On the occasion of Kargil Vijay Diwas, former Haryana Home Minister Anil Vij reminded Pakistan of its defeats in the 1947-48, 1965, 1971 and 1999 wars, saying, "We have knocked Pakistan's teeth out in all these wars, but Pakistan is making noise again and when the time comes, a permanent solution will be made for Pakistan." Sh. Vij today paid tribute to the martyr Major Yogesh Gupta and the brave martyrs of the Kargil War at the Major Yogesh Gupta Memorial Chowk in Ambala on the occasion of Kargil Vijay Diwas.
While interacting media persons, he said that since Pakistan separated from our country, it has been causing trouble from time to time. Vij mentioned the wars with Pakistan in 1965, 1971, and the Kargil War in 1999. He reiterated, "We have knocked Pakistan's teeth out in all these wars, but Pakistan is making noise again." On this occasion, he also recited lines he had written himself...
Vij recited his self-written lines:
‘‘phir se paakistaan shor macha raha hai, yoo hee apana naach nacha raha hai.
ye toote-phoote tenkon ke ghar mein shor macha raha..
‘‘kya bhool gaya vo maar jo san 1965, 1971 aur 1999 mein kaaragil yuddh mein khaee thee.
kya utara nahin bukhaar, jo hindeeyon ne dikhaaya tha..
‘‘chalo phir se yaad kara dengen, isaka pakka kaam kara denge.
rahe apane hee ghosale mein chhupakar, isaka aisa intajaam kara dengen..
Our soldiers stand firm in difficult situations to protect the country – Vij
Vij stated that today is Kargil Vijay Diwas, a day to honor our soldiers who stand firm in difficult situations to protect the country and those brave soldiers who sacrificed their lives while protecting the nation. Today, tributes were paid by offering flowers to Major Yogesh Gupta, who sacrificed his life defending the country.
"Our soldiers guard the borders day and night like true sentinels” – Vij
He mentioned that the conditions at the country's borders are extremely challenging, and our soldiers guard them day and night like true sentinels, allowing us to sleep in our homes and carry on with our work. Therefore, the nation should always remember them.
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान को सन 1947-48, 1965, 1971 और 1999 में हुए युद्धों की हार की याद दिलाई
‘‘हमने इन तमाम युद्धों में पाकिस्तान के दांत खटटे किए हैं’’- अनिल विज
अंबाला
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पाकिस्तान को सन 1947-48, 1965, 1971 और 1999 में हुए युद्धों की हार की याद दिलाते हुए कहा कि ‘‘हमने इन तमाम युद्धांें में पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं, लेकिन फिर से पाकिस्तान शोर मचा रहा है और समय आने पर पाकिस्तान का पक्का इंतजाम किया जाएगा’’। श्री विज आज अंबाला में कारगिल विजय दिवस के अवसर शहीद मेजर योगेश गुप्ता मेमोरियल चौक पर पहुंचकर शहीद मेजर और कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब से हमारे देश से अलग हुआ है और समय-समय पर अपनी हरकतें करता रहता है। श्री विज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ 1965, 1971 युद्ध हुआ और 1999 मंे कारगिल का युद्ध हुआ। इन तमाम युद्धों में हमने पाकिस्तान के दांत खटटे किए हैं, लेकिन फिर से पाकिस्तान षोर मचा रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वयं लिखी पंक्तियां भी गुनगुनाई।
श्री विज ने स्वयं लिखी पंक्तियां भी गुनगुनाई
‘‘फिर से पाकिस्तान शोर मचा रहा है, यू ही अपना नाच नचा रहा है।
ये टूटे-फूटे टेंकों के घर में शोर मचा रहा।।
‘‘क्या भूल गया वो मार जो सन 1965, 1971 और 1999 में कारगिल युद्ध में खाई थी।
क्या उतरा नहीं बुखार, जो हिन्दीयों ने दिखाया था।।
‘‘चलो फिर से याद करा देंगें, इसका पक्का काम करा देंगे।
रहे अपने ही घोसले में छुपकर, इसका ऐसा इंतजाम करा देंगें।।
हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में भी खडे होकर देश की रक्षा करते हैं- विज
श्री विज ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस हैं और आज का दिन हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में भी खडे होकर देष की रक्षा करते हैं और जिन जांबाजों ने देष की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनको श्रद्धांजलि देने का दिन हैं। ऐसा ही आज यहां पर मेजर योगेश गुप्ता, जिन्होंने देष की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी थी उनको पुष्पांजलि भेंट करके श्रद्धांजलि दी गई है।
सीमाओं पर हमारे जवान दिन-रात सच्चे प्रहरी की तरह पहरा देते है- विज
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर बहुत ही कठिन हालात होते हैं और हमारे जवान वहां पर दिन-रात सच्चे प्रहरी की तरह पहरा देते है और तभी यहां पर हम अपने घरों में सो पाते हैं तथा अपने काम धंधे कर पाते हैं। इसलिए राष्ट्र को हमेशा ही इनको याद रखना चाहिए।
इस अवसर पर शहीद मेजर योगेश गुप्ता के भाई विकास गुप्ता, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, अजय बवेजा, विपिन खन्ना सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।