जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार को महिला कट्टरपंथी समूह दुख्तारन-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस की एक टुकड़ी ने आसिया अंद्राबी को सौरा में उनके निवास स्थान से हिरासत में लिया।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "अंद्राबी को रामबाग में महिला पुलिस थाने में रखा गया है।"आसिया ने बारामूला जिले के पाटन क्षेत्र में सेब के बगीचे से तीन युवकों के गोलियों से छलनी शव मिलने के मामले में शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था।पुलिस ने पहले भी कई बार पाकिस्तानी झंडा फहराने और राष्ट्र विरोधी भावनाओं को भड़काने के आरोप में आसिया के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है।