Haryana Minister of State for Development and Panchayats,Mahipal Dhanda today listened to the public grievances in the villages of Kabri and Garhi Sikanderpur, Panipat as part of the ‘Aapki Sarkar-Aapke Dwar’ program.
He directed the officers concerned to ensure quick redressal of the same. He said that the goal of both the central and state governments is to ensure the wellbeing of every citizen. The Minister said that the present State Government is dedicated to fostering the overall development of every section of society.
Sh. Mahipal Dhanda said that the government is running numerous welfare schemes and people belonging to all sections of the state are being benefited from these welfare schemes as the benefits of these schemes are reaching to the grassroot levels in a transparent manner. Officers of the District administration were also present on this occasion.
राज्य सरकार ने हर वर्ग की खुशहाली का रखा है विशेष ध्यान - महिपाल ढांडा
राज्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये समाधान के आदेश
चंडीगढ़
हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा सहकारिता मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का ध्येय प्रदेश को समृद्ध व खुशहाल बनाने का है। इसको लेकर सरकार ने जो योजनाएं प्रारंभ की है वर्तमान में हर वर्ग उन योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।राज्यमंत्री आज पानीपत में आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव काबड़ी व गढ़ी सिकंदरपुर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।उन्होंने अधिकारियों को कम से कम समय में समस्याओं के समाधान करने के आदेश दिये।
महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पात्र लोग आपकी बेटी-हमारी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि एलआईसी में जमा करवा कर लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना, हाईटेक और मिनी डेयरी इकाई की स्थापना योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, वृद्धा भत्ता सम्मान योजना, हरियाणा दिव्यांग व्यक्ति योजना, चिरायु जैसे अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ लेकर प्रदेश का हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।