विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने यहां बुधवार को कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने देश में गो हत्या पर भी प्रतिबंध लगाने की भी बात कही। मधेपुरा के प्रसिद्घ सिंहेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में रामलला का मंदिर जरूर बनेगा परंतु लोकतांत्रिक तरीके और कानून सम्मत तरीके से बनाया जाएगा। उन्होंने देश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। तोगड़िया हिन्दुओं से किसी भी हाल में धर्मातरण न करने की अपील करते हुए कहा कि हिन्दू भले ही अलग-अलग जाति के हों परंतु सभी के पूर्वज एक ही हैं।उन्होंने कश्मीर से भगाए गए पंडितों को फिर से कश्मीर में बसाए जाने की वकालत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सरकार न केवल फिर से बसाए बल्कि उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि तोगड़िया अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे यहां विभिन्न क्षेत्रों में विहिप द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।