मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम जो भी करेंगे जनता को बताएंगे, हमारी कथनी और करनी में किसी प्रकार का अंतर नहीं होगा। आज झज्जर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि अंत्योदय की अवधारणा को हकीकत में बदलना उनका प्रयास रहेगा। जनसाधारण में जो भी व्यक्ति पिछड़ गया हो उसको उठाने, उसकी प्रगति और आवश्यकताओं की पूर्ति उनका ध्येय है। महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। रोहतक में हरियाणा राज्य परिवहन की बस में मनचलों की पिटाई करने वाली बेटियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। इन बेटियों के साथ इस घटना का वीडियो बनाने वाली महिला को भी हरियाणा सरकार की ओर से 31 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में पीने और सिंचाई के लिए पानी की समस्या दूर करना उनकी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री के समक्ष आई समस्याओं के समाधान के जवाब में उन्होंने बताया कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा और इनकी मॉनीटरिंग वे स्वयं करेंगे। पारदर्शी व्यवस्था कायम करने के संबंध में उन्होंने बताया कि हमारी सरकार जो भी कार्य करेगी, उसकी जानकारी नेट पर उपलब्ध होगी। हरियाणा का कोई भी व्यक्ति यह जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि बदलाव के वातावरण में सभी का सहयोग अपेक्षित है, सब लोग मिलकर चलेंगे तो पीछे की समस्याएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी। इस मौके पर कृषि एवं सिंचाई मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़, बहादुरगढ़ से विधायक श्री नरेश कौशिक, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।