भदौड़ क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सीवरेज कार्य मुकंबल हुए एक वर्ष भी नहीं गुजरा कि सीवरेज सफाई की चरमराई विवस्था लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है और अधिकारी आराम की नींद सो रहे हैं।ऐसा ही मामला वार्ड नं. मुहल्ला ढीडसा में दिखाई दिया यहां लगभग बीस दिनों से सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से जाम पड़ा है और सीवरेज से ओवर फलो होकर गंदा पानी लोगों के घरो में घुस चुका है। इसी संर्दभ में मुहल्ले के पचास से ज्यादा व्यक्तियों नें महलाओ समेत आज राज्य सरकार व नगर कौंसिल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। मुहल्ला निवासी निरंजन सिंह, कृषण सिंह, हरजीत ढीडसा, बंसा सिंह, शिंदा, पप्पू, सोमा, महिंद्र , बूटा सिंह, गुरमीत कौर, सुरजीत कौर. हरबंस कौर, चंद कौर, हरपाल कौर, सुखपाल कौर, भोली कौर, शिंदो, मोलो, पंमी, रानी, कुलदीप कौर आदि ने बताया कि गली में सीवरेज सिस्टम को जाम हुए बीस दिनों से ज्यादा हो चुका है और इस सबंधी कई बार स्थानीय नगर कौंसिल कार्यल्य में जाकर अपनी समस्या के बारे में गुहार लगा चुके हैं समस्या का समाधान तो दूर की बात परंतु कोई देखने तक नहीं आया। उन्होने बताया कि गंदा पानी हमारे घरों में रसोई घर तक पहंच चुका है जिस कारन खाना पीना रहना तो दुशवार हो ही गया है वहीं बच्चे बीमारी का शिकार भी हो रहे हैं। उपरोक्त इक्ठ्ठे हुए लोगों ने चेतावनि देते हुए कहा कि अगर दो दिनों में हमारी सीवरेज की समस्या का समाधान का किया गया तो हम तीन कोनी पर रोड़ जाम करने के अलावा नगर कौंसिल के सामने भी धर्ना लगाकर प्रदर्शन करेंगे।
-जेई सीवरेज-
इस सबंधी जब सीवरेज विभाग के जे ई मोहन लाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा उपरोक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर लोगों को सीवरेज जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा।