Thursday, 01 June 2023

 

 

खास खबरें दो करोड़ रिश्वत कांड मामले में चन्नी के बारे में हुए सनसनीख़ेज़ खुलासे, पीडि़त खिलाड़ी आया सामने गेहूं खरीद में संगरूर जिला रहा अग्रणी: लाल चंद कटारूचक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित किया जरनैल सिंह कत्ल मामला : पंजाब पुलिस एजीटीएफ ने बंबीहा गिरोह के कारकुन गुरवीर गुरी को गिरफ्तार किया; पिस्टल बरामद पंजाब पुलिस ने लारेंस बिश्नोई द्वारा समर्थित जबर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया; तीन संचालक गिरफ्तार पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई विजीलैंस ब्यूरो ने एआईजी आशीष कपूर को आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 43.34 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित कीं थाईलैंड ओपन: किरण जॉर्ज ने वर्ल्ड नंबर 9 शि यू की को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े रंगदारी रैकेट का भंडाफोड़ किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने के बारे में की बात विक्की कौशल का खुलासा- सारा अली खान ने 1600 रुपये का तौलिया खरीदने पर मां अमृता सिंह को डांटा विजीलैंस ब्यूरो ने एआईजी आशीष कपूर को आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, चिकित्सा सेवाएं निगम तथा महिला विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की हितेन्द्र सिंह सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त पंजाब के विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे‘ स्कूल आफ एमिनेंस’: भगवंत मान शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता : हरभजन सिंह ईटीओ विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने अधिकारियों को फिरोजपुर मिर्च पट्टी के किसानों के लिए प्रोसैसिंग प्लांट लगाने की संभावनाएं ढूंढने को कहा ''परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार बुधवार को 90वें दिन जिला हिसार के उकलाना व नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के गांवों राखी शाहपुर, गामडा, हैबतपुर, खेड़ी जालान, खेड़ी लोहचब व कापड़ों में पहुंची राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बिलासपुर में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की ‘सरकार तुहाडे द्वार’ अभियान के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने किया लोगों की शिकायतों का निपटारा

 

गौ तस्करों ने ग्रामीणो पर बरसाई गोलियां

भड़के ग्रामीण,कैंटर में की तोडफ़ोड,6 गऊओं को करवाया मुक्त

बेहोशी हालत में गऊओं को ग्रामीण मुक्त करवाते, ग्रामीणो से बातचीत करती पुलिस,ग्रामीणो द्वारा तोडफोड कैंटर
बेहोशी हालत में गऊओं को ग्रामीण मुक्त करवाते, ग्रामीणो से बातचीत करती पुलिस,ग्रामीणो द्वारा तोडफोड कैंटर

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज (प्रवीण कौशिक)

घरौंडा , 12 Dec 2014

सदरपुर गांव में गौकशी के लिए उत्तर प्रदेश की और एक कैंटर में गऊओं को लाद कर ले जा रहे गौ तस्करों ने ग्रामीणो पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि इस गोली बारी में ग्रामीण घायल नही हुए। गुस्साए ग्रामीणो ने कैंटर को घेर लिया। अपने आनको घेरा देख गौ तस्कर फायरिंग करते हुए खेतो के रास्ते उत्तर प्रदेश की और फरार हो गए। सूचना मिलते ही भारी तादाद में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और कैंटर व गऊओं को अपने कब्जे में लेकर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

शुक्रवार की अलसुबह करीब पांच बजे पुराने टायरों से लदे एक कैंटर को उत्तर प्रदेश की और जाता देख ग्रामीणों को कैंटर में गाए होने का संदेह हुआ। सदरपुर गांव के ग्रामीणों ने कार में सवार होकर कँटर का पिछा किया और कैंटर को रूकवाने की कौशिश की लेकिन कैंटर में सवार गौं तस्करो ने कई बार कार को साइड मारी। कार में सवार ग्रामीणों ने तुरन्त गांव के लोगों को फोन पर जमुना की और जाने वाले सभी रास्तो पर नाकेबंदी करने के लिए फोन कर दिया। 

तस्करो ने तोडी नाकेबंदी।

सदरपुर गांव के सरपंच मदनसिह व स्वामी माधव आचार्य ने बताया कि गौ तस्करो ने ग्रामीणों द्वारा की गई नाकेबंदी को तोड़ दिया और तेज गति से मुडोगढ़ी की और बढ़ गए। ग्रामीणो ने कारो व मोटरसाईकिलो के जरिए कैंटर का पिछा किया। इसी दोरान तेज गति से जा रहे कैंटर का संतुलन बिगडा और वह सड़क किनारे मिट्टी में धस गया। कैंटर में सवार गौ मस्करो ने ग्रामीणों को अपनी और आते देख फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत यह रही कि किसी ग्रामीण को गोली नही लगी। गौ तस्कर गोलियां बरसाते हुए कैंटर छोडकर खेतो के रास्ते उत्तर प्रदेश की और फरार हो गए। ग्रामीणों ने तुरन्त पुलिस को फोन कर पुरे मामले की जानकारी दी।

गायों को बेहोश कर डाल रखा था कैंटर में।

तस्करो द्वारा ग्रामीणों पर फायरिंग की सूचना मिलते ही सदरपुर गांव में दहशत फैल गई। गुस्साए ग्रामीण लाठी डंडे लेकर घटना स्थल की और दोडे। ग्रामीणो ंने कैंटर से जैसे ही पुराने टायर उतारे वे यह देख कर दंग रह गए कि किस तरह से गायों को बेहोश कर उनके पांव एक दुसरे से बांध कर कैंटर में ठुसा गया था। गुस्साए ग्रामीणों ने कैंटर से सभी 6 गायों को निचे उतार कर कैंटर में जम कर तोडफ़ाड़ की और पुराने टायरों में आग लगा दी। सूचना मिलते ही भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुचा और किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया। सभी गायों को घरौंडा स्थित पशु चिक्तिसा केन्द्र में लाया गया जहां उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद गऊशाला में भेज दिया गया। 

वर्जन

अज्ञात गौ तस्करो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है सभी गायों की डाक्टरी जांच करवा कर गऊशाला में भेज दिया गया है। पुरे मामले की बारिकी से जांच की जा रही है। योगेश कुमार थाना प्रभारी घरौंडा। 

 

 

Tags: CRIME NEWS HARYANA

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD