Monday, 25 September 2023

 

 

खास खबरें प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सिमारिया, बेगुसराय का दौरा किया उपायुक्त पुंछ ने ईद-मिलाद-उन-नबी (एसडब्ल्यू) की व्यवस्था पर चर्चा के लिए बैठक की अध्यक्षता की डीडीसी जम्मू ने टिकाऊ सामुदायिक संपत्तियों के निर्माण, ग्राम विकास गतिविधियों में स्थानीय जरूरतों पर ध्यान देने पर जोर दिया आयुक्त सचिव आरडीडी मंदीप कौर ने भद्रवाह में जागरूकता शिविर आयोजित कर एसबीएम परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया पंजाब वेयरहाऊस के चेयरमैन और कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत फंड में 37.95 लाख रुपए का योगदान अमन अरोड़ा द्वारा सुनाम हलके के सभी सरकारी हाई स्कूलों में 4डी विशेषता वाली एक्स. आर लैबज़ का उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने साइकिल अभियान को दिखाई हरी झंडी आपदा राहत कोष में दिया अंशदान महिला आरक्षण बिल पास होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिला मनाई खुशी मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व में पिछले 25 दिनों में 7660 युवाओं को नौकरियों दे कर नया रिकार्ड बनाया कर्ज की बात न करें राज्यपाल, अकाली भाजपा और कांग्रेस सरकार ने हमें तीन लाख करोड़ का कर्ज विरासत में दिया है : हरपाल सिंह चीमा डॉ. एस.एस.आहलुवालिया ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कपूरथला का दौरा किया पराली को आग न लगाकर इसके सुचारु प्रबंधन के लिए सहयोग करें किसान : एस.डी.एम प्रदीप बैंस गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर हुआ संपन्न पंजाब सरकार द्वारा एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे 58 खिलाड़ियों को तोहफ़ा, 4.64 करोड़ रुपए की राशि दी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सिंगापुर में प्रशिक्षण के लिए 60 प्रिंसीपलों के दो बैंच को हरी झंडी दे कर किया रवाना प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में 'अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023' का उद्घाटन किया क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण पर बल दिया जाएगा : सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की निहारिका रायजादा ने भारतीय सिनेमा में किये 10 साल पूरे, मीडिया के साथ ये ख़ास मौका किया सेलिब्रेट

 

पंजाब सरकार व गैर सरकारी संस्थाएं गांव वासियों को निजी शौचालय की आवश्यकता संबंधी जागरूक करेगीं-सुरजीत सिंह रखड़ा

15 माह भीतर 6.5 लाख घरों को निजी पानी कुनैक्षन और 6.25 लाख घरों में निजी शौचालय बनाये जाएंगे

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 03 Aug 2015

जल सप्लाई व सैनीटेशऩ मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि पंजाब के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर को अक्तूबर 2016 तक स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए निजी कुनैक्शन और प्रत्येक घर में निजी शौचालय की सुविधा होगी। इस प्रोजेक्ट पर 2200 करोड़ खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन घरों में शौचालय की सुविधा होने के बावजूद घर के सदस्य खुले में शौचालय जाते हैं। उनको जागरूक करने के लिए पंजाब सरकार एवं गैर सरकारी संस्थान (एन जी ओज़) द्वारा मिलकर जागरूकता लहर आरंभ की जायेगी ताकि खुले में शौचालय के कारण फैलती गंदगी से बचा जाये। स.रखड़ा ने यह बात आज यहां चंडीगढ़ में विभाग द्वारा एन जी ओज़ और सामाजिक संगठनों को इस लहर से जोडऩे के लिए करवाई एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुये क ही। 

रखड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विश्व बैंक के साथ मिलकर राज्य की 100 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या को स्वच्छ पेयजल और सैनीटेशन की सुविधा घर में ही देने का प्रोजेक्ट बनाया गया है जिसपर 2200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस प्रोजेक्ट तहत 6 लाख, 50 हजार घरों को पेयजल का निजी कुनैक्शन और 6 लाख 25000 घरों में निजी शौचालय की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस प्रोजेक्ट को 15 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिस दिशा में कार्य आरंभ हो गया है। जलापूर्ति एवं सैनीटेशन मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा अकेले शौचालय बनाने से यह प्रोजेक्ट पूरा नही होना। इस प्रोजेक्ट की सफलता लोगों द्वारा निजी शौचालयों की घर में ही इस्तेमाल पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्तर पर लोगों को शौचालय बनाने के बाद जागरूक करने का कार्य तो कर ही रही है परंतु इसको सही सफल बनाने के लिए निजी संस्थानों तथा सामाजिक संगठनों का साथ बहुत आवश्यक है। उन्होंने ऐसी समस्त संस्थानों का आह्वान करते हुये कहा कि वह लोगों से निम्न स्तर पर जुड़ी होती हैं और इस प्रोजेक्ट संबंधी भी लोगों को जागरूक करें। उन्होंने समस्त निजी संस्थानों को भरोसा दिलाया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा उनको पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह तनदेही से कार्य करते हुये एन जी ओज़ के साथ पूरा तालमेल स्थापित करें। 

इस अवसर पर बोलते हुये अतिरिक्त मुख्य सचिव जलापूर्ति एवं सैनीटेशन श्री सुरेश कुमार ने कहा कि निजी शौचालय बनाने के साथ ही खुले में शौचालय से मुक्ति का लक्ष्य पूरा नही होगा। इसलिए लोगों की सोच और मानसिकता बदलने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को खुले में शौचालय से फैलती गंदगी से होने वाली बिमारियों संबंधी बताने की जरूरत है। सरकार की स्कीम का फायदा उठाते हुये लोग निजी शौचालयों का प्रयोग करें तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी संस्थान सबसे अधिक कारगार साबित हो सकते हैं। अंत में विभाग के सचिव और मुखी श्री अजोय शर्मा ने समस्त एन जी ओज़ का पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। इससे पूर्व कार्यशाला की शुरूआत स. रखड़ा ने दीप प्रजविल्लत करके की। कार्यक्रम के दौरान जहां भी विभाग के अधिकारियों ने एन जी ओज़ को स्कीम संबंधी अवगत् करवाया वहीं जागरूकता के लिये बनाई विशेष वीडियो भी दिखाई गई। एन जी ओज़ के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य तकनीकी कोऑर्डीनेटर श्री एस आर अग्रवाल, चीफ इंजीनियर उत्तरीय श्री डी एस चीमा, मुख्य इंजीनियर केंद्रीय श्री पी एस भट्टी, विश्व बैंक के प्रतिनिधि श्रीनिवास, मैडम वंदना मैहरा एवं आर आर मोहन, निदेशक सैनीटेशन मोहम्मद इशफाक, समस्त निगरान इंजीनियर्स सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे। 

 

Tags: SURJIT SINGH RAKHRA

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD