Haryana Minister of State for Women and Child Development, Aseem Goel Naneola while chairing the meeting of the High Power Purchase Committee held here today accorded approval to purchase monitoring equipment worth approximately Rs. 7.18 crore in the Anganwadi.
He said that monitoring the overall growth of the children coming to the Anganwadis is very important hence the government has decided to purchase the equipments. Agriculture and Farmers’ Welfare Minister, Sh. Kanwar Pal also attended the meeting.
The Minister said that the state government is committed to ensure holistic development of children and women in the state. For this reason, special attention is being given to the nutrition of pregnant women and young children through Anganwadis. In addition to nutrient-rich foods, children are also given milk to ensure their balanced development.
Sh. Aseem Goel Naneola also informed that the state government will continuously monitor the growth of children enrolled in Anganwadis. This includes checking children's weight and height to ensure they meet health standards. Moreover, machines are being purchased to weigh the mothers of young infants.
He informed that infantometers, stadiometers, weighing scales (for infants), and digital weighing scales (for mother and child) are being purchased for all the state's Anganwadis.The Minister of State for Women and Child Development said that the state government is making every possible effort to keep the state's future generation healthy.
He said that there would be no shortage of funds from the government for this purpose.On this occasion, Commissioner and Secretary, Women and Child Development Department, Smt. Amneet P. Kumar, Director, Smt. Monika Malik and other senior officers were present.
आंगनवाड़ियों में बच्चों की ग्रोथ की होगी नियमित मॉनिटरिंग : असीम गोयल नन्यौला
लम्बाई और ऊंचाई का रखा जाएगा रिकॉर्ड, हाई पावर परचेज कमेटी ने 7.18 करोड़ रूपये की लागत से कई उपकरण ख़रीदने की दी मंजूरी
चंडीगढ़
हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने बताया कि बच्चे देश की नींव होते हैं इसलिए राज्य सरकार ने आंगनवाड़ियों में जन्म से ही इनकी ग्रोथ-मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जल्द ही लगभग 7.18 करोड़ रूपये की लागत से मॉनिटरिंग-उपकरण खरीदे जाएंगे। आज हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक में इस बारे में मंजूरी दे दी गई है।
इनके अलावा , राज्य की सभी आंगनवाड़ियों में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए दूध पीने हेतु अलग-अलग गिलास ख़रीदने की भी मंजूरी दी गई है ताकि इंफेक्शन फैलने की सम्भावना न रहे। श्री नन्यौला ने यह जानकारी मीटिंग के बाद आज यहां दी। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला की चेयरमैनशिप में हुई मीटिंग में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल भी उपस्थित थे।
असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बच्चों और महिलाओं के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। इसी कारण से आंगनवाड़ियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के पोषण के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों के अलावा बच्चों को दूध भी दिया जाता है ताकि उनका संतुलित विकास हो। इन सभी बच्चों को अलग -अलग स्टील के गिलास उपलब्ध करवाए जाएंगे जो कि पानी और दूध पीने में प्रयोग किए जा सकेंगे। इससे बच्चों में परस्पर इन्फेक्शन फैलने की सम्भावना भी नहीं रहेगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार आंगनवाड़ियों में प्रवेश लेने वाले बच्चों की ग्रोथ को लगातार मॉनिटरिंग करेगी। इसमें बच्चों के वज़न से लेकर उनकी लंबाई आदि की भी जांच की जाएगी ताकि उनके स्वास्थ्य मानकों को पूरा किया जा सके। यही नहीं छोटे शिशुओं की माताओं का वजन करने के लिए मशीन खरीदी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों में इन्फ़ैन्टोमीटर , स्टेडियोमीटर , वज़न तोलने के लिए वेइंग स्केल ( शिशुओं के लिए ) तथा डिजिटल वेइंग स्केल ( माता और बच्चे के लिए ) खरीदी जा रही हैं।महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य की भावी पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार की ओर से धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त श्रीमती पी अमनीत कुमार। निदेशक श्रीमती मोनिका मलिक के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।