Wednesday, 11 September 2024

 

 

खास खबरें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोलन में 27वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का शुभारंभ किया सिर्फ़ टैक्स पर टैक्स लाद देना राजस्व बढ़ाने का तरीक़ा नहीं : जयराम ठाकुर पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष आर.एस. बाली ने एचडीएफसी बैंक की शाखा विस्तारीकरण का शुभारम्भ किया सरकार ने धान की कटाई से पहले पराली के उचित प्रबंधन के लिए किए अग्रिम इंतजाम : गुरमीत सिंह खुड़ियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का स्वागत किया अमित शाह को सर्वसम्मति से पुनः संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष चुना गया सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर-32, चंडीगढ़ का 33वां वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया बेला फार्मेसी कॉलेज के प्रोफेसर कुशवाह को प्राप्त हुआ प्रतिष्ठित प्रोफेसर एम.एल. श्रोफ फार्मा रिकग्निशन अवार्ड 2024 कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को मांग पत्र सौंपकर अजनाला-बल्लढ़वाल सीमा क्षेत्र को श्री अमृतसर साहिब से रेल मार्ग द्वारा पूरे भारत से जोड़ने के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की जनता की भागीदारी से ही शहर का विकास संभवः ब्रम शंकर जिंपा होशियारपुर के सभी वार्डों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्धः ब्रम शंकर जिंपा कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 32 में गली निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत सीजन के दौरान कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी – हरचंद सिंह बरसट कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने ई.एस.आई अस्पताल पहुंच कर डायरिया के मरीजों का जाना हाल राज्य की आर्थिक विफलताओं की ज़िम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दें भगवंत मान: तरुण चुग राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में हिमुडा के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने गांधी ग्राउंड में भरी हुंकार, 11 सितम्बर को शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल करेंगे अपना नामांकन भारतीय सेना एवं भारतीय वायुसेना ने गतिशक्ति विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थल सेना, नौसेना और वायु सेना के उप-प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के लिए बड़ी उपलब्धि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जल-थल अभियानों के लिए संयुक्त सिद्धांत जारी किया

 

नशाखोरी का समय रहते पता लगाने के लिए जागरूकता अभियान हुआ लॉन्च

पंजाब भर में 1 लाख से भी ज्यादा जागरूकता फोल्डर बांटे जाएंगे

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 11 Jul 2015

डॉक्टरों के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति में दुर्बल तालमेल के लक्षण, लाल आंखें, पुतलियां सामान्य से बड़ी या छोटी नजर आएं, वह अचानक से गुस्सा होने लगे या बहुत तेजी से कोई काम करने लगे तो हो सकता है कि ये नशाखोरी के शुरुआती लक्षण हों। ऐसे लक्षणों का समय रहते पता लगने से किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को इस खतरनाक समस्या से बचाया जा सकता है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब भर में नशों के खिलाफ एक सकारात्मक आंदोलन छेडऩे वाली जोशी फाउंडेशन ने आज अपना जागरूकता फोल्डर रिलीज किया जिसके जरिए लोगों को नशाखोरी के शुरुआती लक्षणों के बारे में शिक्षित और जागरूक किया जाएगा।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और पंजाब सरकार के सहायक मीडिया सलाहकार और जोशी फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत जोशी ने आज बताया कि जुलाई के महीने के अंदर ही ऐसे 1 लाख फोल्डर राज्य में बांटे जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके और बेहतर परिणाम हासिल हों।

लीडरों ने कहा कि पंजाब भर में ये फोल्डर बांटे जाएंगे ताकि मां-बाप और समाज के बाकी लोग नशाखोर की पहचान कर सकें और उसे सइ समस्या से लडऩे में मदद कर सकें। ये फोल्डर बड़े तौर पर स्कूलों, शिक्षा संस्थानों, उद्योग भूमि, बस अड्डों, इत्यादि पर बांटे जाएंगे।खन्ना, सांपला और जोशी ने एकमत होकर कहा, 'यह उस सकारात्मक आंदोलन का हिस्सा है जिसमें किसी पर इल्जाम लगाए बिना इस समस्या से लडऩे के समाधान पर फोकस किया जा रहा है। समय रहते समस्या को पकड़ लिया जाए तो काफी मेहनत बच जाती है।उन्होंने कहा कि नशा करने वाले अक्सर अपने लक्षणों को छुपाने की कोशिश करते हैं और अपनी परेशानी को तवज्जो नहीं देते जो कि उसको और बड़ा बना देती है। खन्ना ने कहा, 'इस पहल के साथ इसी अभिप्राय पर वार किया जाएगा। फोल्डर में भूख, सोने की आदत में बदलाव, अचानक वजन के घटने या बढऩे, सांस, शरीर और कपड़ों में से बदबू आने, वाणि के असहज होने, अकेलेपन की मांग करने जैसी चीजों पर फोकस किया गया है। यही सब बातें हैं जिनसे नशाखोर की पहचान की जा सकती है।

पंजाब में जोशी फाउंडेशन के पिछले छह महीने से निरंतर चल रहे इस एंटी-ड्रग कैंपेन से न सिर्फ एक बेहतर बदलाव आ रहा है बल्कि ऐसा पहली बार हुआ कि पंजाब में सरकार, एनजीओ  और राजनीतिक पार्टियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस और अवैध व्यापार दिवस भी मनाए गए।पिछले छह महीनों में जोशी फाऊंडेशन द्वारा करवाई गई गोलमेज प्रैस कांफ्रेंसों में सामने आए तथ्यों पर खन्ना, सांपला और जोशी ने कहा कि नशाखोरी बड़े तौर पर परिवर्तन के समय पर बढ़ती है जैसे स्कूल बदलने पर, नई जगह पर जाने या तलाक होने पर। लीडरों ने कहा, 'मां-बाप के लिए चुनौती यह है कि किशोरावस्था में बच्चे की जिंदगी में आए बदलावों पर नजर कैसे रखें। समय रहते कदम उठाया जाए तो जिंदगी बचाई जा सकती है।जनवरी 2015 से जोशी फाउंडेशन ने कम से कम 17 एंटी-ड्रग प्रोग्राम आयोजित किए हैं। शुरुआत चंडीगढ़ में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस से हुई जिसमें सामाजिक लीडरों ने हिस्सा लिया और समाधानों पर बात हुई। इसके बाद पठानकोट में जन शपथ ग्रहण समारोह, नवांशहर में कॉन्फ्रेंा, चंडीगढ़ में जमीनी स्तर पर काम कर रहे लोगों की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, जलियांवाला बाग अमृतसर में जन शपथ ग्रहण समारोह, होशियारपुर में संत समाज की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, बटाला में नशा मुक्त पंजाब सेमिनार, लुधियाना में शिक्षकों की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, जीरा में सेमिनार और मोहाली और खन्ना में सामाजिक लीडरों की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इसके अलावा 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस और अवैध नशा व्यापार दिवस के मौके पर पंजाब भर में जोशी फाउंडेशन के स्वयंसेवियों द्वारा 1000 से ज्यादा नशा विरोधी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुए थे।

खतरे की घंटी कब बजेगी?

काम की जगह या स्कूल, कॉलेज में हाजिरी घटना और काम में प्रदर्शन कमजोर पडऩा

बिना कोई वजह बताए पैसे की मांग करना या आर्थिक तंगी होना, इसके लिए उधार लेना या चोरी करना

रहस्यात्मक या शकी व्यवहार करना

अचानक से दोस्तों, पसंदीदा जगह और आदतों का बदल जाना

अक्सर मुसीबतों में पडऩा (लड़ाई, दुर्घटना, गैर-कानूनी हरकतें, इत्यादि)

अचानक मूड बदलना, चिड़चिड़ापन, गुस्सैल प्रकोप

अतिसक्रियता होना, उत्तेजित रहना या चक्कर आना

प्रोत्साहन की कमी, आलसी स्वभाव

बिना किसी वजह के डरा हुआ, उत्सुक या रोगियों जैसा दिखना

लाल आंखें, पुतलियों का सामान्य से छोटा या बड़ा होना

कीमती चीजों को खो देना

एकांतता की मांग करना

बंद कमरों में रहना, नजरें चुराना

 

Tags: Vijay Sampla , Vineet Joshi , AVINASH RAI KHANNA

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD