ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी यहां जारी 50 हजार डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रांड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ज्वाला और पोनप्पा की तीसरी वरीय जोड़ी ने गुरुवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में हांगकांग की चान काका का और युयेन सिन यिंग की जोड़ी को 27 मिनट में 21-19, 21-13 से हराया।ज्वाला और पोनप्पा लगातार दूसरे साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले दोनों खिलाड़ी बीते सप्ताह यूएस ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामें के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।
सेमीफाइनल में ज्वाला और पोनप्पा का सामना जापान की शिहो तानाका और कोहारू योनेमोतो से होगा।पुरुष एकल में हालांकि भारत के अजय जयराम, बी. साई प्रणीत और महिला युगल में प्रांड्या गडरे तथा एन, सिकी रेड्डी को हार मिली।जयराम को जर्मनी के मार्क ज्वीबलर के हाथों 16-21, 15-21 से हार मिली। इसी तरह साई को मलेशिया के ली चोंग वेई के हाथों 13-21, 21-18, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।