Haryana Governor, Sh. Bandaru Dattatraya said that under the able leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi, India is advancing rapidly towards economic growth and soon will emerge as the third-largest economic power in the world. Chartered Accountants (CAs) should also contribute their part in strengthening the country's economy.
The Governor was addressing the inaugural ceremony of the two-day workshop "Parcham" organised by the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) at the auditorium of Gurugram University.He said that the profession of Chartered Accountancy should be rooted in honesty and reliability.
A Chartered Accountant guides businesses on the right path, thereby enhancing their credibility. He also highlighted the need to eradicate corruption from the country and the state, stating that only then can we achieve progress. The higher our country’s tax revenue, the more we can work towards the welfare of our citizens, the Governor added.
Addressing CA students, the Governor said that while money has its importance, knowledge is far more valuable, urging them to prioritise the pursuit of knowledge.During the workshop, the Governor said that at the time of India’s independence, there were only 1,700 Chartered Accountants in the country, a number that has now grown to over 60 lakh. This indicates the popularity of Chartered Accountancy as a career among the youth.
In Gurugram district alone, over 25,000 students are pursuing CA studies, and 14,000 CAs are actively working. Apart from this, Vice-Chancellor, Gurugram University, Prof. Dinesh Kumar and ICAI officers also shared their views during the workshop.Registrar, Gurugram University, Dr. Rajiv Kumar and other officers also remained present during the workshop.
देश की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान दें चार्टर्ड अकाउंटेंट : बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल ने किया आईसीएआई की दो दिवसीय कार्यशाला परचम का शुभारंभ
गुरुग्राम
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है। जल्दी ही हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए।
राज्यपाल आज गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की दो दिवसीय वर्कशॉप परचम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का व्यवसाय ईमानदारी और भरोसे से परिपूर्ण होना चाहिए। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ही व्यापारी को सही रास्ता दिखाता है, जिससे उसकी विश्वसनीयता सुदृढ़ होती है।
उन्होंने कहा कि हमें देश और प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करना है, तभी हम उन्नति की ओर बढ़ सकते हैं। हमारे देश का कर संग्रह जितना ज्यादा होगा, नागरिकों की भलाई के लिए उतने ही अधिक कार्य किए जा सकेंगे।राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जो आर्थिक सुधार लागू किए, उनके परिणामस्वरूप जीएसटी और इनकम टैक्स की वसूली में वृद्घि हुई है।
वर्ष 2016-17 में देश का जीएसटी कलेक्शन 7 लाख 19 हजार करोड़ रूपए था, जो कि वर्ष 2023-24 में बढ़कर 20 लाख करोड़ हो गया है। इसी प्रकार वर्ष 2013-24 में आयकर की आवक 7 लाख 20 हजार करोड़ रुपये थी, अब वर्ष 2023-24 में यह बढक़र 19 लाख 50 हजार करोड़ रुपये हो गई है। कर संग्रह में चार्टर्ड अकाउंटेंट का बड़ा योगदान रहता है। सीए की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को उन्होंने कहा कि जीवन में धन का महत्व ना होकर ज्ञान का अधिक महत्व है। इसलिए ज्ञान अर्जन करें।
वर्कशॉप में राज्यपाल ने कहा कि भारत की आजादी के समय देश में 1700 सीए थे, जो कि आज 60 लाख से अधिक हो गए हैं। यह संकेत है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का कैरियर युवाओं में कितना लोकप्रिय है। गुरुग्राम जिला में 25 हजार से अधिक युवा सीए कर रहे हैं। यहां 14 हजार सीए काम कर रहे हैं। आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि एक जुलाई, 1949 को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी।
परीक्षा के संचालन में यह संस्था आज देश में सिरमौर मानी जाती है। हमारे 42 हजार सीए देश-विदेश में नामी कंपनियों के उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।गुरुग्राम विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि ककरोला में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस बन रहा है और वहां कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं। आशा है कि अगले 6 महीनों में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व कैनविन फाउंडेशन के चेयरमैन नवीन गोयल ने कहा कि इस वर्कशॉप से सीए के विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा। गुरुग्राम में आईसीएआई पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान जैसे समाजसेवी कार्यों में भी समय-समय पर सहयोग करती है।
इस अवसर पर आईसीएआई के पदाधिकारी प्रमोद जैन, जितेंद्र शर्मा, अमित किठानिया, नवीन गर्ग, जितेंद्र यादव ने अपने विचार रखे। समारोह में गणेश वंदना, हरियाणवी लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. राजीव कुमार, मोहित सिंगल, अमित गुप्ता, गगन गोयल, समता सिंगला, आशा गोयल, अरविंद और पृथु गर्ग मौजूद रहे।