Monday, 09 September 2024

 

 

LATEST NEWS CEO Pandurang K Pole kick starts plantation drive under Green Election initiative in Jammu Bajaj Housing Finance Ipo Share Price And Shareholder Quota Last Date LPU’s physiotherapy students celebrated World Physiotherapy Day 2024 A Hair-Raising Tale : Doctors Remove Massive Hairball from Child's Stomach, Saving Life Vikas Sethi Passes Away On September 8, 2024 | Know About Vikas Sethi Rama Steel Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, And 2030 Bodybuilding championship at RBU MIT World Peace University Sets Up Ground Station for Satellite Reception and Radio Astronomy Principal Secretary Culture Suresh Kumar Gupta reviews progress of heritage restoration in Anantnag Jammu all set to decide next government for J&K : Devender Singh Rana Mega SVEEP programme held at Liderwan Kupwara, Expenditure Observer, DEO grace the occasion DEO Srinagar Dr Bilal Mohi-Ud-Din Bhat Convenes meeting to review preparedness for Assembly Elections First Randomization of Polling Staff conducted in Samba District SVEEP action plan discussed at Ganderbal Election Observer inspects Critical Polling Stations across border Fence in Poonch General Observer inspects Strong Rooms in AC 52-Doda, AC 53-Doda West Border Marathon organised to spread voter awareness in Samba Observers review election preparations in Reasi NCP, PDP getting nervous in face of impending defeat in coming elections : Tarun Chugh Former Home Minister Anil Vij to file nomination on September 11, will go to SDM office with a large number of supporters from Gandhi Ground in Ambala Cantt Power Minister Harbhajan Singh ETO strictly directs PSPCL to carry out special checking for detecting thefts

 

ALL News From Haryana Dated 11-08-24

ALL News From Haryana Dated 11-08-24
Listen to this article

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

Chandigarh , 11 Aug 2024

Donating for social cause is our culture : Nayab Singh Saini

Chief Minister lays foundation stone for Jat Kalyan Sabha in Gurugram; announces Rs. 31 Lakh from discretionary fund

Gurugram

Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini stated that our society has a long-standing culture of generously donating to social causes, whenever any noble cause is initiated.  The Chief Minister was addressing a gathering organised by the Jat Kalyan Sabha at Alpine Convent School, Sector 10, Gurugram. Before his address, he laid the foundation stone for the Jat Kalyan Sabha building.

The Building is for all communities of the society

Congratulating the Jat Kalyan Sabha, Sh. Nayab Singh Saini said that the building will serve all communities of society.  The Haryana government stands firmly with the people. He expressed his happiness at the opportunity to lay the foundation stone for this building and announced a financial assistance of Rs. 31 lakh from his discretionary fund for the construction of the building. Addressing the demand for parking space, the Chief Minister assured that the Haryana government will fulfil this request as per its policy.

Participate in ‘Har Ghar Tiranga’ campaign actively

Talking about the forthcoming 78th Independence day the Chief Minister urged the citizens to participate in the ‘Har Ghar Tiranga’ Campaign actively initiated by Prime Minister, Sh. Narendra Modi and said that the long struggle of our freedom fighters endured to secure the freedom we enjoy today. It is our collective responsibility to make this campaign a success. We should all actively participate in this campaign to strengthen the idea of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat’, the Chief Minister added.

Plant saplings and nurture them for environmental conservation

Expressing his concern over the decreasing greenery and rising temperatures, Sh. Nayab Singh Saini stated that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has envisioned “Ek Ped Maa Ke Naam” during the monsoon season to combat air pollution. He appealed to the citizens to participate in this campaign and take a pledge to plant and nurture trees at our homes, nearby parks, or along roadsides. The Forest Department will provide saplings for this purpose.

Double-Engine Government has driven development in Mission Mode

The Chief Minister said that under the able leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi, both the central government and the state government, termed as the "double-engine government," have driven rapid development in mission mode over the past 10 years. Today, every district in the state is connected by national highways. In the case of Gurugram, one can reach Mumbai in 14 hours and Katra in 6 to 7 hours. He also mentioned several steps taken by the government for the welfare of farmers.

While addressing the gathering,MP, Sh. Dharambir Singh said that any institution can only sustain itself for a long time if it is driven by good objectives. He urged the sabha members to make efforts to involve more citizens with this so that the children of society receive proper guidance. The MP also announced financial assistance of Rs. 21 lakh for the construction of the building.

Rajya Sabha MP, Sh. Subhash Barala said that the Jat Kalyan Sabha has taken on the responsibility of constructing the largest Jat building in Delhi-NCR. He expressed confidence that once completed, this building would prove beneficial for all communities.

Presiding over the event, former minister and BJP National Secretary, Sh. Om Prakash Dhankar, said that while the building is being constructed by the Jat Kalyan Sabha, it will always be open to people from all communities.With the support of all communities in the construction of this building, it will become an exemplary symbol of social harmony in the future, he added.

OSD to the Chief Minister, Sh. Virendra Badkhalsa, President, Jat Kalyan Sabha, Sh. Pritam Singh and other executive members of the Sabha, officers of the district administration and other dignitaries also remained present during the programme.

सामाजिक कार्यों के लिए बढ़-चढ़ कर दान करना हमारी संस्कृति : नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में जाट कल्याण सभा के भवन का किया शिलान्यास, ऐच्छिक कोष से की 31 लाख रुपए देने की घोषणा

 

गुरुग्राम

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सामाजिक कार्यों को लेकर हमारे समाज की दान देने की संस्कृति रही है, जब भी अच्छे उद्देश्य व सामूहिकता के भाव के साथ कोई कार्य आरंभ किया जाए तो समाज उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेता है। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित एलपाइन कांवेंट स्कूल में जाट कल्याण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जाट कल्याण सभा  के भवन का शिलान्यास भी किया।

समाज के सभी वर्गों को मिलेगा भवन का ला

श्री नायब सिंह सैनी ने जाट कल्याण सभा को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन समाज के सभी वर्गों के काम आएगा। साथ ही न केवल स्थानीय लोगों बल्कि दूर दराज से आने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आप लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। इस भवन की आधारशिला रखने का यह अवसर बड़ी खुशी का दिन है। 

उन्होंने भवन के निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। जाट कल्याण सभा  द्वारा भवन की पार्किंग के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार इस मांग को पूरा करवाने की बात कही।

हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर करें भागीदारी

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए हमारे सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया है ताकि हम खुली हवा में सांस ले सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया है। इस अभियान को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए हम सबको इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाकर उसकी परवरिश करें

श्री नायब सिंह सैनी ने कम होती हरियाली और बढ़ते तापमान पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसी उद्देश्य को लेकर एक पेड़ माँ के नाम की मुहिम आरंभ की है। इस मुहिम के साथ जुड़कर हम सबको यह संकल्प अवश्य लेना चाहिए कि हम अपने घर, साथ लगते पार्क या सड़क  के किनारे पेड़ अवश्य लगाएं और उनकी परवरिश करें। वन विभाग के माध्यम से इस उद्देश्य को लेकर पौधे आपको उपलब्ध करा दिए जाएंगे।  

डबल इंजन की सरकार ने मिशन मोड में किया विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मिशन मोड में अभियान चलाकर तेजी से विकास किया। प्रदेश का हर जिला आज राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ चुका है। गुरुग्राम की बात करें तो 14 घंटे में मुंबई तक, 6 से 7 घंटे में कटरा पहुंचकर माँ वैष्णो देवी के दर्शन किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की भलाई के लिए भी अनेक कदम उठाए हैं।

अच्छे उद्देश्य को लेकर संस्था को आगे बढ़ाए : धर्मबीर सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद श्री धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोई भी संस्थान तभी लंबा चलता है, जब उसको आगे बढ़ाने के लिए उद्देश्य अच्छे हो। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे संस्था के साथ ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़ने का प्रयास करें ताकि समाज के बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले। सांसद ने इस दौरान भवन निर्माण में 21 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा भी की।

दिल्ली-एनसीआर में बड़ा भवन बनेगा : सुभाष बराला

राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने कहा कि जाट कल्याण सभा ने दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ा जाट भवन बनाने की जिम्मेदारी ली है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि निर्माण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह भवन सर्व समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

सामाजिक समरसता का बनेगा अनुपम उदाहरण : ओपी धनखड़

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भवन का निर्माण भले ही जाट कल्याण सभा द्वारा करवाया जा रहा है, लेकिन यह भवन 36 बिरादरी के लोगों के लिए सदैव खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण में सर्वसमाज से मिल रहे सहयोग के चलते यह भवन आने वाले समय में सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बनेगा।

भवन के निर्माण में वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण तथा खेल मंत्री संजय सिंह ने भी 5 लाख रुपए तथा अन्य लोगों ने भी वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री वीरेंद्र बढ़खालसा, जाट कल्याण मंच के प्रधान प्रीतम सिंह व सभा के अन्य कार्यकारिणी सदस्य तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Chief Minister Nayab Singh Saini participates in Rewari Marathon

Rewari Half Marathon dedicated to Martyrs Like Rao Tularam, CM

Rewari

Haryana Chief Minister Sh. Nayab Singh Saini said that marathons and Raahgiri programs are not only inspirational for social harmony but also for health improvement. Under the Haryana Uday Outreach Program run by the state government, such events are continuously being organized.

Today’s half marathon in Rewari, themed ‘A Run For The Nation,’ is dedicated to the glorious and inspiring life of great freedom fighter Rao Tularam and other valiant martyrs.The Chief Minister was addressing the gathering while flagging off the Rewari Half Marathon from Rao Tularam Stadium in Rewari today.

He also ran with the thousands of runners present at the half marathon. Besides this, the Chief Minister also paid floral tributes at the statues of brave sons installed at prominent Chowks of the city.Public Works and Public Health Engineering Minister, Dr. Banwari Lal, MLA, Sh. Laxman Singh Yadav, and other dignitaries also participated in the half marathon.

The Chief Minister reached Rao Tularam Stadium in the city and offered floral tributes at the portrait of the martyr Rao Tularam and announced the installation of a statue of the brave son Rao Tularam at the stadium. He also said that steps are being taken at the administrative level to simplify the process of constructing a synthetic track in the stadium so that players at the district headquarters can have a better sports environment.

Agniveers to get priority in employment

The Chief Minister said that Rewari district is the land of heroes, and our brave soldiers are standing bravely on the borders of the country. He assured that the government will provide employment opportunities to Agniveers on a priority basis after their service. Saluting this land of heroes, he said that today’s half marathon is proving effective in delivering a positive message to our youth.

Message of Patriotism given Under ‘Har Ghar Tiranga’ Campaign

During the half marathon, the Chief Minister proudly held the national flag in his hand as part of the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign, inspiring the youth to move forward with new enthusiasm and energy.He shared that until August 15, Tiranga Yatras are being organized across Haryana under this campaign, instilling a sense of patriotism in the people and taking a pledge to maintain national unity and integrity.

The Chief Minister himself led the Tiranga Yatra from Rao Tularam Stadium to Abhay Singh Chowk, Pt. Bhagwat Dayal Sharma Chowk, and Colonel Ram Singh Chowk, before returning to Rao Tularam Stadium.

Merit-Based Recruitments in Haryana

The Chief Minister said that unlike the old Parchi Karchi tradition, merit-based recruitments are being done in Haryana. He emphasized that the Haryana government will continue to recruit for government jobs transparently based on merit, and urged the youth to focus only on their hard work, dedication, and preparation.

The Chief Minister further said that due to transparent policies of the Haryana government, the benefits are reaching the last person in society. The Haryana government is playing an active role in providing an empowering path to the youth and is contributing to the construction of a strong Haryana by providing a better educational environment, he said.

The Chief Minister said that due to Haryana’s sports policy, the athletes from Haryana have made the nation and the state proud at the Paris Olympics. Under Prime Minister, Sh. Narendra Modi’s Fit India campaign, Haryana is guiding the youth towards positive energy, raising the nation’s prestige on the world stage. 

Under the Fit India Movement, the youth are staying away from drugs and focusing on health. He said that along with good health, Haryana will continue to progress towards development.On this occasion, Tourism Corporation Chairman Dr. Arvind Yadav, Special Officer, Community Policing and Outreach, Sh. Pankaj Nain, and other dignitaries were present.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी मैराथन में लिया हिस्सा

रेवाड़ी की हाफ मैराथन राव तुलाराम जैसे वीर शहीदों को समर्पित : मुख्यमंत्री

रेवाड़ी

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैराथन व राहगिरी कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव के साथ ही स्वास्थ्य सुधार में प्रेरणादायक होते हैं। राज्य सरकार की ओर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत इस प्रकार के आयोजन निरंतर किए जा रहे हैं। आज एक दौड़-देश के नाम थीम के साथ रेवाड़ी में आयोजित हाफ मैराथन महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम जैसे वीर शहीदों के गौरवशाली व्यक्तित्व को समर्पित है।

मुख्यमंत्री आज रेवाड़ी में राव तुलाराम स्टेडियम से रेवाड़ी हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हॉफ मैराथन में हजारों की संख्या में मौजूद धावकों के साथ दौड़ भी लगाई। साथ ही मुख्यमंत्री ने शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित वीर सपूतों की प्रतिमाओं के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी हाफ मैराथन में भागीदारी की।

मुख्यमंत्री ने शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में पहुंचकर अमर शहीद राव तुलाराम के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और स्टेडियम में वीर सपूत राव तुलाराम की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की। साथ ही स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को प्रशासनिक स्तर पर सरलता से पूरा करवाने की बात कही ताकि जिला मुख्यालय के स्टेडियम में खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण मिल सके।

अग्निवीरों को सरकार देगी रोजगार में प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जिला वीरों की भूमि है और देश की सीमाओं पर सजग प्रहरी के रूप में हमारे रणबांकुरे सीना तान खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वीरों की इस भूमि पर आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अग्निवीरों को सेवा उपरांत वापिस आने पर प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी। वीरों की इस भूमि को उन्होंने सलाम करते हुए कहा कि आज की यह हाफ मैराथन हमारे युवाओं को सकारात्मक संदेश देने में कारगर साबित हो रही है।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिया राष्ट्र प्रेम का सार्थक संदेश

मुख्यमंत्री ने हाफ मैराथन के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर युवा शक्ति को नई उमंग व ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक हरियाणा प्रदेश में इस अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं और लोगों में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री स्वयं हाथ में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा मुहिम के तहत तिरंगा यात्रा के रूप में राव तुलाराम स्टेडियम से अभय सिंह चौक, पं.भगवत दयाल शर्मा चौक, पोसवाल चौक व कर्नल राम सिंह चौक होते हुए वापिस राव तुलाराम स्टेडियम पहुंचे।

हरियाणा में ‘बिना पर्ची-बिना खर्ची’ के नॉन स्टॉप हो रही भर्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में ‘बिना पर्ची-बिना खर्ची’ के नॉन स्टॉप भर्तियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पारदर्शिता के साथ मेरिट पर सरकारी नौकरियों में भर्ती यूं ही करती रहेगी, युवा सिर्फ अपनी मेहनत, लगन और तैयारी पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की इस प्रकार की नीतियों की वजह से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को सशक्त मार्ग प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है और बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करते हुए सशक्त हरियाणा के निर्माण में अपना योगदान दे रही है।उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति के चलते हरियाणा के खिलाड़ियों ने इस बार पेरिस ओलंपिक में भी देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूमेंट के तहत हरियाणा प्रदेश युवा शक्ति को सकारात्मक ऊर्जा की ओर ले जाते हुए विश्व स्तर पर देश का मान बढ़ा रहा है।

फिट इंडिया मूमेंट के तहत युवा वर्ग नशीले पदार्थों से दूरी बनाते हुए स्वास्थ्य पर फोकस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुखद स्वास्थ्य के साथ ही हरियाणा प्रदेश विकास की ओर निरंतर अग्रसर रहेगा। इस मौके पर पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव, विशेष अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच, श्री पंकज नैन सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Government opens colleges every 20 Kilometres for girls' education - Nayab Singh Saini

Chief Minister lays foundation stone for Maharani Padmavati Girls College in Palwal

Palwal

Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, stated that new initiatives are being implemented to provide quality education in the state. Now, a college is established within every 20 kilometres, providing relief to the state's girls who no longer need to travel long distances for higher education.

The Chief Minister was addressing a public gathering after laying the foundation stone for Maharani Padmavati Girls College, which is being constructed by the Sri Sitaram Ji Seva Samiti in Palwal. Besides this, the Chief Minister also inaugurated an indoor stadium at Netaji Subhash Chandra Bose Stadium in Palwal, built at a cost of approximately Rs. 14 crores.

He praised the glorious history of Maharani Padmavati and expressed hope that the students of this college would also imbibe good values. He also announced a grant of Rs. 31 lakhs for the college's construction from his discretionary fund. He assured that the state government would continue to support the project to ensure its swift completion.

During the event, the Chief Minister urged the residents of Palwal to participate in Prime Minister, Sh. Narendra Modi's “Ek Ped Maa Ke Naam” campaign, encouraging everyone to plant at least one sapling in their surroundings, fields, or vacant areas and to take care of it. The trees planted today will provide new life to future generations, the Chief Minister added.

Union Minister of State for Cooperation, Sh. Krishan Pal said that under the able leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi and Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, the Country and State are witnessing holistic development. He highlighted the significant work being done in the "Beti Bachao-Beti Padhao" campaign initiated by the Prime Minister. 

Over the past 10 years, 31 new colleges have been opened in the state, with four of them being established in Palwal district only, he added. He also announced a contribution of Rs.21 lakhs from his fund for the college's construction.Minister of State for Sports, Environment, Forest and Wildlife, Sh. Sanjay Singh, stated that the new college would greatly assist the girls of this region in advancing their education. 

He further added that the state government is not only increasing the number of colleges to promote education and encourage girls in the field of education but also introducing new courses and increasing the number of seats as well. He announced a grant of Rs. 31 lakhs from his fund to support the college's construction.

Minister in the Uttar Pradesh Government, Sh. Dinesh Pratap Singh, MLA, Sh. Deepak Mangla, Sh. Jagdish Nayar, Sh. Parveen Dagar, Deputy Commissioner, Dr. Harish Vashisht, President of Sri Sitaram Seva Trust, Dr. Harendra Pal Rana and other dignitaries also remained present.

बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार ने खोले हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज : नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल में पद्मावती कन्या महाविद्यालय का किया शिलान्यास

पलवल

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के विस्तार के लिए नई-नई कार्य योजनाएं तैयार की जा रही हैं। आज 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोला गया है, जिससे प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज के क्षेत्र में जाने से राहत मिली है। मुख्यमंत्री रविवार को पलवल में मंदिर श्री सीताराम जी सेवा समिति द्वारा बनाए जा रहे महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पलवल के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि पलवल में महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय के बनने से इस क्षेत्र की बेटियों को पढ़ने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेशभर में 20 किलोमीटर की दूरी पर एक महाविद्यालय की स्थापना करवाई गई है। 

अब प्रदेश में बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता। इससे अभिभावक भी अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाकर उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि महारानी पदमावती का बहुत ही गौरवमयी इतिहास रहा है। इस नाम से बनने वाले कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में भी अच्छे संस्कार आएंगे। बेटियों के लिए कॉलेज का निर्माण एक पुण्य का कार्य है। इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कॉलेज के निर्माण के लिए ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सराहना की। 

इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के निर्माण के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस कॉलेज के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा और उनका प्रयास रहेगा कि महाविद्यालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो सके।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पलवलवासियों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम मुहिम में भागीदार बनने का आह्वान किया और कहा कि सभी व्यक्ति अपने आसपास, खेत-खलिहान व खाली मैदानों में कम से कम एक पेड़ लगाएं और उसका पालन-पोषण भी करें। 

आज लगाए गए पेड़ भविष्य की पीढिय़ों को नया जीवन प्रदान करेंगे।केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में चहुंमुखी हो रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। पिछले 10 सालों में प्रदेश में 31 नए कॉलेज खोले गए, जिसमें से चार कॉलेजों की सौगात जिला पलवल को भी मिली। उन्होंने कॉलेज के निर्माण के लिए अपने कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। 

पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव और खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने कहा कि इस कॉलेज से इस क्षेत्र की बेटियों को आगे बढऩे में बहुत मदद मिलेगी। समिति व समाज के लोगों का कालेज के निर्माण का फैसला सराहनीय कदम है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे लाने के लिए जहाँ कालेजों की संख्या  बढ़ा रही है, वहीं नए-नए कोर्स व सीटों में भी बढ़ोतरी हो रही है। 

उन्होंने अपने कोष से कॉलेज के निर्माण में सहयोग हेतु 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक श्री दीपक मंगला, श्री जगदीश नायर, श्री प्रवीन डागर, उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ, श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र पाल राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

Chief Minister Nayab Singh Saini participates in program organised by Nirankari Seva Mission in Atta Village, Panipat

Nirankari Seva Mission doing unique work in serving both society and nature - Chief Minister

Panipat

Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, on Sunday, attended a programme organised by the ‘Sant Nirankari Seva Mission’ in Atta village, Panipat. Speaking as the chief guest, he commended the Mission for its unique work in serving both humanity and nature, which he described as exemplary for everyone. He said that this Mission is a living example of selfless service across the country, and he feels fortunate that he got a chance to join this mission.

The Chief Minister said that the Mission operates on the foundation of service, providing health services, blood donation, eye donation, and medical camps. He emphasised on the importance of tree plantation to restore the environment, which has been severely impacted by deforestation. Besides this, the Chief Minister also participated in the planting of 21,000 saplings.

The Chief Minister stated that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has initiated the 'Ek Ped Maa Ke Naam' campaign with great foresight, and by planting more trees, we can secure our environment for the future.Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini emphasised the importance of preserving our culture and values.

He stated that, along with protecting trees, we must also care for the elderly in our homes. The state has decided to plant one crore 60 lakh saplings, and during the recent ‘Van Mahotsav’ in Karnal, 20,000 saplings were planted in a day. So far, nearly one crore  saplings have been planted under this campaign, and the process continues.

The Chief Minister also assured that his doors are open 24 hours a day for the public, and anyone can approach him with their issues. He highlighted that children from poor families are now entering administrative services, and under the ‘Haryana Kaushal Rozgar Nigam’ scheme, 1,20,000 youths have secured jobs, which is a testament to the state government's vision.

He called upon the people to take the initiative in preserving nature by planting more trees to create a pollution-free environment. Panipat, MLA, Sh. Pramod Vij, Deputy Commissioner, Dr. Virender Kumar Dahiya, Superintendent of Police, Sh. Ajit Singh Shekhawat, SDM, Samalkha, Sh. Amit Kumar and various administrative and forest department officers were also remained present.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निरंकारी सेवा मिशन द्वारा पानीपत के गांव आटा में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग

समाज सेवा के साथ-साथ प्रकृति की सेवा के लिए निरंकारी सेवा मिशन कर रहा है अनूठा कार्य - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पानीपत

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पानीपत के गांव आटा में संत निरंकारी सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मिशन मानव सेवा के साथ-साथ प्रकृति की सेवा का भी अनूठा कार्य कर रहा है जो हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि यह मिशन पूरे देश में निस्वार्थ सेवा का जीता जागता उदाहरण है और यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस मिशन से जुड़ने का मौका मिला। 

उन्होंने कहा कि यह मिशन सेवा को आधार स्तंभ मानते हुए काम कर रहा है जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं, रक्तदान और नेत्रदान मेडिकल कैंप इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मिशन अंदर के प्रदूषण के साथ-साथ बाहर के प्रदूषण से भी बचाने का काम कर रहा है क्योंकि अंदर और बाहर का प्रदूषण हम सबके लिए हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि लगातार वृक्षों की कटाई के कारण वातावरण की जो दुर्दशा हुई है उसको हम ने ठीक करना है और यह काम पेड़ लगाने से ही होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पौधा रोपण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आह्वाहन किया है और आने वाले समय में हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर इस वातावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दोनों प्रदेश में भी तापमान 50 डिग्री को पार कर गया जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानी हुई। हमें इसके बारे में सोचना होगा और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और संस्कार संभालने होंगे। पेड़ की रक्षा के साथ-साथ अपने घर के बुजुर्गों की देखभाल भी करनी चाहिए। प्रदेश में एक करोड़ 60 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों करनाल में आयोजित वन महोत्सव में एक ही दिन मे 20 हजार पौधे लगाए गए थे और वर्तमान में एक करोड़ के करीब पौधे इस अभियान के तहत लगाए जा चुके हैं। यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आमजन के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके समक्ष आ सकता है। आज गरीब परिवार के बच्चे प्रशासनिक सेवा में आ रहे हैं। यही नहीं हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना के तहत 1 लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी को सुरक्षित किया गया है और यह केवल प्रदेश सरकार की सोच का ही परिणाम है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रकृति को संरक्षित करने की पहल करें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं ताकि वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सके।इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक श्री प्रमोद विज, उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत, एडीसी डॉक्टर पंकज यादव, एसडीएम समालखा श्री अमित कुमार, डीएसपी श्री नरेंद्र सिंह के अलावा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Har Ghar Tiranga" Campaign Celebrates India's Glorious History and Unity : Subhash Sudha 

The tricolour also symbolises our commitment to nation-building

Sonipat

Haryana Minister of State for Urban Local Bodies, Sh. Subhash Sudha speaking at a Tiranga campaign event in Sonipat, stated that the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign is an initiative by the Government of India to remember and celebrate the glorious history, culture, and achievements of the nation during the struggle for independence.

The Urban Local Bodies Minister said that ‘Har Ghar Tiranga’ is a campaign under the ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’, aiming to encourage people to bring the tricolour home and hoist it in celebration of the 75th year of India's independence. The idea behind this initiative is to inspire a sense of patriotism in people's hearts and to raise awareness about the Indian national flag.

He further said that the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign has become a mass movement, with everyone coming together to hoist the national flag. From villages to cities, people across the country are hoisting the tricolour and expressing their gratitude towards the freedom fighters who bravely fought for our nation. 

This campaign has especially resonated with the youth and children, encouraging them to cherish the memories of India's freedom struggle. Through this campaign, the spirit of unity in diversity in India has been strengthened.

हर घर तिरंगा" अभियान भारत के गौरवशाली इतिहास और एकता का उत्सव : सुभाष सुधा

तिरंगा राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक

चंडीगढ़

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री सुभाष सुधा ने सोनीपत में आयोजित तिरंगा अभियान में कहा कि आजादी की जंग में देश के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में एक अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि झंडे के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत से ज्यादा औपचारिक और संस्थागत रहा है। 

इस तरह आजादी के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से झंडे को घर लाना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक है बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान एक जन आंदोलन बन गया है, जिसमें हर कोई एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है। गांवों से लेकर शहरों तक, पूरे देश में लोग तिरंगा फहरा रहे हैं और हमारे देश के लिए बहादुरी से लडने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं। इस अभियान ने युवाओं और बच्चों को विशेष रूप से प्रभावित किया है और उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम की यादों को संजोने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस अभियान के माध्यम से भारत की विविधता में एकता की भावना को बढ़ाया है।

Har Ghar Tiranga Yatra is pivotal in fostering patriotism and honoring martyrs

The campaign aims to celebrate the Tiranga (Tricolor) as a symbol of national pride and honor, says Dr. Banwari Lal

Jhajjar

Haryana Public Health Engineering, and Public Works Minister, Dr. Banwari Lal said that under the leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi and Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, both the central and state governments are fully committed to honouring martyrs. The idea of the Tiranga Yatra is to infuse a new spirit of patriotism and enthusiasm among the citizens.

The Cabinet Minister was addressing the public after flagging off the Har Ghar Tiranga Yatra in the village Dubaldhan in Jhajjar on Sunday. He said that the main objective of the Har Ghar Tiranga campaign is to promote the spirit of patriotism. The Tiranga (Tricolor) is a symbol of our pride and honor. 

To maintain this honor, countless brave soldiers have risked their lives to uphold the dignity of the flag, said Dr. Banwari Lal.He further said that thousands of young men from Jhajjar and Rewari, along with the entire southern Haryana region join the army. The people here are deeply imbued with the spirit of national service.

झज्जर, रेवाड़ी इलाका सैनिकों की खान -डॉ बनवारी लाल

हरियाणा के युवाओं का सेना में जाने का बड़ा चाव

झज्जर

हरियाणा के जनस्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार शहीदों को पूरा मान सम्मान देने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। तिरंगा यात्रा का विचार पीएम मोदी का देशवासियों में देशभक्ति को लेकर नए उत्साह व ऊर्जा का संचार करने वाला है। 

कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल रविवार को झज्जर के गांव दूबलधन में हर घर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।   उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। इसी शान को बनाए रखने के लिए हमारे असंख्य वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए झंडे की शान बनाए रखने का काम किया है।

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि झज्जर, रेवाड़ी के साथ ही समस्त दक्षिण हरियाणा सैनिकों की खान है। इस इलाके के हजारों जवान सेना में भर्ती होकर देश की सरहदों पर भारत माँ की रक्षा कर रहे हैं। यहां के लोगों में देश सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। यही कारण है कि सेना में जाने का काम यहां के युवा बड़े चाव से करते है। 

This Tiranga Yatra Will Break All Previous Records: Every Citizen to Hoist the Tricolor at Home :  Mahipal Dhanda

Panipat

Under the leadership of Minister of State for Development & Panchayats, Sh. Mahipal Dhanda, youth in large number took out a ‘Tiranga Bike Yatra’ in the historic city of Panipat on Sunday. The Yatra received a warm welcome at various points. The youth participating in the Tiranga Yatra showed exceptional enthusiasm, excitement, and zeal.

Development and Panchayats Minister, Sh. Mahipal Dhanda stated the Tiranga is a symbol of the nation's unity. He emphasized that they are ready to make every sacrifice for the honor and respect of the Tiranga. The Tiranga Yatra will inspire every citizen with a sense of patriotism.

The Development and Panchayats Minister further added that this Tiranga Yatra is being held not only across the country but also in every corner of the world. People of Indian origin living abroad are celebrating this yatra as a festival. This time, the yatra will break all previous records, and every citizen will hoist the Tricolor at their home. He emphasized that the freedom we enjoy today is the outcome of the sacrifices of millions of brave martyrs, and it is our duty to preserve it.

The Minister also mentioned that the soldiers of the nation shed every drop of their blood for the honor of the Tricolor. The enthusiasm and passion showcased by the participants of the Tiranga Yatra is inspiring every soldier. He remarked that countless brave soldiers have sacrificed their lives for the freedom of the country, and every citizen will always remember their martyrdom and draw inspiration from their sacrifices.

तिरंगे के मान सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार- महीपाल ढांडा

तिरंगा यात्रा में दिखाई दिया शहर के नागरिकों का जोश

पानीपत

हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा के नेतृत्व में रविवार को हजारों की संख्या में युवाओं ने ऐतिहासिक नगरी पानीपत में गर्म जोशी के साथ तिरंगा बाईक यात्रा निकाली। यात्रा का जगह -जगह नागरिकों ने फूलों की मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। मंत्री महीपाल ढांडा स्वयं खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिनन्दन कर रहे थे। 

तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले युवाओं में विशेष उमंग,उत्साह व जोश दिखाई पड़ रहा था।  विकास एवं पंचायत मंत्री  महीपाल ढांडा ने कहा है कि तिरंगे के बिना देश का अस्तित्व नहीं है। तिरंगा देश की एकता का प्रतीक है। तिरंगे के मान सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत करेगी।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया के हर कोने में यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग भी इस तिरंगा यात्रा को उत्सव की तरह मना रहे हैं। इस बार यह यात्रा पिछले सभी रिकार्ड को तौड़ेगी व हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरायेगा। हर घर तिरंगा अभियान देश में इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी लाखों करोड़ों वीरों की शहादत के बाद मिली है। इसको बरकरार रखना हम सब का कर्तव्य है।  

सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश का जवान तिरंगे की आन के लिए अपने खून का कतरा-कतरा बहा देता है। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का जोश व जुनून हर जवान को उत्साहित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी  के लिए असंख्य वीर जवानों ने शहादत दी है। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक हमेशा याद रखेगा व उनके बलिदान से प्रेरणा लेगा।  

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 15 अगस्त को होगा। यह यात्रा देश के हर नागरिक में देश भक्ति की भावना का संचार करने का कार्य करेगी व अखंडता में एकता का संदेश देगी। हमें तिरंगे की आन, बान व शान को कायम रखना है। यह तिरंगा हजारों शहीदों की शहादत के बाद बना है जो हमें देश भक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है और हमारे देश की पहचान है।

Instil patriotism in children from the start: Seema Trikha

Tiranga yatra organised in Firozpur Jhirka under the leadership of the Education Minister

Firozpur Jhirka (Nuh)

Haryana Minister of State for School Education, Smt. Seema Trikha  led a Tiranga Yatra under the "Har Ghar Tiranga" campaign in Firozpur Jhirka, Nuh, from the BDPO office to Lal Kuan Chowk. People from various communities and religious institutions participated in the yatra. After this, the Education Minister paid floral tributes to martyrs at the Shaheed Smarak.

During her address at the Tiranga Yatra, the Education Minister stated that for the past 10 years, Prime Minister, Sh. Narendra Modi has celebrated festivals like Holi and Diwali with our soldiers on the borders, reflecting his deep respect for them. She said that it is our moral responsibility to instil a patriotic feeling in our children.   

She further said that the "Har Ghar Tiranga" Yatra is a campaign aimed at ensuring that the national flag is hoisted in every home across the country on Independence Day. This initiative by the Government of India seeks to foster a sense of patriotism and national pride among citizens. 

The campaign is designed to remind citizens of the sacrifices made by our freedom fighters and to encourage them to honour these sacrifices by hoisting the national flag and participating in events on this significant day.She urged people to hoist the Tricolor from August 11 to 15 and remember the sacrifices of the freedom fighters. 

She also encouraged participants in the campaign to share their photos with the Tricolor on social media using hashtags to inspire others to join. On the initiative of the district administration, social organisations of the district have also started contributing, she added.  

She said that under the ‘Tiranga Yatra’ campaign, the district administration is making every effort to achieve the 100 percent target of hoisting the national flag on all government, private, industrial, and educational buildings in the district, and to ensure maximum participation from the district in this national campaign. SDM, Firozpur Jhirka, Dr. Chinar Chahal and other officers and dignitaries remained present.

बच्चों में शुरू से ही डालें देशभक्ति की भावना के संस्कार : सीमा त्रिखा

शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में फिरोजपुर झिरका में निकाली गई तिरंगा यात्रा

फिरोजपुर झिरका (नूंह)

प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नूंह के फिरोजपुर झिरका में बीडीपीओ ऑफिस से लेकर लाल कुआं चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में विभिन्न समुदायों व धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

तिरंगा यात्रा के दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 सालों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर साल हमारे फौजी भाइयों के साथ सरहद पर जाकर होली व दिवाली मनाते हैं, जिससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री हमारे फौजी भाइयों का कितना सम्मान करते हैं। आज हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब शुरू से ही अपने बच्चों में यह संस्कार डालें की वे सभी जय हिंद का महत्व समझ सके। बच्चों को शुरू से ही हमारे शहीदों के बारे में बताने से उनके मन में हमारे शहीदों और फौजी भाइयों के प्रति आदर सत्कार का भाव उत्पन्न होगा और आगे चलकर यही बच्चे युवा बनकर देश का गौरव बनेंगे। बच्चों के मन में जब राष्ट्र प्रेम की भावना भरी जाती है तो हमारा देश और भी समृद्ध होता है।

उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा एक अभियान है जिसका उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के हर घर में तिरंगा झंडा फहराना है। यह अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है और इसका उद्देश्य देश के नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है। हर घर तिरंगा यात्रा के दौरान, लोग अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराते हैं और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। यह अभियान देश के नागरिकों को अपनी स्वतंत्रता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद दिलाने के लिए शुरू किया गया है। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करें और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करें। अपने घर में तिरंगा झंडा फहराएं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लें।

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराकर भारत माता के वीर सपूतों के बलिदानों को याद करें। इन्ही शूरवीरों के बलिदानों के कारण ही हम आजादी का जश्न मना रहे है। उन्होंने कहा कि अभियान में शामिल होने वाले जिलावासी तिरंगे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते समय हैश टैग का प्रयोग करें ताकि इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा सके। जिला प्रशासन की पहल पर जिला के सामाजिक संगठनों ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया हैं।

 उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा अभियान के तहत जिला  हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों पर तिरंगा फहराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने सहित भारत सरकार के इस अभियान में जिला से सर्वाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डॉक्टर चिनार चहल और  सीईओ जिला परिषद अमित गुलिया अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Government has no shortage of funds for development works : Bishamber Singh

Bhiwani

Haryana Minister of State for Social Justice, Empowerment, SCs & BCs Welfare and Antyodaya, Sh. Bishamber Singh, stated that the government has no shortage of funds for development works.The Social Justice and Empowerment Minister inaugurated a newly constructed lane and Valmiki Dharamshala in the village of Gujarani, Bhiwani, and announced a grant of Rs. 1 crore for development works in the village.

While addressing the villagers, Minister mentioned that the government is ensuring equal development across the state and is providing jobs without any favoritism or recommendations just on the basis of merits. This has instilled new confidence among hardworking youth, and children from poor background are now occupying high positions in the government jobs.

Minister further said that under the leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi and Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, the country and the state have found a new direction. India has gained a distinct identity on the global stage. He emphasized that the BJP government at both the central and state levels has formulated policies and schemes in the interest of every section of society, resulting in the holistic development.

विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं -बिशम्बर वाल्मीकि

भिवानी 

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है और विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भिवानी के गांव गुजरानी में नव निर्मित गली और वाल्मीकि धर्मशाला का उद्घाटन किया और गांव में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। 

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री वाल्मीकि ने कहा कि सरकार प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है और बिना खर्ची व पर्ची के नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। इससे मेहनत करने वाले युवाओं में नया विश्वास पैदा हुआ है और गरीब घरों के बच्चे बड़े-बड़े पदों पर आसीन हो रहे है। 

मंत्री श्री वाल्मीकि ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश को नई दिशा मिली है। विश्व पटल पर भारत की अलग पहचान हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के हित में नीतियाँ व योजनाएं बनाई हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज देश व समाज का हर वर्ग उन्नति कर रहा है।

HSSC issue PST schedule for Haryana Police Male constables- Himmat Singh

Chandigarh

The Haryana Staff Selection Commission Chairman, Sh. Himmat Singh said that after the Physical Measurement Test (PMT) conducted for 5,000 male constable (general duty) posts in the Haryana Police, the Physical Screening Test (PST) program has now been scheduled.He said that the Registration Numbers of candidates who have passed the PMT are available on the official website of the Commission i.e. www.hssc.gov.in. 

He also appealed to candidates to regularly check their schedule and program.Sh. Himmat Singh further said that after the PST for male constables, the PST schedule for 1,000 female constables will be issued. He said that the recruitment process is underway for a total of 6,000 constable posts (both male and female) in the Haryana Police. The final results will be declared after completing the PST and other procedures.

हरियाणा पुलिस में सिपाहियों के लिए पीएमटी के बाद पीएसटी का कार्यक्रम तय-हिम्मत सिंह

चंडीगढ़

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के 5000 पदों के लिए आयोजित की गई शारीरिक मापदंड परीक्षा (पीएमटी) के बाद अब शारीरिक स्क्रिनिंग परीक्षा (पीएसटी) कार्यक्रम तय कर दिया है।उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उनका पंजीकरण नंबर आयोग के वेबसाइट WW.hssc.gov.in उपलब्ध है। 

उन्होंने उम्मीदवारों से भी अपील की है कि वे अपने कार्यक्रम व शेडयूल का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि पुरुष सिपाहियों की पीएसटी के बाद 1000 महिला सिपाहियों की पीएसटी का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला सिपाहियों के कुल 6000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। पीएसटी व अन्य प्रक्रिया पूरी करने उपरांत अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

हरियाणा देश का पहला राज्य जहां पर सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद- जेपी दलाल

रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए स्थापित की जाएंगी औद्योगिक ईकाइयां

भिवानी

हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। किसानों को मंडियों में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं तथा फसल का पैसा सीधा किसानों के खातों में आ रहा है। 

श्री जेपी दलाल रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी के गांवों में उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोहारू क्षेत्र में 13 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया जिनमें फिरनी, सम्पर्क मार्ग, कम्युनिटी सेंटर आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं, गरीबों, किसानों और वर्षों से पिछड़े लोगों के जीवन उत्थान के लिए नीतियां लागू की हैं और पात्र एवं बेसहारा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है। रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जा रही है। विदेशों से लोग यहां पर खेती की नई-नई तकनीक देखने के लिए आएं, इसके बेहतर प्रयास किए गए हैं। लोहारू की तरह सिवानी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का सेक्टर बनवाया जाएगा।

वित मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 2000 रुपए बोनस देने का एतिहासिक निर्णय लिया है। प्रदेश में 86 लाख परिवारों के हैप्पी कार्ड बनाए हैं, जिससे वे साल में एक हजार कि.मी.की यात्रा फ्री करेंगे। इसी प्रकार   चिरायु कार्ड बनाए हैं, जिससे पांच लाख रुपए का ईलाज करवा सकते हैं। प्रदेश में 48 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा।

 

Tags: ALL News From Haryana Dated 11-08-24

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD