Haryana Minister of State for Urban Local Bodies, Subhash Sudha, flagged off the Har Ghar Tiranga Yatra from the Irrigation Department's rest house in Indri, Karnal. During this he also paid tribute to the martyrs. MLA, Sh. Ram Kumar Kashyap also remained present on this occasion. The participants in the yatra, especially the youth, showed great enthusiasm.
The yatra, which began from the rest house, passed through various locations in the city before concluding back at the rest house.On this occasion, Sh. Subhash Sudha said that the Har Ghar Tiranga Yatra inspires every citizen with a sense of patriotism.He said that the yatra is organised to honour the brave sons of ‘Maa Bharti’ who sacrificed their lives for the freedom and protection of the Nation.
He emphasised that India has always been a land of heroes, and whenever the country faced a crisis, the brave sons sacrificed their lives to protect it. The Minister said that through this Tiranga Yatra, the aim is to foster patriotism among people so that the sacrifice of our great martyrs is never forgotten.
हर घर तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्रभक्ति की भावना से करती है प्रेरित : सुभाष सुधा
करनाल
हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा ने आज करनाल के इंद्री के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के प्रांगण से हर घर तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद एवं शहीदों को सम्मान देने के लिए हर वर्ष तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। इसी कड़ी में इंद्री विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाने वाली हर घर तिरंगा यात्रा के संयोजक एवं विधायक रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह से शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले, विशेषकर युवाओं में विशेष उमंग, उत्साह व जोश दिखाई पड़ रहा था। यह शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा सिंचाई विभाग के विश्राम गृह से चलकर शहीदी चौक पर शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होकर फिर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में ही सम्पन्न हुई।इस मौके पर हरियाणा शहरी एवं स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत का और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्रभक्ति की भावना के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों की याद में जिन्होंने भारत माता की आजादी व देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनके सम्मान में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत देश सदा वीरों की भूमि रहा है और जब-जब भी हमारे देश पर कोई संकट आया तो देश के वीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा की है।
उन्होंने कहा कि इस शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों में देश के प्रति देशभक्ति निर्माण करना है ताकि महान शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सके। तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि असंख्य वीर शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं और हम सभी का दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी बनता है कि हमें उन महान वीरों की शहादत को नमन कर उन्हें सम्मान दें।