म्यांमार में यांगून क्षेत्र के मिंगलाजय बाजार में शुक्रवार देर रात आग लग गई, जिसमें तीन फ्लैट जलकर खाक हो गए। आग स्थानीय समयानुसार रात 1.30 बजे के आसपास लगी। इस दौरान विस्फोट की आवाजें भी सुनी गईं।आग बुझाने के लिए 65 अग्निशमन इंजनों के साथ लगभग 600 दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।इस दौरान फ्लैटों के ढहने से कुछ दमकलर्मी घायल हो गए।यांगून के मुख्यमंत्री यू मिंट स्वे ने निरीक्षण किया। इमारत के तीसरे और चौथे तल पर अधिकांश दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।यह दूसरी बार है, जब मिंगलाजय बाजार में इस तरह की भयावह आग लगी है। इससे पहले 24 मई, 2010 को भी यहां आग लगी थी।