Teej Festival is our cultural heritage, we should preserve it : Nayab Singh Saini
Chandigarh
Haryana Chief Minister, Nayab Singh Saini said that the Teej festival is part of our cultural heritage and it is our responsibility to preserve it. Teej is a festival for women, celebrated with pride and joy, deeply connected to our culture.The Chief Minister was addressing the people present at the Teej festival organised at his residence today.
Haryana Governor, Sh. Bandaru Dattatraya, Punjab Governor and Administrator, Sh. Gulab Chand Kataria, and his wife Smt. Anita Kataria, along with Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini and his wife, Smt. Suman Saini, visited and praised the Haryana exhibition held on this occasion. A short film on the Teej festival by the Department of Information, Public Relations, Language, and Culture was also shown during the festival.
The Chief Minister stated that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has envisioned “Ek Ped Maa Ke Naam” during the monsoon season to combat air pollution. He appealed to the citizens to participate in this campaign and plant a tree on every occasion and festival.
He also said that with this festival, the series of festivals begins in the country. The Teej festival brings colours of love and unity into our society, so we should celebrate it with great enthusiasm to instil good values in future generations as well. The Haryana government is committed to promoting this festival.
Chief Minister's wife, Smt. Suman Saini said that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has implemented many schemes and programs to empower women. The Chief Minister is also continuing this tradition in the state, she added. The Chief Minister gifted "Kothali-Sindhara" to the women attending the Teej festival.
The Haryana exhibition featured activities like colourful bangles, mehendi, traditional dresses like ghagra chunari, and ancient utensils from RakhiGarhi and other activities. Women also enjoyed swings and delicious dishes during the Teej festival.
Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta and his wife, Smt. Bimla Gupta, Minister of State for School Education, Smt. Seema Trikha, former MP, Smt. Sunita Duggal, Smt. Banto Kataria, BJP State President, Sh. Mohan Lal Badoli's wife Smt. Geeta Kaushik, Additional Principal Secretary to Chief Minister, Smt. Ashima Brar, Director General, Information, Public Relations, Language and Culture Department, Sh. Mandip Singh Brar, Additional Director of Information, Public Relations, Language and Culture Department, Smt. Varsha Khangwal, former Minister, Smt. Kavita Jain, former MLA, Smt. Latika Sharma, State President, BJP Mahila Morcha, Usha Priyadarshini, Babita Phogat, Saroj Sihag, Sumitra Chauhan, Sushma Gupta and many other women participated in the festival.
तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर : नायब सिंह सैनी
त्यौहार हमारे समाज में आपसी प्यार और मेल मिलाप में भरते हैं रंग
चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसे सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। तीज महिलाओं का उत्सव है और महिलाएं इसे बड़े गर्व व हर्षोल्लास के साथ मनाती है। यह पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री आज अपने निवास संत कबीर कुटीर पर तीज महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता कटारिया, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने इस अवसर पर लगाई गई हरियाणवी प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी मुक्त कंठ से सराहना की। सूचना, जन संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा तीज उत्सव पर बनाई गई लघु फिल्म भी दिखाई गई और महिलाओं ने तीज उत्सव का लुत्फ उठाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सावन एवं बरसात के महीने में एक पेड़ मां के नाम लगाने का विजन दिया है ताकि वायु प्रदूषण खत्म हो सके। इसलिए सभी नागरिक अपने घरों में होने वाले उत्सव एवं पवित्र त्यौहारों पर इस अभियान से जुड़ें और संकल्प लेकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के साथ ही देश में त्योहारों की श्रृंखला की शुरुआत हो जाती है इसलिए कहा गया है कि आ गई तीज बो गई त्योहारों के बीज।
तीज का त्यौहार हमारे समाज में आपसी प्यार और मेल मिलाप में रंग भरने का कार्य करता है, इसलिए हमें इस त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए ताकि भावी पीढ़ियों को अच्छे संस्कार मिल सके। इसके साथ ही प्रकृति भी हरी चादर ओढ़ कर लोगो में नई उमंग भरने का कार्य करती है और पेड़ों पर झूले डालकर महिलाएं बड़े उत्साह के साथ झूला झूलती हैं। हरियाणा सरकार इस उत्सव को बढ़ावा देने के लिए कृत्संकल्प है।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। मुख्यमंत्री ने तीज महोत्सव में पधारी महिलाओं को कोथली- सिंधारा भेंट किया।
इस अवसर पर बहुत ही सुन्दर और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इनमें लागे सै प्यारा सावन का नजारा, सच्ची कहूं मैने जान से भी प्यारा, मेरे कालजे मे छा रहा सै, सावन की ऋतु आई बड़े दिनों के बाद राम जी ने झड़ी लगाई, रिमझिम रिमझिम रंग बरसे आया तीजों का त्यौहार झूलन जांगी हे मां मेरी बाग में, गंगा जी तेरे खेत में गड़े हिलाने चार कन्हैया तेरे संग रुक्मण नाच रही, बम लहरी नामक बेहतरीन हरियाणवी रागनी, हरियाणवी आर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर महिलाएं भारी संख्या में झूमती हुई नजर आई।हरियाणवी प्रदर्शनी में दूध बिलोना, रंग बिरंगी चूड़ियां, मेहंदी, हाथ की चक्की, ओखली मुस्सल, घाघरा चुनरी के साथ-साथ राखी गढ़ी में मिले प्राचीन बर्तन शामिल रहे। महिलाओं ने झूलों के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद उठाया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उनकी पत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता, शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, श्रीमती बनतो कटारिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली की पत्नी श्रीमती गीता कौशिक, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, सूचना जन संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृतिक विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खनगवाल, पूर्व मंत्री श्रीमती कविता जैन, पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती उषा प्रियदर्शनी, श्रीमती बबीता फोगाट, श्रीमती सरोज सिहाग, श्रीमती सुमित्रा चौहान, श्रीमती रोजी मलिक, श्रीमती सुषमा गुप्ता सहित अनेक महिलाओं ने उत्सव में भाग लिया।
Abiana system discontinued in the State from today
Farmers' dues of over Rs 133.55 crore from previous Abiana also waived off
Kurukshetra
Haryana Chief Minister Sh Nayab Singh Saini today announced a significant relief for farmers by waiving off the outstanding amount of Rs 133,55,48,000 from the previous Abiana. At the same time, Abiana has been discontinued for the future.
This decision will provide approximately Rs 54 crore in relief to farmers annually. In addition, the Chief Minister declared that all crops in the state will be procured at the minimum support price (MSP). Currently, the state government procures 14 crops at MSP, and now all other crops in Haryana will also be procured at the MSP.
The Chief Minister also announced that the pending amount of Rs 137 crore for compensation for crop damage caused by disasters before 2023 in the districts of Rohtak, Nuh, Fatehabad, and Sirsa will be disbursed to concerned farmers by Deputy Commissioners within a week.
Furthermore, the Chief Minister stated that farmers will now be permitted to purchase a three-star motor from any company in the country for new tubewell connections. Presently, only 10 companies with three-star motors are empanled in the state.
Henceforth, all companies manufacturing three-star motors in the country will be included on the Haryana panel, allowing farmers to choose from any company according to their convenience. This change will greatly benefit farmers applying for new tubewell connections until 31 December 2023.
Additionally, if an electricity transformer is damaged, its replacement will be covered by the electricity corporations at no cost to the farmer.Chief Minister Sh Nayab Singh Saini was addressing a large public meeting of Thanesar Vidhan Sabha, held today in the district of Kurukshetra.
1,41,000 Youths Given Government Jobs; Decision Made to Recruit for 40,000 more posts
He said that today marks the beginning of the election campaign from Dharmakshetra-Kurukshetra. Such grand public meetings will be held in all 90 assembly constituencies of the state. The large turnout at this meeting is a testament to the public's confidence in the current government's work and policies.
He said that Lord Shri Krishna delivered the holy message of the Gita from this land. Embracing this sacred message, the present state government has written a new chapter of development over the past 10 years. We have transformed the system and provided jobs to 1,41,000 youths based on merit and transparency, without kharchi-parchi.
Additionally, a decision has been made to recruit for 40,000 more posts. Over the past decade, we have laid the foundation for a developed Haryana by eradicating fear, corruption, nepotism, and regionalism, he added.Taking a dig at the Congress, Chief Minister Nayab Singh Saini criticized the previous Congress tenure for fostering regionalism in development matters and creating an atmosphere of fear and corruption.
He highlighted that after receiving the mandate in 2014, the current Bharatiya Janata Party government has worked to turn public distrust into trust with sincerity and strong intentions. Today, Haryana is undergoing a transformation, with rapid industrial growth, increased agricultural production, and significant advancements in women’s empowerment.
Haryana's development is now a topic of discussion nationwide, with other states also taking inspiration. The Chief Minister mentioned that over the past decade, Rs 23,586 crore has been invested in rural development, setting a new direction for progress in villages.
Referring to the extensive development projects undertaken in the last 10 years, the Chief Minister stated that under Prime Minister Sh Narendra Modi’s leadership, the Bharatiya Janata Party government is diligently working to advance both the country and the state.
We have set a target of executing development projects worth Rs 10 crore in every assembly constituency to further accelerate progress.Sh Nayab Singh Saini said that under the popular Agnipath scheme launched by the Central Government, the Haryana Government has introduced a provision of 10 percent reservation in government jobs for Agniveers.
Additionally, candidates will be granted a three-year relaxation in the upper age limit for these recruitments. Furthermore, Agniveers will be provided with an interest-free loan of Rs 5 lakh to help set up an industry.
The people of the state are aware of Congress's 'Commission Mode' and our 'Mission Mode'
Chief Minister criticized Congress for attempting to gain political advantage by spreading misinformation through various tactics. He said that while Congress leaders are currently demanding hisaab, their own tenure was marked by commission-based work, in contrast to the mission-mode development approach of the current government.
Under Congress, farmers' lands were acquired at minimal prices and given to builders. Crores of rupees were swindled in the name of CLU. The individuals responsible for these actions are now questioning our accountability.Sh Saini asserted that every youth appointed to a government job without any financial cost or corruption, every farmer receiving compensation directly through the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, and every elderly person receiving a pension at home, all stand as evidence of our accountability.
He accused Congress of misleading the public with exaggerated claims about unemployment and criticized their aversion to e-governance. Their leaders propagate that if they come to power, they will discontinue the portals. They are saying this because we have closed their ways of corruption through the portal. The Congress party, he claimed, has a culture of scams.
The Chief Minister challenged Congress to reveal the details of their ten years in office along with their election manifesto promises. He said that the current government’s accounts are transparent and that under Prime Minister Sh Narendra Modi’s leadership, development continues to accelerate through the double-engine government.
BJP to secure full majority for the third time in the forthcoming assembly elections
Chief Minister urged the public to respond decisively to those spreading falsehoods in the upcoming assembly elections. He called on all party workers to pledge that they will visit every household and strive to ensure the BJP forms a government in Haryana with a full majority for the third time in the forthcoming assembly elections.
Whether the Congress Captain is the Father or the Son, They should decide and then provide an Account - Dharmendra Pradhan
Addressing the program, Union Education Minister Sh Dharmendra Pradhan praised Chief Minister Nayab Singh Saini for accelerating progress in Haryana. He highlighted that today the Chief Minister has announced a series of benefits for farmers, noting that Haryana will be the first state in the country to historically decide to procure all farmers' produce at the Minimum Support Price (MSP).
Sh Dharmendra Pradhan criticized the Congress Party for challenging the BJP and demanding accountability. He said that the BJP's accountability is to the citizens of Haryana, not to Congress. He suggested comparing the state’s condition from 2004 to 2014 with the service provided by the Bharatiya Janata Party from 2014 to 2024. Under the previous government, he claimed, there was rampant corruption, whereas the current BJP government has focused on continuous development and service.
In the past 10 years, the BJP government has provided 141,000 jobs based on merit, without any kharchi-parchi, whereas Congress is criticized for giving government jobs to relatives and acquaintances based on nepotism and expenses. He challenged Bhupendra Singh Hooda and Deependra Singh Hooda to account for their tenure from 2004 to 2014 and asserted that they cannot evade responsibility under the cover of constitution.
Sh Dharmendra Pradhan further accused Congress of exploiting farmers by selling thousands of acres of land to builders at low prices and said that women faced significant atrocities under Congress rule. He demanded that Congress clarify who will be held accountable for these issues.
He stated that Chief Minister Nayab Singh Saini has been nominated as the Captain in this effort. They should decide whether the Captain of Congress is the father or the son and then give the account.He said that the development of the country is intertwined with Haryana's progress.
With Haryana’s support, he said, Narendra Modi has become Prime Minister for the third time and will work towards making India a developed nation by 2047. This will drive employment, modernize agriculture, and accelerate development. He called for Haryana to lead this national progress by ensuring the BJP forms a government with a full majority for the third time in the upcoming assembly elections.
Opposition people are plotting to destroy Haryana by hatching conspiracies - Biplab Deb
Earlier, former Chief Minister of Tripura and election co-incharge Sh Biplab Deb emphasized the significance of Kurukshetra, describing it as a sacred land known worldwide. He said that Congress and the Aam Aadmi Party aim to seize power in Haryana to undermine the state in a manner similar to Punjab.
He stressed the importance of protecting Haryana’s youth from drug abuse, highlighting that they play vital roles as border guards, Olympic medal winners, and agricultural producers.Sh Biplab Deb accused the opposition of plotting to destroy Haryana through conspiracies.He lauded the workers of the Bharatiya Janata Party and said that BJP has an organization while Congress has a father-son duo.
He criticized the opposition for past scandals such as the Panchkula scam and the DLF scam, implying that their goal is to sell off Haryana. He urged for continued support and cooperation with the Bharatiya Janata Party to maintain Haryana’s top position in development.Earlier, BJP state president Sh Mohanlal Badauli, Minister of State for Urban Local Bodies Sh Subhash Sudha and Kurukshetra MP Sh Naveen Jindal also addressed the public meeting and put forth their views.
Union Energy Minister Manohar Lal, Union Minister Krishan Pal Gurjar, Haryana Assembly Speaker Gian Chand Gupta, Deputy Speaker Ranbir Gangwa, Rajya Sabha MPs Subhash Barala and Kartikeya Sharma, Haryana Health Minister Dr Kamal Gupta, Industries Minister Mool Chand Sharma, Agriculture Minister Kanwar Pal, Finance Minister JP Dalal, Public Health Engineering Minister Dr Banwari Lal, Education Minister Seema Trikha, Deveopment and Panchayat Minister Mahipal Dhanda, Transport Minister Aseem Goyal, SEWA Minister Bishamber Valmiki, Dr Satish Poonia, Sudha Yadav, Captain Abhimanyu, Om Prakash Dhankhar, Krishan Bedi, Kiran Chaudhary and many other ministers, MLAs and dignitaries were also present on this occasion.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रदेश के किसानों को नायाब तोहफा, प्रदेश में आज से आबियाना खत्म
किसानों का पिछले आबियाने का 133 करोड़ 55 लाख 48 हज़ार रुपए बकाया भी माफ
कुरुक्षेत्र
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए किसानों का पिछले आबियाने का 133 करोड़ 55 लाख 48 हज़ार रुपए बकाया माफ करने की घोषणा की। साथ ही भविष्य के लिए भी आबियाना खत्म हो गया है। इससे किसानों को प्रति वर्ष लगभग 54 करोड रुपए की राहत मिलेगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने की भी घोषणा की।
वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। अब हरियाणा की अन्य सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी।मुख्यमंत्री ने जिला रोहतक, नूंह, फतेहाबाद और सिरसा में 2023 से पहले आपदा में फसलों को हुए नुकसान की मुआवजा की लंबित 137 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करने की घोषणा करते हुए कहा कि एक हफ्ते में यह राशि सम्बंधित किसानों को उपायुक्तों द्वारा दे दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए तीन स्टार वाली मोटर देश भर से कहीं से भी खरीदने की अनुमति होगी। वर्तमान में प्रदेश में तीन स्टार मोटर की केवल 10 कंपनियां पंजीकृत हैं। अब देश में तीन स्टार मोटर बनाने वाली सभी कंपनियां हरियाणा के पैनल पर आ जाएँगी और किसान अपनी सुविधा अनुसार किसी भी कंपनी से तीन स्टार मोटर खरीद सकेंगे।
इससे 31 दिसंबर 2023 तक नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त, बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने पर ट्रांसफार्मर का खर्चा किसान से नहीं लिया जाएगा। ये ट्रांसफार्मर बिजली निगमों द्वारा अपने खर्चे पर बदले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज जिला कुरुक्षेत्र में आयोजित थानेसर विधानसभा की विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
1,41,000 युवाओं को दे चुके सरकारी नौकरी, 40,000 अन्य पदों पर भर्ती करने का निर्णय
उन्होंने कहा कि आज धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से चुनाव अभियान का शंखनाद किया जा रहा है प्रदेश की 90 विधानसभाओं में ऐसी भव्य जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। इस सभा में लोगों की विशाल उपस्थिति वर्तमान सरकार के कार्यों एवं नीतियों में जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता का पवित्र संदेश इसी धरती से दिया था।
इस पवित्र संदेश को आत्मसात करते हुए वर्तमान राज्य सरकार पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी है। हमने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। सरकारी नौकरी में बिचौलियों की भूमिका को खत्म करते हुए हमने बिना किसी भेदभाव के मेरिट और पारदर्शिता के आधार पर 1,41,000 युवाओं को नौकरी प्रदान की है। साथ ही 40,000 और पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद को खत्म कर विकसित हरियाणा की नींव हमने पिछले 10 सालों में रखी है।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में विकास के मामलों में क्षेत्रवाद का बोलबाला था और जनता भय, भ्रष्टाचार का माहौल झेल रही थी। 2014 में जनादेश मिलने के बाद वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नेक नीयत और बुलंद इरादों से जनता के अविश्वास को विश्वास में बदलने का काम किया।
आज हरियाणा नया आकर ले रहा है, उद्योग का पहिया तेजी से घूम रहा है, खेती में भरपूर पैदावार हो रही है, महिलाओं का उत्थान सुनिश्चित हुआ है। आज हरियाणा के विकास की चर्चा पूरे देश में हो रही है और अन्य राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में गांवों के विकास पर 23586 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके ग्रामीण आँचल में विकास को एक नई दिशा दी गई है।
गत दस वर्षों में करोड़ों रुपए के किये जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजबूती से देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हमने हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि विकास को और गति प्रदान की जा सके।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई लोकप्रिय अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इन भर्तियों में उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष अतिरिक्त वर्षों की छूट प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अग्निवीरों को उद्योग लगाने के लिए 5 लाख का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा।
कांग्रेस के 'कमीशन मोड' और हमारे 'मिशन मोड' से प्रदेश की जनता वाकिफ
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस नए-नए तरीकों के माध्यम से झूठ फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की फिराक में रहती है। आज कांग्रेस के नेता हिसाब मांगते घूम रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में कमीशन मोड में कार्य होते थे जबकि हमारी सरकार में मिशन मोड में कार्य करते हुए विकास को गति प्रदान की जा रही है। कांग्रेस ने किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव पर खरीद कर बिल्डरों को दी।
सीएलयू के नाम पर करोड़ों रुपयों का घपला किया गया। जिन्होंने ऐसा कृत्य किया आज वो हमसे हमारा हिसाब मांग रहे हैं। हमारा हिसाब तो हरियाणा का हर वो युवा देगा जो बिना खर्ची-बिना पर्ची सरकारी नौकरी में नियुक्त हुआ है। हर वो किसान देगा जिसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि सीधा खाते में पहुंच रही है। हर वह बुजुर्ग देगा जिसे घर बैठे पेंशन मिल रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल काल्पनिक आंकड़ों पर बेरोजगारी की बात करके गुमराह करने का काम करती है। कांग्रेस को ई-गवर्नेंस से भी एलर्जी है। इनके नेता दुष्प्रचार करते हैं कि वह सत्ता में आए तो पोर्टल को खत्म करेंगे। वह ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि पोर्टल से उनके भ्रष्टाचार के रास्तों को हमने बंद करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ मिले। कांग्रेस की संस्कृति घोटाले की संस्कृति रही है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने 10 सालों के कार्यकाल के साथ-साथ चुनावी घोषणा पत्र में कही गई बातों को भी सार्वजनिक करने का काम करें। हमारा हिसाब तैयार है क्योकि हमने अपने वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में विकास की गति निरंतर तेज हो रही है।
तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा झूठ फैलाने वाले लोगों को आप आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब दें। सभी कार्यकर्ता संकल्प लेकर जाएं की एक-एक घर में जाकर अक्टूबर में आने वाले विधानसभा चुनाव में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे।
कांग्रेस का कैप्टन पिता है या पुत्र इसका फैसला वह करें और उसके बाद हिसाब दें - धर्मेंद्र प्रधान
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नॉनस्टॉप हरियाणा को और तेज गति दे रहे हैं। आज उन्होंने किसानों के लिए सौगात की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जिसने किसानों की सभी उपज एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी चुनौती देते हुए हिसाब मांग रही है। हमें कांग्रेस को नहीं हरियाणा के नागरिकों को हिसाब देना है। तुलना होनी चाहिए कि 2004 से 2014 तक प्रदेश के क्या हालात थे और 2014 से 2024 तक भारतीय जनता पार्टी ने किस तरह से सेवा की है। पहले की सरकार में प्रदेश में लूटपाट होती थी और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सेवा भाव से नॉनस्टॉप विकास हो रहा है जबकि कांग्रेस की सरकार में विकास को फुल-स्टॉप लगा दिया गया था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 10 सालों में बिना खर्ची-बिना पर्ची 141000 लोगों को मेरिट के आधार पर नौकरी प्रदान की गई हैं। कांग्रेस बताएं क्या उन्होंने 1500 युवाओं को भी नौकरी मेरिट के आधार पर दी है। उन्होंने सिर्फ पर्ची और खर्ची के आधार पर अपने संबंधियों, परिवारजनों और सेवादारों को सरकारी नौकरियां प्रदान की। 2004 से 2014 तक का हिसाब भूपेंद्र सिंह हुड्डा देंगे या दीपेंद्र सिंह हुड्डा देंगे, लेकिन उनको हिसाब देना ही होगा। संविधान की आड़ लेकर वह छुप नहीं सकते।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिसाब दे कि क्यू उन्होंने किसानों की हजारों एकड़ जमीन बिल्डरों को औने-पौने दाम पर देकर उन्हें लूटने का काम किया। कांग्रेस राज्य में महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार हुए। कांग्रेस तय करें कि हिसाब कौन देगा। हमने तो इस खेल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हिसाब देने के लिए कैप्टन नामित कर दिया है। कांग्रेस का कैप्टन पिता है या पुत्र इसका फैसला वह करें और उसके बाद हिसाब दें।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के बिना देश का विकास संभव नहीं है। हरियाणा के आशीर्वाद से ही केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है और 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सार्थक करेंगे। इससे रोजगार बढ़ेगा, खेती में आधुनिकता आएगी और विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि देश की इस प्रगति में हरियाणा नेतृत्व करें और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार को तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनाएं।
विपक्ष के लोग षड्यंत्र रचकर हरियाणा को खत्म करने की साजिश में लगे हैं - बिप्लब देव
इससे पहले त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव सह प्रभारी श्री बिप्लब देव ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन भूमि को पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा में सत्ता इसलिए हथियाना चाहते हैं ताकि पंजाब की तरह हरियाणा को भी खत्म कर दिया जाए। हमें हरियाणा के नौजवान को ड्रग्स से बचाना है।
हरियाणा का नौजवान सेना में बॉर्डर का प्रहरी है, ओलंपिक में मेडल और खेतों में धान उत्पादन के लिए पैदा हुआ है। विपक्ष के लोग षड्यंत्र रचकर हरियाणा को खत्म करने की साजिश में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताते हुए श्री विप्लव देव ने कहा कि बीजेपी के पास संगठन है। कांग्रेस के पास बाप-बेटा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं और उन्होंने पंचकूला का घोटाला किया, डीएलएफ का घोटाला किया और सारा पैसा कहां ले गए सभी को पता है।
वह केवल मात्र हरियाणा को बेचने के लिए सरकार बनाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा को विकास में नंबर एक पायदान पर बनाये रखने के लिए आपका सहयोग और समर्थन चाहती है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ौली, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा तथा कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नवीन जिंदल ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार रखें।
इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा, राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला एवं कार्तिकेय शर्मा, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता, इंडस्ट्री मंत्री श्री मूलचंद शर्मा कृषि मंत्री कँवर पाल, वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा, परिवहन मंत्री असीम गोयल, सेवा मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि, डॉक्टर सतीश पूनिया, सुधा यादव, कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़, कृष्ण बेदी, किरण चौधरी सहित अनेक मंत्रीगण, विधायकगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Raahgiri enhances the feeling of love and brotherhood, gives the message of healthy lifestyle : Nayab Singh Saini
Chief Minister inaugurates the Raahgiri program by riding a bicycle
Panchkula
Haryana Chief Minister, Sh Nayab Singh Saini said that the Raahgiri program promotes the spirit of love and brotherhood among the people as well as provides a platform to the children to showcase their talent through various activities. He praised the initiative, highlighting that such programs promote physical health and rejuvenate individuals, thereby accelerating overall development.Sh Nayab Singh Saini was addressing thousands of children, youth, sportspersons and dignitaries, as the chief guest in the Raahgiri program organized in Panchkula today.
Earlier, the Chief Minister inaugurated the Raahgiri program by cycling in the rally organized by the District Sports Department. Chief Minister Sh. Nayab Singh Saini, Haryana Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta, and Mayor Sh. Kulbhushan Goyal rode bicycles to the program's main gate, where they were welcomed by artists performing traditional drums and Been.Deputy Commissioner Dr. Yash Garg, Deputy Commissioner of Police Himadri Kaushik, and Special Officer Community Policing and Outreach Sh. Pankaj Nain were also present on this occasion.
In today's fast-paced life, organizing programs like Raahgiri is essential
Addressing the large gathering at the Raahgiri program in Panchkula, the Chief Minister praised it as a commendable initiative. He highlighted the significant participation of children, citizens, and dignitaries, emphasizing how Raahgiri fosters a sense of camaraderie and promotes a healthy lifestyle.
The Chief Minister underscored the importance of such events in today's fast-paced life, noting that Raahgiri programs are organized across districts on Sundays, attracting enthusiastic participation from all segments of society. He also commended the women self-help groups for showcasing their products at stalls during the event, which he found inspiring.
Haryana Government is giving Rs. 20 and Rs. 10 per tree as incentives to Van Mitra
While praising the theme of the Raahgiri program, “Ek Ped Maa Ke Naam”, the Chief Minister said that Prime Minister, Sh Narendra Modi had started the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign on the occasion of World Environment Day on June 5. The Haryana Government while taking this campaign forward in the state has so far planted 50 lakh saplings .
A target of planting 1.50 crore saplings has been set during the rainy season, he said. The Chief Minister urged everyone especially the children, to plant at least one sapling on birthdays, any festive family occasion and the birth anniversary of great personalities. He also emphasized the importance of maintaining these saplings.
Sh Nayab Singh Saini said that Haryana Government has appointed Van Mitras in the state. The Van Mitra is given Rs 20 as incentive by the government for planting a sapling and its subsequent protection. Likewise to safeguard saplings planted by NGOs, religious and social organizations, or individuals, Van Mitra receives an incentive of Rs 10 per tree.
Chief Minister congratulated players Manu Bhakar and Sarabjot Singh
The Chief Minister also extended congratulations to all the athletes who displayed their talent through various sports activities at the Raahgiri program. Sh. Nayab Singh Saini expressed pride in Haryana's achievements, highlighting Manu Bhaker and Sarabjot Singh's medals in shooting competitions at the Paris Olympic Games, both of whom have brought honor to the state both nationally and internationally.
Chief Minister honored outstanding sports persons
At the Raahgiri program, Chief Minister Sh. Nayab Singh Saini also recognized two exceptional sports personalities from Panchkula, boosting their morale. Jatin Bishnoi, the gold medalist of the Taekwondo Para World Championship 2023, and Aranya Thakur, the silver medalist in the Taekwondo World Championship 2022, were both congratulated by the Chief Minister for their achievements. He expressed hope that they would continue to excel in their future endeavors.
Thereafter, the Chief Minister reached the yoga camp organized under the joint aegis of Haryana Yog Ayog and Patanjali Yog Samiti, Panchkula and encouraged the yoga practitioners. He said that yoga not only keeps the body healthy but also increases immunity and infuses new energy into the body. The Chief Minister also planted a sapling in the park adjacent to the venue.
Chief Minister visits the stalls
Chief Minister Nayab Singh Saini visited the stalls set up by various departments at the Raahgiri event. He displayed keen interest in the products crafted by the women self-help groups and gathered information about their offerings.
Stalls featuring the Road Safety Campaign, Traffic Rules by Police, CPR by Red Cross, and Nirogi Haryana by the Health Department were also present at the event. Additionally, detailed information was provided about the emergency response activities conducted by NDRF.
People danced enthusiastically on Haryanvi Songs
During the performance of Saurabh Atri, an emerging folk artist, the people danced enthusiastically on Haryanvi Songs. His energetic rendition of the Haryanvi song 'Deshan Ma Desh Haryana, Jit Doodh Dahi Ka Khana' infused the audience with enthusiasm. Saurabh also welcomed the Chief Minister to the stage with his song 'Haryana Mai Nayab Ji Ki Aavegi Doosri Baari', earning praise from both leaders and the audience alike.
Players clicked photos with the Chief Minister to make the moments memorable
During the Raahgiri, the Chief Minister encouraged the players by reaching among them in boxing, football, fencing, hockey, gatka, thangta, basketball, volleyball, judo, wrestling, kabaddi, taekwondo, wushu, horse riding and other sports activities. The players also looked excited to have the Chief Minister among them. He also got photographs taken with the Chief Minister to make these moments memorable.
राहगीरी कार्यक्रम प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है, स्वस्थ जीवनशैली का देता है संदेश : नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने स्वयं साइकिल चलाकर किया राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ
पंचकूला
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम लोगों में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शरीर स्वस्थ रहता है, मनुष्य में नई उर्जा का संचार होता है, जिससे विकास को गति मिलती है।श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों, युवाओं, खिलाड़ियों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली में स्वयं साइकिल चलाकर राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर श्री कुलभूषण गोयल साइकिल चलाकर कार्यक्रम के मुख्यद्वार तक पहुंचे, जहां पर कलाकारों ने पारम्परिक ढोल-नगाड़े और बीन के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक और विशेष अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच श्री पंकज नैन भी मौजूद रहे।
भागदौड़ भरी जिन्दगी में राहगीरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक
राहगीरी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने पर पंचकूलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी एक अच्छा प्रयास है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, आम नागरिक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेते हैं। मुझे खुशी है कि राहगीरी जहां समाज में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है वहीं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश भी देता है।
उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक हो जाता है। इसी को देखते हुए रविवार के दिन किसी न किसी जिला में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर वर्ग के लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा स्टॉल लगाकर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है।
हरियाणा सरकार द्वारा वन मित्रों को प्रति पेड़ 20 व 10 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जा रहे
मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम के थीम ’’एक पेड़ मां के नाम’’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी। हरियाणा सरकार ने भी राज्य में इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए अब तक 50 लाख पौधे लगाए हैं और बरसात के मौसम में 1.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने उपस्थित लोगों विशेषकर बच्चों से आह्वान किया कि वो आज यहां से संकल्प लेकर जाएं कि जन्मदिन, परिवार में किसी भी प्रकार के खुशी के मौके और महापुरूषों की जयंती पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण भी करें। वन विभाग के पास पौधों की कोई कमी नहीं है। आज भी कार्यक्रम से जाते हुए एक-एक पौधे रोपित करने के लिए यहां से लेकर जाएं।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में वन मित्रों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि वन मित्र को एक पौधा लगाकर संरक्षण करने पर सरकार द्वारा 20 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते हैं। इसी प्रकार एनजीओ, धार्मिक और सामजिक संस्था या आम नागरिक द्वारा लगाए गए पौधे का संरक्षण करने पर वन मित्र को प्रति पेड़ 10 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी मनु भाकर व सरबजोत सिंह को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस मंच के माध्यम से उन सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामाएं देते हैं, जिन्होंने राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पैरिस में चल रहे ओलम्पिक खेलों में शूटिंग प्रतियोगिता में पदक पर निशाना लगाकर हरियाणा का गौरव देश व विदेश में बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित
राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। जतिन बिश्नोई ताइक्वांडो पैरा वल्र्ड चैम्पियनशीन 2023 के गोल्ड मेडलिस्ट हैं जबकि अरण्य ठाकुर ताइक्वांडो वल्र्ड चैम्पियनशीप 2022 में रजत पदक विजेता हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धी पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वो भविष्य में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।
इसके बाद, मुख्यमंत्री ने हरियाणा योग आयोग और पतंजलि योग समिति पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग शिविर में पहुंचकर योग साधकों को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि योग ना केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर में नई उर्जा का संचार करता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल के साथ लगते मैदान में पौधारोपण किया।
मुख्यमंत्री ने स्टालों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में गहरी रूचि दिखाते हुए विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान, ट्रैफिक नियम, रेडक्राॅस द्वारा सीपीआर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा के स्टाल लगाए गए। इसके अलावा एनडीआरएफ द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
हरियाणवी गानों पर खूब थिरके लोग
हरियाणा के उभरते कलाकार सौरभ अत्री ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने हरियाणवी गीत ’’देशां मा देश हरियाणा, जित दूध दही का खाना’’ गाकर लोगों में जोश भर दिया। सौरभ ने ’’हरियाणा मै नायब जी की आवैगी दूसरी बारी’’ गीत से मुख्यमंत्री का मंच पर स्वागत किया। इस गीत की मंच पर उपस्थित नेताओं और आमजन ने खूब सराहना की।
खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ लम्हों को यादगार बनाने के लिए खिंचवाई फोटो
मुख्यमंत्री ने राहगीरी के दौरान बाक्सिंग, फुटबाल, फेंसिंग, हाकी, गतका, थांगता, बास्केबाल, वालीबाल, जूडो, कुश्ती, कब्बडी, ताइक्वांडो, वुशू, घुड़सवारी और अन्य आयोजित खेल गतिविधियों में खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाया। खिलाड़ी भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिंचवाए।