स्थानीय नगर कौंसिल गत कई वर्षों से भदौड़ वासीयों को बरसाती पानी के जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने में लगभग बिफल ही साबित हो रही है। बैसे तो भदौड़ के हर एक क्षेत्र में बरसात आने के घंटों बाद तक बरसाती पानी का जल जमाव बना रहता है लेकिंन जैद मार्कीट में बरसाती पानी के जल जमाव की स्थिति से लोग कई सालों से जूझते आ रहे हैं। जबकि नगर कौंसिल अध्यक्ष कई बार उपरोक्त समस्या से निजात दिलाने का वादा कर चुके हैं परंतु ये वादे मात्र राजनीतिक गोली ही बनकर रह जाते हैं। आज सुबह हुई बरसात के बाद लगभग पूरा दिन तक मार्कीट तैलाव बनी रही और उपरोक्त जल जमाव में घुली हुई गंदगी के कारन लोगों को भयंकर बीमारिया लगने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता?
-ईओ-
इस सबंधी जब नगर कौंसिल के ईओ शक्ति कौंशल से बातचीत की गई तो उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी रटा रटाया जवाब देते हुए कहा कि जल्द से जल्द ही जैद मार्कीट में बरसाती पानी की निकासी की समस्या का समाधान कर लोगों की समस्या का निजात किया जाएगा।