जालंधर स्थित आदमपुर में सिविल एयरपोर्ट बनाने के प्रयासों को और गति देते हुए आज केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राए खन्ना के नेतृत्व में दोआबा एयरपोर्ट वैल्फेयर एसोसिएशन (दावा) के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश ङ्क्षसह बादल को मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के चेयरमैन एच.बी. हंस, प्रमुख उद्योगपति शीतल विज, लवली यूनिवॢसटी से रमेश मित्तल, मेटल पाइप इंडस्ट्री से नरेन्द्र मैंगी, बलराम कपूर, जे.एम.पी., विक्टर-2 अश्वनी कुमार, आदि शामिल थे। इस अवसर पर पंजाब सरकार के असिस्टेंट मीडिया एडवाइजर विनीत जोशी व साईं यूनिवॢसटी के वाइस चांसलर एस.के.पुंज भी मौजूद थे।
सिविल एयरपोर्ट बनाने के लिए एयरफोर्स स्टेशन को जो 50 एकड़ जमीन पंजाब सरकार ने देनी है, उसके लिए मुख्यमंत्री प्रकाश ङ्क्षसह बादल ने हामी भर दी और इसके लिए ङ्क्षप्रसीपल सचिव एस.के. संधू को उचित कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।खन्ना व सांपला ने कहा कि केंद्र में एन.डी.ए. की सरकार आने का फायदा अब पंजाब को मिलना शुरू हो गया है और वर्षों पुरानी यह मांग अब जल्द ही पूरी हो जाएगी। इसके लिए अविनाश राए खन्ना व विजय सांपला सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री प्रकाश ङ्क्षसह बादल का धन्यवाद भी किया।