Pataudi Assembly Constituency get development bonanza
CM inaugurates and lays the foundation stone for 87 Projects worth Rs. 184 crores
Pataudi
In a major development boost for the Pataudi Assembly constituency in the Gurugram district, Haryana Chief Minister Sh. Nayab Singh Saini today inaugurated and laid the foundation for 87 projects worth approximately Rs. 184 crores. This extensive range of projects is set to improve local infrastructure, public services, and community facilities, marking a significant leap forward in regional development.
During a public meeting held in Pataudi, the Chief Minister further demonstrated his government’s commitment to the constituency by announcing an additional Rs. 10 crores for various development works. These initiatives reflect the government's dedication to enhancing the quality of life for residents and driving the overall growth of the region.
He also announced the opening of a Veterinary Polyclinic and Animal Trauma Center in the village of Tajpur Nagar, Gurugram, subject to land availability, with an estimated cost of Rs. 1 crore. Furthermore, he announced the establishment of a Polytechnic College in the village of Majri at a cost of Rs. 3.50 crores, declaring the Pataudi-Farukhnagar zone from a low potential zone to a medium potential zone, and an allocation of Rs. 2.5 crores for improving Public Works Department roads.
The Chief Minister also addressed the issue of electricity in the region by announcing the construction of 33-33 KV power houses in the villages of Siwari, Jasat, and Daulatabad at a cost of Rs. 20.50 crores. Additionally, he announced the construction of a new Municipal Corporation building in Manesar, with an estimated cost of Rs. 76 crores.
Discussions will be held with NHI, Government of India, to elevate the Hodal-Nuh, Pataudi-Patauda Road to National Highway status. Furthermore, he announced that all demands included in the memorandum submitted by the MLA, Sh. Satya Prakash Jrawta will be fulfilled after checking their feasibility.
Addressing the gathering at the public meeting, Sh. Nayab Singh Saini said, our government is working diligently to resolve people's problems. Our government is making new decisions to simplify their lives. In the past 10 years, our double-engine government has not only transformed India but also worked on transforming Haryana, said Sh. Nayab Singh Saini.
During the Congress era, politics was driven by casteism, regionalism, and nepotism
Sh. Nayab Singh Saini while criticizing the opposition said that those who are now demanding the account of works done by our government, should note that their government worked on a commission mode, while our double-engine government operates in mission mode.
He said that during the Congress era, politics was characterized by casteism, regionalism, and nepotism. Jobs were obtained through parchi-kharchi. Corruption was prevalent in transfers during their time, whereas now transfers are done online, said Sh. Nayab Singh Saini.The Chief Minister sarcastically remarked that those demanding an account from us were the ones who had discarded the Swaminathan Report.
He urged the opposition to account for their work over the past 10 years. He stated that Jinke Khud Ke Khate Kharab Hain, who crossed all limits of corruption, and whose time saw people wandering from pillar to post with their problems, are now demanding an account from us. These are the same people who sold farmers’ lands to builders at throwaway prices during their tenure, said Sh. Nayab Singh Saini .
He said that the success of the present state government’s tenure is evident from the experiences of various beneficiaries including youth, who have secured government jobs without ‘Parchi Kharchi’, the poor who now receive free medical treatment, farmers who benefit from direct crop insurance and compensation payments, and the elderly who no longer have to endure lengthy processes to receive their pensions.
Sh. Nayab Singh Saini stated that during the Congress government, there were 6 medical colleges, which have now increased to 15. Similarly, MBBS seats have increased from 700 to 2185. The number of colleges has decreased from 105 to 182, while the number of girls' colleges has increased from 31 to 63.
In the Pataudi assembly constituency over the past 10 years, the state government has invested significantly in development works
The Chief Minister while providing information on the development works carried out by the present state government in the Pataudi Assembly constituency over the past 10 years, said that the government has spent Rs. 121 crore on the construction of roads, bridges, ROBs (Railway Over Bridges), RUBs (Railway Under Bridges), and the development of markets.
Additionally, Rs. 14.36 crore have been spent on the improvement of roads in IMT Manesar Sector-8. For potable water in both urban and rural areas of the Pataudi Assembly constituency, 112 tubewells, 13 boosting stations, and 3 sewage treatment plants have been established. Rs. 205 crore have been spent on canal-based water supply in Farrukhnagar, Pataudi, and Helimandi.
Over the last 10 years, the state government has consistently carried out development works.The Chief Minister said that the present state government is continuously working non-stop to provide facilities to the people of Haryana. Families with an annual income of less than Rs. 1 lakh have been provided with Happy Cards, allowing 23 lakh families and 84 lakh members to free travel upto 1000 kilometres annually on Haryana Roadways buses.
He also mentioned that through the Ayushman-Chirayu scheme, families have been provided with treatment facilities up to Rs. 5 lakh. Under this scheme, 1.19 crore Ayushman and Chirayu cards have been issued, benefiting the people. Under this, Rs. 2173 crore have been spent by the government for the treatment of 54,000 people. He added that the Dayalu scheme is helping families, with Rs. 423 crore provided under this scheme.
BPL families in Haryana will now get gas cylinder @ Rs. 500
The Chief Minister stated that the government has worked to free women from smoke by providing gas connections and cylinders. Now, our government has decided that 12 gas cylinders will be provided per year at Rs. 500 each. This scheme has been in effect since August 1.
It will benefit approximately 49 lakh families. Additionally, due to the lower rainfall this year, the Cabinet has decided to provide farmers with a bonus of Rs. 2,000 per acre to reduce the extra burden on them. He said that our double-engine government is continuously working for the benefit of farmers, and Haryana has now become the first state in the country where all crops of farmers will be purchased at MSP (Minimum Support Price).
He said that the state government has provided Rs. 370 crore to 71,196 beneficiaries under Dr. B.R. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana. Besides this, under the PM Kisan Samman Nidhi Scheme, 20 lakh farmers in the state have received benefits amounting to Rs. 5,694 crore. The Chief Minister accepted the memorandum presented by MLA, Sh. Satya Prakash Jrawta and announced that the work will be completed after verifying its feasibility.
The Government is leaving no stone unturned to ensure holistic development- Sanjay Singh
Speaking on the occasion, Minister of State for Sports, Sh. Sanjay Singh said that both the central and state governments are leaving no stone unturned for the players. The Prime Minister, Sh. Narendra Modi and Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini personally called the players who went to Paris and appreciated their performance.
An award ceremony will be held on August 17 to honour Haryana's players who won medals at the Paris Olympics.He said that the government is leaving no stone unturned in development works in the state. Continuous development work is also being carried out in the Mewat region.
The government is providing jobs to the youth in a transparent manner, said Sh. Sanjay Singh. On this occasion, MLA, Sh. Satya Prakash Jrawta, Mahamandleshwar Swami Dharmdev Ji, former MP, Sh. Ashok Tanwar, and other dignitaries were present.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात, 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
पटौदी जनसभा में लगाई घोषणाओं की झड़ी, हलके के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी
पटौदी (गुरुग्राम)
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज जिला गुरुग्राम में पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने पटौदी जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए हलके के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की।
साथ ही, गांव ताजपुरनगर, गुरुग्राम में जमीन उपलब्ध होने पर वेटनरी पॉलिक्लिनिक एवं पशु ट्रॉमा सेंटर खोलने की भी घोषणा की। इस पर लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा उन्होंने, गांव माजरी में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने, पटौदी-फरूखनगर जोन को लो पोटेंशियल जोन से मीडियम पोटेंशियल जोन घोषित करने तथा लोक निर्माण विभाग की सड़कों के सुधारीकरण के लिए 2.5 करोड़ रुपये की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में बिजली की समस्या का निराकरण करते हुए गांव सिवाड़ी, गांव जसात व दौलताबाद में 20.50 करोड़ रुपये की लागत से 33-33 केवी के पावर हाउस बनाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मानेसर में नगर निगम के नये भवन के निर्माण की भी घोषणा की। इस पर लगभग 76 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
होडल-नूहं, पटौदी-पटौदा रोड को एनएच का दर्जा दिलवाने के लिए एनएचआई, भारत सरकार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने रैली के संयोजक एवं स्थानीय विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा रखे गए मांग पत्र में शामिल सभी मांगों की फिजिबिलिटी चैक करवाने उपरांत उन्हें पूरा करवाने की घोषणा भी की।
श्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने का काम कर रही है। लोगों के हित में हमारी सरकार नए नए फैसले लेकर उनके जीवन को सरल करने का काम कर रही है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने भारत की तस्वीर बदलने का काम किया है, वहीं हमारी डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा की तस्वीर बदलने का काम किया है।
कांग्रेस के समय में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की होती थी राजनीति
श्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं, वो यह देखें कि उनकी सरकार कमीशन मोड में काम करती थी, जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की राजनीति होती थी, नौकरियों के लिए पर्ची और खर्ची चलती थी, उनके काले कारनामों को बच्चा बच्चा जानता है। उनके समय में तबादलों में भ्रष्टाचार होता था, जबकि आज तबादला ऑनलाइन होते हैं।
विपक्ष अपने 10 सालों में किए गए कामों का दे हिसाब
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आज हमसे हिसाब मांगते हैं, उन्होंने तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को डस्टबिन में डालने का काम किया था। उन्होंने विपक्ष को कहा कि वे अपने 10 सालों में किए गए कामों का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी, जिनके समय के अंदर लोग अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर घूमते रहते थे, जिन्होंने किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीदकर बिल्डरों को देने का काम किया, वो आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल का हिसाब तो वे युवा दे रहे हैं, जिन्हें बिना खर्ची व पर्ची के सरकारी नौकरी मिली है। वह गरीब व्यक्ति दे रहा है, जिसका इलाज आज मुफ्त हो रहा है। वह किसान दे रहा है, जिसके खाते में फसल बीमा और मुआवजे की राशि सीधे जा रही है। वे बुजुर्ग दे रहे हैं, जिन्हें अब पेंशन बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि घर बैठे उनकी पेंशन बन जाती है।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 6 मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी आज संख्या 15 हो गई है। इसी प्रकार, उस समय एमबीबीएस सीटें 700 थी, आज 2185 हो गई है। उस समय कॉलेज 105 थे, जो आज 182 हो गए हैं। कन्या महाविद्यालय 31 थे जबकि आज इनकी संख्या बढ़कर 63 हो गई है।
पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 सालों में करोड़ों रुपये के हुए विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पटौदी विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सड़कों, पुलों के निर्माण, आरओबी, आरयूबी, मंडियों के विकास इत्यादि कार्यों पर 121 करोड़ रुपये तथा आईएसटी, सेक्टर-8 की सड़कों के सुधारीकरण पर 14.36 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
पटौदी विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए 112 ट्यूबवेल, 13 बूस्टिंग स्टेशन, 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं। फर्रुखनगर, पटौदी, हेलीमंडी में नहर आधारित जलापूर्ति के लिए 205 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा भी पिछले 10 वर्षों में लगातार राज्य सरकार ने विकास कार्य करवाए हैं।
सरकार नॉनस्टॉप कार्य करते हुए लोगों को दे रही है सुविधाएं
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार लगातार नॉनस्टॉप कार्य करते हुए हरियाणा प्रदेश के लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है। सरकार ने 1 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख सदस्यों को हैप्पी कार्ड के माध्यम से हरियाणा रोडवेज की बसों में 1 साल में 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान-चिरायु योजना के माध्यम से परिवारों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी गई है। इस योजना के तहत 1 करोड़ 19 लाख आयुष्मान और चिरायु कार्ड के माध्यम से लोगों को इसका लाभ मिला है। इसके अंतर्गत 54,000 लोगों के इलाज पर सरकार द्वारा 2173 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि दयालु योजना के माध्यम से राज्य सरकार परिवारों की सहायता कर रही है। इस योजना के तहत ऐसे परिवारों को 423 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।
500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गैस कनेक्शन और सिलेंडर देकर महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। अब हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि 500 रुपये में वर्ष में 12 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। यह योजना 1 अगस्त से लागू हो चुकी है। इससे लगभग 49 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, इस बार प्रदेश में बारिश कम होने के कारण किसानों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को कम करने के लिए कैबिनेट ने फैसला किया है कि किसानों को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से बोनस दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है और अब हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जहां किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने डॉ बीआर अंबेडकर नवीनीकरण योजना के तहत 71,196 लाभार्थियों को 370 करोड़ रुपये दिए हैं।
इसके अलावा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानों को 5694 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा रखे गए मांग पत्र को स्वीकार करते हुए व्यावहारिकता जांचने के बाद उनके कार्यों को पूरा करने की घोषणा की।
सरकार प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही – राज्य मंत्री संजय सिंह
इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व हरियाणा की सरकार खिलाड़ियों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पेरिस में खेलने गए खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को चिंता थी, वे फोन कर उनके प्रदर्शन की सराहना भी कर रहे थे।
पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए 17 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेवात क्षेत्र में भी निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी दे रही है। इस अवसर पर विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, पूर्व सांसद श्री अशोक तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटौदी विधानसभा में 87 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पटौदी विधानसभा में 184 करोड़ रुपये की लागत की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग)द्वारा 70 लाख 48 हजार को लागत से तेलपुरी के लिए लिंक रोड, 46 लाख 55 हजार की लागत से हेली मंडी मेहचाना रोड से गांव पालड़ी, 26 लाख की लागत से बिरहेड़ा सिवाड़ी रोड से ढाणी सुंदरपुर, 10.58 लाख की लागत से बिरहेड़ा सिवाड़ी रोड से गांव पालड़ी, 78.62 लाख की लागत से दौलताबाद से खोड़ रोड के सुदृढ़ीकरण, 8.97 लाख की लागत से मौजाबाद से जटौली रोड से डाडावास मार्ग के सुदृढ़ीकरण, 66.99 लाख रुपए की लागत से पटौदी रोड से पहाड़ी तक, 12.77 लाख की लागत से हेली मंडी फर्रुखनगर रोड मेहचाना से गांव खुरमपुर मार्ग का सुदृढ़ीकरण, 28.72 लाख रुपए की लागत से गांव गढ़ी नत्थे खां तक आंतरिक रोड, 12.37 लाख की लागत से खेतियावास से जीपीएस खेतियावास मार्ग, 62.79 लाख की लागत से इंछापुरी मंदिर रोड, 56.6 लाख की लागत से दौलताबाद से खोड़ मार्ग, 28.81 लाख की लागत से ग्राम मालाहेड़ा से लोहचब, 35.63 लाख की लागत से रेवाडी-पटौदी रोड से लोहचब मार्ग, 32.37 लाख की लागत से ढाणी शंकरवाली तक सडक़ मार्ग, 68.97 लाख की लागत से चांदला डूंगरवास तक सडक़ मार्ग, 47.89 लाख रुपए की लागत से जोनियावास गांव में मिडिल स्कूल मार्ग, 47.61 लाख की लागत से मालपुरा वाया (पटौदी, सफेदनगर और मुमताजपुर) जंक्शन, 62.65 लाख की लागत से नूरपुर बहोड़ा तक एचएनपीपी रोड के सुदृढ़ीकरण व 5.12 करोड़ की लागत से होडल- पटौदी- पाटोदा मार्ग पर 12 किलोमीटर की लंबाई में कंक्रीट कार्य की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की पूर्ण हो चुकी 18 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। जिसमें 51.28 लाख की लागत से ढाणी रामजी लाल का लिंक रोड, 1.28 करोड़ रुपए की लागत से ढाणी रामकरण लिंक रोड, 2.24 करोड़ रुपएकी लागत से हेलीमंडी फरूखनगर रोड से बिरहेड़ा सिवाड़ी रोड जाहदपुर तक सडक़ मार्ग का सुदृढ़ीकरण, 46.53 लाख की लागत से ताज नगर से जोनियावास लिंक रोड, 81.85 लाख रुपए की लागत से गुरूग्राम-पटौदी-रोड से ढाणी प्रेम नगर, 97.55 लाख रुपए की लागत से लिंक रोड से चांद नगर ढाणी, 71.71 लाख रुपए की लागत से गुरूग्राम-पटौदी-रोड से गांव बाबरा बाकीपुर मार्ग, 27.65 लाख रुपए की लागत से सांपका मार्ग, 18.83 लाख रुपए की लागत से गुरुग्राम-पटौदी-रोड से जोड़ी खुर्द, 28.30 लाख रुपए की लागत से गुरुग्राम-पटौदी-रोड से जनौला मार्ग, 28.30 लाख रुपए की लागत से ततारपुर लिंक रोड, 60.44 लाख रुपए की लागत से राठीवास भुडक़ा मार्ग, 2.21 करोड़ रुपए की लागत से मौजाबाद से जटौली वाया जटशापुर मार्ग, 2 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से जसात खोड़-नानू कलां मालाहेड़ा सडक़ मार्ग, 49 लाख 60 हजार रुपए की लागत से मौजाबाद जैतपुर रहनवा मार्ग, एक करोड़ 56 लाख की लागत से गुरुग्राम-पटौदी-सडक़ से बलेवा होते हुए गांव महनियावास सडक़ मार्ग सहित होडल-नूह-पटौदी-पाटोदा मार्ग से ढाणी अहिरा वाया फरीदपुर कारोला सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण की पूर्ण हो चुकी प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) के तहत जनोला से घोसगढ़ को जोडऩे वाली सडक़ का शिल्यान्यास व लोहारी से कारोला सडक़ मार्ग का उद्घाटन भी किया। इसी क्रम में नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में 3 करोड़ 56 लाख से निर्मित बाल भवन का निर्माण, 6.21 करोड़ की लागत से बनाया गया सेक्टर एक में फायर स्टेशन का उद्घाटन व 2.49 करोड़ की लागत से गांव हेड़ाहेड़ी में सर छोटूराम ऑडिटोरियम के निर्माण का शिल्यान्यास शामिल है। इसी प्रकार 26 करोड़ की लागत से निर्मित नगर निगम मानेसर में गांव सिकंदरपुर, बढ़ा, नवादा फतेहपुर, नखडोला, नैनवाल, कासन, में विभिन्न गालियों, मेन रोड, सामुदायिक भवन आदि विकास कार्यों का उद्घाटन व 42 करोड़ 30 लाख की लागत से गांव मानेसर में गौशाला का शेड, नैनवाल में वृद्धाश्रम, कासन में स्टेडियम, व सामुदायिक भवन, जॉन 2,6 व 7 के सभी गांवो में शमशान घाटों का जीर्णोद्धार सहित निगम क्षेत्र में सभी गांवो में एलईडी लाइट लगाने की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा 4 करोड़ 11 लाख की लागत से शेरपुर माइनर का हेड से टेल तक पुनर्वास (किमी 8.576) जिसमें 04 पुलों की मरम्मत/पुनर्निर्माण का शिलान्यास व 22 करोड़ 80 लाख की लागत से बास पदमका गांव से सिवाड़ी तक इंदौरी नदी के पुनरुद्धार के लिए पुनर्भरण आदि प्रमुख परियोजना का उद्घाटन शामिल है।
Contribute to the Nation’s economic progress: says Governor to chartered accountants
Governor inaugurates ICAI's two-day workshop"Parcham"
Gurugram
Haryana Governor, Sh. Bandaru Dattatraya said that under the able leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi, India is advancing rapidly towards economic growth and soon will emerge as the third-largest economic power in the world. Chartered Accountants (CAs) should also contribute their part in strengthening the country's economy.
The Governor was addressing the inaugural ceremony of the two-day workshop "Parcham" organised by the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) at the auditorium of Gurugram University.He said that the profession of Chartered Accountancy should be rooted in honesty and reliability.
A Chartered Accountant guides businesses on the right path, thereby enhancing their credibility. He also highlighted the need to eradicate corruption from the country and the state, stating that only then can we achieve progress. The higher our country’s tax revenue, the more we can work towards the welfare of our citizens, the Governor added.
Addressing CA students, the Governor said that while money has its importance, knowledge is far more valuable, urging them to prioritise the pursuit of knowledge.During the workshop, the Governor said that at the time of India’s independence, there were only 1,700 Chartered Accountants in the country, a number that has now grown to over 60 lakh. This indicates the popularity of Chartered Accountancy as a career among the youth.
In Gurugram district alone, over 25,000 students are pursuing CA studies, and 14,000 CAs are actively working. Apart from this, Vice-Chancellor, Gurugram University, Prof. Dinesh Kumar and ICAI officers also shared their views during the workshop.Registrar, Gurugram University, Dr. Rajiv Kumar and other officers also remained present during the workshop.
देश की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान दें चार्टर्ड अकाउंटेंट : बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल ने किया आईसीएआई की दो दिवसीय कार्यशाला परचम का शुभारंभ
गुरुग्राम
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है। जल्दी ही हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए।
राज्यपाल आज गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की दो दिवसीय वर्कशॉप परचम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का व्यवसाय ईमानदारी और भरोसे से परिपूर्ण होना चाहिए। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ही व्यापारी को सही रास्ता दिखाता है, जिससे उसकी विश्वसनीयता सुदृढ़ होती है।
उन्होंने कहा कि हमें देश और प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करना है, तभी हम उन्नति की ओर बढ़ सकते हैं। हमारे देश का कर संग्रह जितना ज्यादा होगा, नागरिकों की भलाई के लिए उतने ही अधिक कार्य किए जा सकेंगे।राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जो आर्थिक सुधार लागू किए, उनके परिणामस्वरूप जीएसटी और इनकम टैक्स की वसूली में वृद्घि हुई है।
वर्ष 2016-17 में देश का जीएसटी कलेक्शन 7 लाख 19 हजार करोड़ रूपए था, जो कि वर्ष 2023-24 में बढ़कर 20 लाख करोड़ हो गया है। इसी प्रकार वर्ष 2013-24 में आयकर की आवक 7 लाख 20 हजार करोड़ रुपये थी, अब वर्ष 2023-24 में यह बढक़र 19 लाख 50 हजार करोड़ रुपये हो गई है। कर संग्रह में चार्टर्ड अकाउंटेंट का बड़ा योगदान रहता है। सीए की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को उन्होंने कहा कि जीवन में धन का महत्व ना होकर ज्ञान का अधिक महत्व है। इसलिए ज्ञान अर्जन करें।
वर्कशॉप में राज्यपाल ने कहा कि भारत की आजादी के समय देश में 1700 सीए थे, जो कि आज 60 लाख से अधिक हो गए हैं। यह संकेत है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का कैरियर युवाओं में कितना लोकप्रिय है। गुरुग्राम जिला में 25 हजार से अधिक युवा सीए कर रहे हैं। यहां 14 हजार सीए काम कर रहे हैं। आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि एक जुलाई, 1949 को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी।
परीक्षा के संचालन में यह संस्था आज देश में सिरमौर मानी जाती है। हमारे 42 हजार सीए देश-विदेश में नामी कंपनियों के उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।गुरुग्राम विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि ककरोला में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस बन रहा है और वहां कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं। आशा है कि अगले 6 महीनों में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व कैनविन फाउंडेशन के चेयरमैन नवीन गोयल ने कहा कि इस वर्कशॉप से सीए के विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा। गुरुग्राम में आईसीएआई पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान जैसे समाजसेवी कार्यों में भी समय-समय पर सहयोग करती है।
इस अवसर पर आईसीएआई के पदाधिकारी प्रमोद जैन, जितेंद्र शर्मा, अमित किठानिया, नवीन गर्ग, जितेंद्र यादव ने अपने विचार रखे। समारोह में गणेश वंदना, हरियाणवी लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. राजीव कुमार, मोहित सिंगल, अमित गुप्ता, गगन गोयल, समता सिंगला, आशा गोयल, अरविंद और पृथु गर्ग मौजूद रहे।
Mool Chand Sharma allocates nearly 37 lakhs from his discretionary fund for development works in Ballabgarh Constituency
Ballabgarh
Industries & Commerce, Labour, Food Civil Supplies & Consumer Affairs and Elections Minister Sh. Mool Chand Sharma has allocated nearly Rs. 37 lakh from his discretionary fund for development projects in the Ballabgarh constituency today.
Haryana Cabinet Minister, Sh. Mool Chand Sharma inaugurated the construction work of streets in Azad Nagar, which will be built at a cost of Rs. 23 lakh and also announced the installation of a new tube well. Apart from this, he laid the foundation stone for a community hall in the Auto Pin Colony, a slum area, which will be constructed at an approximate cost of Rs.10 lakh.
While addressing the residents of the colony, Sh. Sharma reiterated his commitment to ensuring that there will be no shortcomings in the development of Ballabgarh. He stated that providing basic amenities to the people of Ballabgarh has always been his top priority, and the area is achieving new milestones in development.
He pointed out that in previous governments, residents of the Ballabgarh struggled for basic amenities, but he has worked diligently to accelerate the development of this region. He said that under the guidance of Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, a co-ed college named after ‘Shaheed Bhagat Singh’ has been started in Sector 23, providing better educational opportunities for the city's youth.
बल्लभगढ़ विकास के क्षेत्र में नई-नई ऊंचाइयां छू रहा है : मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ विधानसभा को अपने ऐच्छिक कोष से लगभग 37 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी
बल्लभगढ़
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा को अपने ऐच्छिक कोष से लगभग 37 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नही रहने दी जाएगी।
श्री मूलचंद शर्मा ने आजाद नगर में 23 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई और एक ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्लम क्षेत्र की आटो पिन कॉलोनी में करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की भी आधारशिला रखी।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बल्लभगढ़ के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रही है, बल्लभगढ़ विकास के क्षेत्र में नई-नई ऊंचाइयां छू रहा है। पूर्व की सरकारों में बल्लभगढ़ के रेल पार इलाके में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते थे लेकिन उन्होंने समान रूप से कार्य करते हुए इस क्षेत्र के विकास को गति दी है।
उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में सेक्टर-23 में शहीद भगत सिंह के नाम से को-एड कॉलेज बनाकर बेहतर शिक्षा का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा की संजय कॉलोनी, जनता कॉलोनी, ईस्ट इंडिया कंपनी, सेक्टर-22, 23 और मुजेसर एरिया में मीठा पानी उपलब्ध कराकर एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नए-नए स्कूलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
Haryana Agriculture and Farmers' Welfare Minister Kanwar Pal holds Janta Darbar at Jagadhri
Jagadhri
Haryana Agriculture and Farmers' Welfare Minister, Sh. Kanwar Pal today listened to people's problems and resolved them on the spot at the Janta Darbar held at the Jagadhri Municipal Corporation office, Yamunanagar.
The Minister directed the officers to prioritise and address as many of the issues and complaints as possible. The majority of complaints at the Janta Darbar were about removing alleyway obstructions, relocating electric wires, installing electric poles, and setting up tube wells.
Sh. Kanwar Pal said that the present state government has ensured equitable and holistic development in every district. There has been no political bias or promotion of regionalism. Once nepotism, casteism, corruption, and regionalism was there in Haryana.
Former Chief Minister, Sh. Manohar Lal changed this system and provided the people of the state with a transparent government. Now, Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini is continuing these policies and making decisions in the public interest.
Today, every section of society is assured of benefiting from the government's schemes. Previously, only those close to the government benefited, but Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini led government has ensured that deserving individuals receive their rights.
कृषि मंत्री कंवरपाल ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, किया मौके पर समाधान
जगाधरी
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने नगर निगम जगाधरी कार्यालय झंडा चौक में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। कृषि मंत्री श्री कंवरपाल ने आज जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करें। जनता दरबार में ज्यादातर शिकायत गली, बिजली की तारें हटवाने, बिजली के खंभे लगवाने व ट्यूबवेल लगवाने की की थी।
मंत्री ने इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर जिले में काम किया है। किसी के साथ राजनीतिक भेदभाव नहीं किया गया और न ही क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया है। हरियाणा पूरे देश में भाई-भतीजावाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद के लिए बदनाम था। पूर्व सीएम श्री मनोहर लाल ने इस व्यवस्था को बदला और प्रदेश की जनता को पारदर्शी सरकार दी और अब मुख्यमंत्री नायब सैनी उन्ही नीतियों को आगे बढ़ाते हुए रोजाना जन हित के फैसले ले रहे है।
आज हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हुआ है। पहले जो सरकार के नजदीकी होते थे, केवल उन्हें लाभ मिलता था। लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि पात्र व्यक्ति को उसका हक मिले। यह आम हरियाणवी की सरकार है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विपुल गर्ग, पूर्व सीनियर मेयर प्रवीन शर्मा और डीएमसी नगर निगम विजय पाल यादव मौजूद रहे।
डॉ. टी.वी.एस.एन. प्रसाद, हरियाणा के मुख्य सचिव, को आईआईटी दिल्ली से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई
चण्डीगढ़
हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली द्वारा अर्थशास्त्र में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है।डॉ. प्रसाद ने “फैक्टर शेयर बदलने वाली प्रतिस्थापन की लोच के साथ पूंजी आवंटन का मूल्यांकन” विषय पर अपने शोध कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया।
उनके शोध ने पूंजी आवंटन और आर्थिक दक्षता के बीच के जटिल संबंधों में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान की है, जिसमें यह अध्ययन किया गया है कि फैक्टर शेयर में होने वाले बदलाव कैसे आर्थिक परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव के रूप में, डॉ. प्रसाद ने पहले ही अपने असाधारण नेतृत्व और जन सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। उनकी हाल ही में प्राप्त पीएचडी उपाधि उनके कौशल को और अधिक सशक्त बनाती है !
Equal Development Work Being Carried Out Across All Sectors without Disparity : Seema Trikha
Faridabad
Minister of State for School Education, Seema Trikha, today laid the foundation stone for the renovation of parks in Ward No. 12 of District Faridabad. She also announced that the renovation work for parks in the other 5 blocks namely 1A, B, C, D, and G will commence soon. The total cost for the renovation of these parks will be around Rs. 1.42 crore.
The Education Minister emphasized that developing public amenities in the city is a priority for the government. The aim of the state government is to ensure everyone's support, trust, and development. The development projects that have been initiated will be completed as quickly as possible. She directed the concerned officers to ensure quality construction and to complete the work within the stipulated time.
The state government is committed to extending the benefits of its schemes to the last person in line.She further mentioned that the state government has implemented several welfare schemes for the public and that development work is being carried out uniformly across all areas without any disparity.
Seema Trikha noted that over the past decade, Prime Minister, Sh. Narendra Modi's strong, development-oriented governance has paved the way for progress across the nation, and it is essential to continue building on this foundation. She expressed confidence that under Prime Minister Modi's visionary leadership, the nation is poised to reach new heights.
बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रूप से हो रहे हैं विकास कार्य : राज्य शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा
फरीदाबाद
हरियाणा की राज्य शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज फरीदाबाद के वार्ड नं.12 में 1 जे और 1 एच के पार्कों के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1 ए, बी, सी, डी और जी ब्लॉक के पार्कों के जीर्णोद्धार का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इन सभी पार्कों के नवीनीकरण पर लगभग 1 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत आएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहर में जन सुविधाओं का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास है। जिन विकास योजनाओं का अभी शिलान्यास किया गया है, उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्ता से करने व निर्धारित समय पर निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है और बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए आया हुआ पैसा पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत विकासोन्मुखी शासन ने पूरे देश में प्रगति के मार्ग को प्रशस्त किया है और इस नींव पर निर्माण कार्य जारी रखना आवश्यक है और प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।
Tiranga Yatra in Every Village to be Organized with Public Participation Until August 14
Dr. Abhe Singh Yadav to Lead the Yatra from village Niyamatpur, Culmination at Goad Balaha
Chandigarh
Haryana Minister of State for Sainik and Ardh Sainik Welfare, Dr. Abhe Singh Yadav, announced that under the ‘Har Ghar Tiranga Abhiyan,’ a Tiranga Yatra will be conducted with public participation in every village in the Mahendragarh district from August 11 to 14.
He informed that on Sunday, August 11, at 8:00 AM, he will commence the Tiranga Yatra from village Niyamatpur. The Yatra will then proceed through Morund to Nangal Chaudhary, Nizampur, Dhanota, Hasanpur, and Gehli Chowk, finally concluding at Goad Balaha. The Tiranga Yatra will end in the respective Gram Panchayat with a tribute at the Martyr's Memorial.
Dr. Abhe Singh Yadav mentioned that Tiranga Yatras will be organized at the Gram Panchayat level to instill a sense of national pride and unity among citizens. Villagers, students, youth club members, Anganwadi workers, members of water and sanitation committees, and ex-servicemen will participate in the Yatra. The Gram Panchayat will ensure National Flag to everyone participating in this event.
Dr. Yadav further mentioned that this event is being jointly organized by the Development and Panchayats Department and the Women and Child Development Department, Haryana. The ‘Har Ghar Tiranga Abhiyan’ will be carried out with great enthusiasm throughout the district until August 14. He urged all district residents to join this campaign.
He also informed that from August 11 to 14, daily Tiranga Yatras will be organized in the district by government departments including Women and Child Development, Development and Panchayats, Sports, Police, and other related departments.
हर घर तिरंगा अभियान : हर गांव में 14 अगस्त तक जन भागीदारी के साथ निकलेगी तिरंगा यात्रा
डॉ. अभय सिंह यादव नियामतपुर से यात्रा लेकर चलेंगे, गोद बलाहा होगा समापन
चंडीगढ़
हरियाणा के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला महेंद्रगढ़ में जनभागीदारी के साथ 11 से 14 अगस्त तक हर गांव में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त रविवार को सुबह 8 बजे नियामतपुर से तिरंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे इसके बाद यह यात्रा मोरुण्ड से नांगल चौधरी, निजामपुर, धानोता, हसनपुर व गहली चौक से गुजरते हुए गोद बलाहा तक जाएगी।
संबंधित ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा का समापन शहीद स्मारक/शिपाफलकम पर श्रद्धांजलि अर्पित करके होगा।सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री ने बताया कि नागरिकों में राष्ट्रीय गर्व एवं एकता की भावना जागृत करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पद यात्रा/तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी। तिरंगा यात्रा में ग्रामवासी, विद्यार्थी, युवा क्लब के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्कर्स, जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्य एवं भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत की तरफ से सभी को तिरंगा झंडा उपलब्ध करवाकर इस यात्रा का आयोजन होगा।
डॉ अभय सिंह यादव ने बताया कि यह आयोजन विकास एवं पंचायत विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। जिले में पूरे उत्साह के साथ 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पूरे जिला वासियों से राष्ट्रिता की भावना के साथ अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों महिला एवं बाल विकास, विकास एवं पंचायत, खेल, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों द्वारा 11 से 14 अगस्त तक प्रतिदिन जिले में तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।
Commission ready to complete recruitment for 50,000 posts: Himmat Singh
Results announced for 104 Punjabi TGT posts, Results for 3,200 Group D posts also released
Chandigarh
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Chairman, Sh. Himmat Singh, stated that the Commission aims to select candidates for government jobs quickly by ensuring a fair, transparent, and equal opportunity process, and then recommending them to the government. The government has prioritised the appointment of teachers in government schools, and the Commission is actively following this directive.
Sh. Himmat Singh said that the Commission is committed to completing the recruitment process for 50,000 posts. As part of this effort, the Commission has announced the results for Group D and Punjabi TGT posts. The results for the remaining 3,200 Group D posts under Advertisement No. 1/2024 have been also declared.
Apart from this, results for 104 Punjabi TGT posts under Advertisement No. 5/2023 have also been announced. This will benefit students studying Punjabi in districts adjacent to Punjab, such as Sirsa, Fatehabad, Kaithal, Karnal, Kurukshetra, Ambala, Yamunanagar, and Panchkula.
He also said that the Commission has issued an advertisement for 1,456 Primary Teacher (PRT) posts. Eligible candidates can apply through the Commission's website until August 21, 2024. Sh. Himmat Singh emphasised that recruitment for the vacant teaching posts, as requested by the government, is being conducted. Appointment letters have been sent to 640 Trained Graduate Teachers (TGT) in Nuh, a district considered educationally backward.
50 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोग है तत्पर-हिम्मत सिंह
पंजाबी टीजीटी के 104 पदों का परिणाम किया घोषित, पीआरटी के 1456 पदों के लिए 21 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है आवेदन
चंडीगढ़
हरियाणा कर्मचारी आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि आयोग का लक्ष्य निष्पक्ष, पारदर्शी व समानता के अवसपर उपलब्ध करवाकर युवाओं का जल्द से जल्द नौकरी में चयन कर सरकार को सिफारिश भेजना है। इस कड़ी में सरकार का ध्येय सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्तियां करने की प्राथमिकता तय की है और आयोग भी इसका निरंतर पालन कर रहा है।
श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि 50 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोग तत्पर है। इसी कड़ी में आयोग ने ग्रुप डी व टीजीटी पंजाबी पदों का परिणाम घोषित किया है। आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 1/2024 के तहत विज्ञापित ग्रुप डी के पदों की शेष 3200 पदों का परिणाम घोषित किया है। इसके अलावा 5/2023 के पंजाबी टीजीटी के 104 पदों का भी परिणाम घोषित किया है।
इसका पंजाब के साथ लगते जिले सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला के पंजाबी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि 1456 प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के पदों का विज्ञापन भी आयोग द्वारा जारी किया गया है। पात्र उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर 21 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि सरकार की मांग के अनुरूप विज्ञापित किए गए अध्यापकों के खाली पदों पर भर्ती की जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा जिला माने जाने वाले नूंह जिले में भी 640 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) को नियुक्ति पत्र भेजे गए हैं।
Haryana CM approves 21 projects under Rural Augmentation Programme in 4 Districts
Chandigarh
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini has given approval for 21 projects under Rural Augmentation Programme in 4 Districts namely Nuh, Jhajjar, Palwal and Mahendragarh.
Giving more information in this regard, an official spokesperson stated that the approved project majorly include laying of a 100mm D.I. pipeline and the provision of functional household tap connections in Village Dulhera, Jhajjar district at an estimated cost of Rs. 4.02 lakh, Comprehensive water supply enhancement project which includes laying a bypass pipeline and constructing essential infrastructure such as a boundary wall and toilet facilities in Salamba, Nuh district at an estimated cost of Rs. 33.13 lakh.
The spokesperson stated that the approval also covers Palwal district, where several villages will benefit from the installation of solar power plants on the ground at existing 2.50 MLD Sewage Treatment Plants (STPs), specifically in Aurangabad, Bhiduki, Deeghot, Sondhad and Khambi villages at an estimated cost Rs. 1.20 crore each. Improvement of water supply schemes in Farzanpur Khedla at an estimated cost of Rs. 80.04 lakh, he added.
The other projects approved by the CM include strengthening of pumping machinery in various tubewell in various villages under PHED Mahendragarh at the cost of Rs. 24.95 lakh, water supply and laying of 100 mm Di in balance pipe line area of Village Khatiwas & Village Uninda District Mahendragarh at a cost of Rs. 2.02 crore.
Haryana Government has announced the transfer and posting orders for 42 HPS officers
Chandigarh
Haryana Government has issued posting and transfer orders of 42 HPS officers with immediate effect.Sh. Satish Kumar has been posted as ACP, Panipat, Sh. Anirudh Chauhan has been posted as ACP, Jhajjar, Sh. Virender Singh has been posted as ACP, Gurugram, Sh. Harinder Kumar has been posted as DSP, Hisar, Sh. Randhir Singh has been posted as DSP, Kurukshetra, Sh. Rishi Kant has been posted as ACP, Sonipat, Sh. Ashish Chaudhary has been posted as DSP, Yamunanagar, Sh. Devender Singh has been posted as DSP/2nd Bn. HAP, Madhuban, Sh. Vijay Kumar has been posted as DSP, Ambala, Sh. Rajinder Kumar has been posted as DSP, Yamunanagar, Sh. Kulbir Singh has been posted as DSP, PTC, Sunaria and Sh. Vidya Nand has been posted as DSP, Rewari.
Sh. Sukar Pal has been posted as ACP, Panchkula, Sh. Rakesh Kumar has been posted as DSP, Rohtak, Sh. Vikash Krishan has been posted as DSP, Sirsa, Dr. Ravinder Kumar has been posted as DSP, Rewari, Sh. Narender Kumar has been posted as ACP, Faridabad, Sh. Gajender Kumar has been posted as DSP, HSNCB, Sh. Bir Bhan has been posted as DSP, Kaithal, Sh. Amit Kumar has been posted as DSP, Rohtak, Sh. Bhartender Kumar has been posted as DSP, ACB, Sh. Rohtash Singh has been posted as DSP, ACB, Sh. Ramesh Kumar has been posted as DSP, ACB, Sh. Sandeep Kumar has been posted as DSP, SCRB (H) and Sh. Jitender Beniwal has been posted as DSP/2nd Bn. HAP.
Sh. Sushil Parkash has been posted as DSP, Kaithal, Sh. Amarjeet Singh has been posted as DSP/RTC, Bhondsi, Sh. Sunil Kumar Alaria has been posted as DSP, Hisar, Sh. Rajesh Kumar has been posted as DSP, Narnaul, Sh. Mahavir Singh has been posted as DSP/4th Bn. HAP, Madhuban, Sh. Sunil Kumar has been posted as DSP, HPA, Madhuban, Sh. Jai Bhagwan has been posted as DSP, Bhiwani, Sh. Ramesh Kumar has been posted as DSP, Dabwali, Sh. Mahender Singh has been posted as DSP, Palwal, Sh. Dinesh Kumar has been posted as DSP, Narnaul, Sh. Jaswant Singh has been posted as DSP, Panipat, Sh. Umed Singh has been posted as DSP, Jind and Sh. Vinod Shankar has been posted as DSP, Hansi.
Sh. Dheeraj Kumar has been posted as DSP, Charkhi Dadri, Sh. Sushil Kumar has been posted as DSP, Karnal, Sh. Tarun Kumar has been posted as DSP, Lokayukta, Haryana, Chandigarh and Sh. Satya Pal has been posted as DSP, ACB, Faridabad.
हरियाणा सरकार ने 42 एचपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए
चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 42 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
श्री सतीश कुमार को एसीपी, पानीपत लगाया गया है।
श्री अनिरुद्ध चौहान को एसीपी, झज्जर लगाया गया है।
श्री वीरेंद्र सिंह को एसीपी, गुरुग्राम लगाया गया है।
श्री हरिंदर कुमार को डीएसपी, हिसार लगाया गया है।
श्री रणधीर सिंह को डीएसपी, कुरुक्षेत्र लगाया गया है।
श्री ऋषि कांत को एसीपी, सोनीपत लगाया गया है।
श्री आशीष चौधरी को डीएसपी, यमुनानगर लगाया गया है।
श्री देवेंद्र सिंह को डीएसपी/द्वितीय बटालियन एचएपी, मधुबन लगाया गया है।
श्री विजय कुमार को डीएसपी, अंबाला लगाया गया है।
श्री राजिंदर कुमार को डीएसपी, यमुनानगर लगाया गया है।
श्री कुलबीर सिंह को डीएसपी, पीटीसी, सुनारिया लगाया गया है।
श्री विद्या नंद को डीएसपी, रेवाड़ी लगाया गया है।
श्री सुकर पाल को एसीपी, पंचकूला लगाया गया है।
श्री राकेश कुमार को डीएसपी, रोहतक लगाया गया है।
श्री विकास कृष्ण को डीएसपी, सिरसा लगाया गया है।
डॉ. रविंदर कुमार को डीएसपी, रेवाड़ी लगाया गया है।
श्री नरेंद्र कुमार को एसीपी, फरीदाबाद लगाया गया है।
श्री गजेंद्र कुमार को डीएसपी, एचएसएनसीबी लगाया गया है।
श्री बीर भान को डीएसपी, कैथल लगाया गया है।
श्री अमित कुमार को डीएसपी, रोहतक लगाया गया है।
श्री भारतेंद्र कुमार को डीएसपी, एसीबी लगाया गया है।
श्री रोहताश सिंह को डीएसपी, एसीबी लगाया गया है।
श्री रमेश कुमार को डीएसपी, एसीबी लगाया गया है।
श्री संदीप कुमार को डीएसपी, एससीआरबी (मुख्यालय) लगाया गया है।
श्री जितेंद्र बेनीवाल को डीएसपी/द्वितीय बटालियन, एचएपी लगाया गया है।
श्री सुशील प्रकाश को डीएसपी, कैथल लगाया गया है।
श्री अमरजीत सिंह को डीएसपी/आरटीसी, भोंडसी लगाया गया है।
श्री सुनील कुमार अलारिया को डीएसपी, हिसार लगाया गया है।
श्री राजेश कुमार को डीएसपी, नारनौल लगाया गया है।
श्री महावीर सिंह को डीएसपी/चौथी बटालियन, एचएपी, मधुबन लगाया गया है।
श्री सुनील कुमार को डीएसपी, एचपीए, मधुबन लगाया गया है।
श्री जय भगवान को डीएसपी, भिवानी लगाया गया है।
श्री रमेश कुमार को डीएसपी, डबवाली लगाया गया है।
श्री महेंद्र सिंह को डीएसपी, पलवल लगाया गया है।
श्री दिनेश कुमार को डीएसपी, नारनौल लगाया गया है।
श्री जसवंत सिंह को डीएसपी, पानीपत लगाया गया है।
श्री उमेद सिंह को डीएसपी, जींद लगाया गया है।
श्री विनोद शंकर को डीएसपी, हांसी लगाया गया है।
श्री धीरज कुमार को डीएसपी, चरखी दादरी लगाया गया है।
श्री सुशील कुमार को डीएसपी, करनाल लगाया गया है।
श्री तरुण कुमार को डीएसपी, लोकायुक्त, हरियाणा, चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है।
श्री सत्य पाल को डीएसपी, एसीबी, फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।