हरियाणा व पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ के प्रशासक प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने आज राजभवन में सांसद अविनाश राय खन्ना की पुस्तक ‘ह्यूमैन राइट्स’ का लोकार्पण किया।पुस्तक में पंजाब के मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में अविनाश राय खन्ना द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे कि अस्पताल, पार्क, थाना, जेल आदि के दौरे का वर्णन है। इसमें उन स्थलों की हालत और उस पर श्री खन्ना द्वारा संबंधित विभागों को दिए गए सुझावों को प्रस्तुत किया गया है।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में मानवाधिकारों की सुरक्षा और सबको न्याय सुनिश्चित करने की जरूरत है। पुस्तक हमें बताती है कि विभिन्न परियोजनाओं पर भारी खर्च करने के बाद भी हमें परिणाम नहीं मिल रहा है। जब तक हर व्यक्ति जागरूक नहीं होगा तब तक परिणाम नहीं मिलेगा और लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी पुस्तकों का अहम् योगदान है
पुस्तक का विवरण देते हुए सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि मानवाधिकार आयोग ऐसा मंच है जहां लोगों को बिना किसी खर्च के शीघ्र न्याय प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में अपने अनुभवों को भी संझा किया। इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला, जस्टिस हरिपाल वर्मा, पंजाब मानवाधिकार आयोग के सदस्य ठाकुर बरजिन्दर सिंह, हरियाणा के एडवोकेट जनराल बलदेव राज महाजन, सरदार गुरविन्दर सिंह, डा.एच.के. बाली आदि उपस्थित थे।