हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच अनुरूप वर्तमान प्रदेश सरकार ने मात्र 10 महीनों के अल्प कार्यकाल में ही राज्य में सडक़ों के सुदृढ़ीकरण, मैट्रो के विस्तार तथा रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर प्रणाली विकसित करने की विशेष पहल की है।आज यहां जारी एक वक्तव्य में राव नरबीर ने कहा कि दिल्ली मैट्रो का विस्तार गुडग़ांव से मानेसर तक किया जा चुका है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 सितम्बर को बदरपुर-मुजेसर मैट्रो लिंक का फरीदाबाद से शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव को फरीदाबाद के साथ मैट्रो से जोडऩे के प्रस्ताव पर भी तेजी से कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इसकी पहले ही घोषणा कर चुके हैं।
राव नरबीर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 पिछली सरकार के कार्यकाल के समय शाहाबाद, पिपली, नीलोखेड़ी, करनाल तथा मधुबन में लम्बित निर्माण कार्यों की वजह से सडक़ दुर्घटनाओं का कारण बन गया था। वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालते ही इन सभी स्थानों के अंडरपास व अन्य निर्माण कार्यों को प्राथमिकता आधार पर पूरा करवाकर जीटी रोड को एक नया लुक दिया है।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, लम्बे अरसे से विवादों में रहे 135 किलोमीटर लम्बे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे का निर्माण कार्य न केवल आरंभ करवाया बल्कि इसे चार से छ: मार्गी बनाने का निर्णय लेकर इस एक्सप्रैस-वे को भी नई पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि 1863 करोड़ रुपये की लागत से कुंडली-मानेसर के 83.320 किलोमीटर लम्बे भाग को छ: मार्गी बनाने का कार्य अगस्त, 2018 तक पूरा होना सम्भावित है। लगभग 136 किलोमीटर लम्बे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे की परियोजना प्रदेश के पांच जिलों नामत: सोनीपत, झज्जर, गुडग़ांव, मेवात तथा पलवल को कवर करेगी।
इस परियोजना के पूरा होने से न केवल उत्तरी हरियाणा बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी यातायात भार कम होगा और यह सडक़ मार्ग राष्टï्रीय एक्सप्रैस वे-॥ से लिंक होगा, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा से जुडक़र पश्चिमी राज्यों के बंदरगाहों को दक्षिण हरियाणा के गुडग़ांव, फरीदाबाद व पलवल जिलों से द्रुत गति लिंक उपलब्ध करवाएगा।राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से केन्द्र सरकार को राज्य राजमार्गों को राष्टï्रीय राजमार्ग बनाने के भेजे गए प्रस्तावों के फलस्वरूप नौ मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 के दिल्ली-पानीपत भाग को 12 मार्गी बनाने के भी केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इन सब परियोजनाओं के पूरा होने के बाद आने वाले तीन-चार वर्षों में प्रदेश में लोगों को मैट्रो सहित सडक़ व रेल तंत्र का एक नया जाल देखने को मिलेगा।