Tuesday, 23 April 2024

 

 

खास खबरें पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस शास्त्री मार्केट में कारोबारियों से मिलने पहुंचे गुरजीत सिंह औजला 'आप' समर्थकों ने IPL मैच में किया अनोखा प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल की फोटो वाली टी-शर्ट पहन लगाए नारे, मैं भी केजरीवाल फरीदकोट और खडूर साहिब में 'आप' को मिली मज़बूती, अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा को लगा बड़ा झटका! बासरके भैणी से अकाली दल को झटका सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर मतदान करे युवा - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल समय पर सेवा न देने पर जूनियर इंजीनियर पर 20 हजार रूपए का लगाया जुर्माना ''इंजीनियरिंग जल्द ही क्वांटम होने जा रही है'' : प्रो. अरविंद, वीसी, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला दीपक बांसल डकाला अपने साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल इनेलो ने लोकसभा चुनावों के लिए फरीदाबाद, सोनीपत और सिरसा के उम्मीदवार किए घोषित शैमराक स्कूल में अवार्ड सैरेमनी का आयोजन श्री राम मंदिर अज्ज सरोवर विकास समिति की ऑफिसियल वेबसाइट भी लांच की गई दिगांगना सूर्यवंशी 'कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम' के लिए तैयार प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती के अवसर पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

 

कैप्टन द्वारा महागठबंधन बनाने पर बोले मुख्यमंत्री, कांग्रेस में अकाली भाजपा गठबंधन का अकेले मुकाबला करने का दम नही

पंजाब भाईचारक एकता ओैर अमन शांति के लिए मार्गदर्शक-प्रकाश सिंह बादल

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

लुधियाना , 27 Dec 2015

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेता शिअद और भाजपा गठबंधन की ताकत से भयभीत है इसलिए ही पजंब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह आगामी विधान सभा चुनावों के मध्येनजर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता में महागठबंधन बनाने के लिए जोड़ तोड़ करने में लगे हुये है । पंरतु केप्टन की सत्ता में वापसी करने की उम्मीदे कभी भी पूरी नही होगी।आज स्थानीय फिरोजपुर सड़क पर स्थित एक रिजोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय वेश फैडरेशन की राष्ट्रकार्यकारणी की बैठक को संबोधन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुये स. बादल ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों में शिअद भाजपा गठबंधन का मुकाबला करने का दम अकेली कांगे्रस पार्टी में नही है इसी लिए पार्टी के राज्य प्रधान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा कोशिश की जा रही है कि प्रत्येक पार्टी को साथ लेकर महागठबंधन बनाया जाए ताकि पार्टी की खत्म हो रही छवि को कुछ बचाया जा सके। उन्होने कहा कि केै प्टन पहले ही दो बार पंजाब के लोगों द्वारा नकारे जा चुके है। इसलिए वह पंजाब में कांग्रेस की बेड़ी पार नही लगा सकते। आम आदमी पार्टी के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि इस पार्टी में अन्य पार्टियों के नकारे हुये नेता भर्ती किये हुये है जिसका अकाली दल को कोई फर्क नही पड़ता।

स. बादल ने आश्वासन दिया कि राज्य भर के आढतियों को धान की अदायगी अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि पंजाब के उद्योगों की मांगों की पूर्ति और शेष रहते मामलों के हल के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बना दी गई है जोकि शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट देगी। स. बादल ने पंजाब सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए शुरू किये अभियान का विवरण देते हुये बताया कि अगले समय में प्रत्येक क्षेत्र का समानांतर विकास करने के उदेश्य से हल्का अनुसार पच्चीस पच्चीस करोड़ रूपये दिये जाएगें जबकि शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए 1600 करोड़ रूपये से अधिक राशि खर्ची जा रही हेै जिसके तहत प्रत्येक राज्य वासी को सीवरेज ,स्वच्छ पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होने अपने अख्तियारी कोटे में से जगरांव में लाला लाजपत राय जी के पिता जी के नाम पर चल रहे स्कूल को बीस लाख रूपये की ग्रांट देने की घोषणा की।

इससे पहले समारोह को संबोधन करते हुये स. बादल ने कहा कि पंजाब गुरूओं और शहीदों की धरती है या कि आबादी चाहे देश की कुल आबादी का महज ढाई प्रतिशत है पंरतु देश वासियों का पेट भरने में इस राज्य का पचास प्रतिशत से अधिक योगदान है। सिक्खों और पंजाबियों द्वारा देश की आजादी और विकास मे डाले योगदान का जिक्र करते हुये स. बादल ने कहा कि कुर्बानी की भावना पंजाबियों को गुरूओं से प्राप्त हुई है उन्होने वैश भाईचारे द्वारा देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में डाले जा रहे योगदान की प्रंशसा की और आश्वसान दिया कि पंजाबी विशेष तौर पर सिक्ख भाईचारा भी समाज सेवी कार्यो में अपना महत्वपूर्ण हिस्सा डालता रहेगा। उन्होने कहा कि चाहे पंजाबियों ने देश की रक्षा के लिए हजारों लड़ाईया लड़ी पंरतु राज्य की भाईचारक एकता और अमन शांति अन्य राज्यों और कौमो के लिए मार्गदर्शक है। उन्होने वैश भाईचारे के सभी सदस्यों को पंजाब की धरती पर आने पर स्वागत किया और कहा कि प्रति वर्ष एक बैठक करने का निमंत्रण दिया।

समारोह को संबोधन करते हुये केन्द्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन ने पंजाब की मिटटी को पूजनीय करार देते हुये कहा कि यह सिक्ख गुरूओं और पंजाबियों की कुर्बानिया ही है कि आज भारत देश में प्रत्येक धर्म के लोग रहते है । उन्होने श्री गुरू तेग बहादुर जी और श्री गोबिंद सिंह जी के परिवार की लासानी कुर्बानी का जिक्र करते हुये कहा कि इस कुर्बानी को हिंदू धर्म के अनुयाई कभी भी भूल नही सकते। उन्होने पंजाबियों द्वारा देश के स्वतंत्रता संघर्ष और विकास में डाले योगदान का विश्ेाष पेश विवरण पेश करते हुये बाकी देश वासियों को अपील की कि वह भी कुर्बानी और देश भक्ति की भावना का गुण पंजाबियों से ग्रहण करे उन्होने अपने संबोधन दौरान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोद की भी हाजरी लगवाई और भरोसा दिया कि वैश भाईचारे द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को भारत सरकार हर संभव सहयोग देगी।

इससे पहले फैडरेशन के पंजाब यूनिट के चेयरमैन और केबिनेट मंत्री श्री मदनमोहन मित्तल और फैडरेशन के प्रधान श्री रामदास अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते हुये बैठक के बारे मे जानकारी दी उन्होने बताया कि पंजाब की धरती पर पहली बार करवाई जा रही यह बैठक सफल रही है। उन्होने मुख्यमंत्री स. बादल का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि वह पंजाब में वैश भाईचारे सहित अन्य भाईचारों की आपसी एकता , सांझ और द्विपक्षीय संबधो में विशेष योगदान डाल रहे है। दोनो नेताओं की अध्यक्षता में पूरी बैठक द्वारा शहीद लाला लाजपत राय जी को श्रद्धाजंलि भेंट की गई। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त सिंचाई मंत्री स. शरणजीत सिंह ढिल्लो, मुख्यमंत्री के सलाहकार स. महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल , नगर निगम के मेयर स. हरचरण सिंह गोहलवड़ीया, विधायक स. रणजीत सिंह ढिल्लो, भाजपा के राज्य मीडिया इंचार्ज श्री सुनील सिंगला, श्री सरजीवन जिंदल और अन्य नेता व बडी संख्या में डेलीगेटस उपस्थित थे।

 

Tags: Parkash Singh Badal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD