In a significant move to support farmers, Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini said that the state government will provide a bonus of Rs. 2000 per acre for Kharif and horticultural crops. This decision, made during a Cabinet meeting, underscored the government's commitment to prioritizing farmers' interests.
The one-time bonus is expected to cost the government Rs. 1300 crore. Divulging more details in this regard, the Chief Minister, while addressing the media persons after the Cabinet meeting today said that the present central and state governments have always made decisions in the interest of farmers.
He further shared that from June 4 to July 29 this year, only 87 millimeters of rainfall was received, leading farmers to spend more on tube wells and other resources. Due to the additional costs for crop production, the cost of crops has increased. Therefore, the government has made this significant decision in favor of the farmers.
Sh. Nayab Singh Saini said that he is the son of a poor farmer and understands the plight of farmers well. During the Kharif season, our food growers faced many difficulties. The government has decided to provide a one time bonus of Rs. 2000 per acre for all Kharif crops, as well as fruits, flowers, and other crops. Even small farmers with less than one acre of land would receive Rs. 2000 as a bonus, said the Chief Minister.
He said that last year, there was 48.6 millimeters of rain in May, 86.6 millimeters in June, and 265 millimeters in July, but this year there was less rainfall. In the interest of the farmers, today’s cabinet meeting unanimously decided to provide the bonus. In a previous cabinet meeting, they had also discontinued the levy of British-era Abiana.
He appealed to farmers who have not yet registered their crops on the "Meri Fasal Mera Byora" portal to complete their registration by August 15, 2024. Sh. Nayab Singh Saini criticised former Chief Minister, Sh. Bhupinder Singh Hooda, accusing him of politicising every issue and misleading people with false statements.
He said that Hooda had ignored the Swaminathan Commission's recommendations during his tenure and now speaks of farmer welfare. The Chief Minister asserted that the Congress has neither the policy nor the intention to do anything for farmers. The Chief Minister said that the government is continuously making decisions for public welfare, whether for farmers, employees, or media personnel.
Vinesh Phogat will receive the benefits equivalent to an Olympic Silver Medalist
The Chief Minister said that ace wrestler Vinesh Phogat is the daughter of Haryana, and we are very proud of her performance in the Olympics. Vinesh Phogat has not only made Haryana proud but has also brought glory to the entire Nation at the international level.
He said that regardless of any reasons she may not have been able to play in the Olympic final, she is a champion for all of us. Therefore, the Haryana government has decided to award Vinesh Phogat with the same rewards and benefits as an Olympic silver medalist. He also congratulated and extended best wishes to Manu Bhaker and Sarabjot Singh for winning medals in the Olympics.
Additional Chief Secretary, Finance Department, Sh. Anurag Rastogi, Director General, Information, Public Relations, Language, and Culture Department, Sh. Mandip Singh Brar, Media Secretary, Sh. Praveen Attrey, and other officers remained present on this occasion.
हरियाणा सरकार ने किसान हित में लिया ऐतिहासिक फैसला
खरीफ और बागवानी फसलों के लिए किसानों को प्रति एकड़ 2000 रुपये का मिलेगा बोनस
चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार सदैव किसान हित में फैसले लेती आई है। इसी कड़ी में आज मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए खरीफ फसलों सहित बागवानी फसलों पर 2000 रुपये प्रति एकड़ की दर से बोनस देने का निर्णय लिया है।किसानों को दिए जाने वाले एक मुश्त बोनस पर सरकार का 1300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार 4 जून से 29 जुलाई तक 87 मिलीमीटर ही बारिश हुई और किसान को ट्यूबवेल व अन्य संसाधनों पर खर्च अधिक करना पड़ा। फसल उत्पादन के लिए हुए अतिरिक्त खर्च के कारण फसलों की लागत भी बढ़ी है। इसलिए सरकार ने किसानों के हित में यह बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारवार्ता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे एक गरीब किसान के बेटे हैं और किसान की पीड़ा को बखूबी समझते हैं। खरीफ फसल सीजन में हमारे अन्नदाता को कई प्रकार की कठिनाई से जूझना पड़ा है। सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी खरीफ फसलों के साथ-साथ फल, फूल व अन्य फसलों पर भी प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जो छोटे किसान हैं, जिनके पास एकड़ से कम जमीन है उन्हें भी 2000 रुपये बोनस दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी मई में 48.6 मिलीमीटर, जून में 86.6 और जुलाई में 265 मिलीलीटर बारिश हुई थी और इस बार उससे कम बारिश हुई है। अन्नदाता के हित में आज की मंत्रिमंडल की बैठक में सर्वसम्मति से बोनस देने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाना को खत्म किया था। उन्होंने किसानों से अपील की है कि जो किसान अब तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं, वे 15 अगस्त 2024 तक फसल का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हर बात पर राजनीति करने की आदत है। वे झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी डस्टबिन में फेंक दिया था और वे किसान हित की बातें करते हैं। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस की किसानों के लिए कुछ करने की न ही नीति और न ही नीयत है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जन कल्याण के फैसले ले रही है, चाहे वह किसान हित के हों, चाहे कर्मचारी हित के हों और चाहे मीडिया कर्मियों की भलाई के लिए हों।
विनेश फौगाट को हरियाणा सरकार देगी ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता के लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि विनेश फौगाट हरियाणा की बेटी है और उनके ओलंपिक में किए गए प्रदर्शन पर हमें बहुत गर्व है। विनेश फौगाट ने न केवल हरियाणा का बल्कि भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रौशन किया है। उन्होंने कहा कि किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।
इसलिए हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फौगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान ईनाम और सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को भी ओलंपिक में पदक हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सविच श्री अनुराग रस्तोगी, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।