गांव सोहाना के रहने वाले एक परिवार की हालत यह है कि वे अपने पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाने के लिए के मजबूर हैं। आज के जमाने में जहा अपने ही अपनो का साथ छोड़ जाते हैं ऐसे समय में भी गांव सोहाना निवासी दविंदर कौर ने अपनी मां के ब्रेन टयूमर के इलाज के लिए अपना घर व सब कुछ बेच कर उनके इलाज पर तकरबीन 6 से 7 लाख रुपये खर्च कर दिए। लेकिन उसके बाद भी मुसिबतो ने इनका साथ नहीं छोड़ा। अपनी अब तक की सारी कमाई मां पर लगाने के बाद भी उनकी मौत हो गई।
अब दविंदर के पिता गुलजार सिंह उम्र करीब 60 साल जीएमसीएच 32 में सडक़ हादसे के कारण जिदंगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं। डाक्टरों ने इलाज का खर्च करीब डेढ़ लाख रुपये बताया है। लेकिन सारी कमाई मां पर खर्च कर देने के कारण अब दविंदर के लिए पिता का इलाज करवाना मुशकिल हो गया है। पिता को पहले पटियाला के एक अस्पताल मे भर्ती करवाया था वहा से उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हे जीएमसीएच 32 रैफेर कर दिया गया। वहा से भी पैसे ना होने के कारण अस्पताल प्रशसान ने परिजनो को सटीक जवाब देते हुए कहा है की वे अपने मरीज को घर ले जाए, जब उनके पास पैसे हो तो ही उन्हें अस्पताल लेकर आए।अपने पिता की जान बचाने के लिए एक बेटी ने शहर की सभी समाज सेवी संस्थांओं से मदद की गुहार लगाई है। मदद के लिए सोहाना निवासी दविंदर कौर से 9781851198 पर संपर्क किया जा सकता है। कृपा एक बेटी की गुहार को सुनकर उसकी मदद के लिए आगे आए।