Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस

 

फूड प्रोसैसिंग को उत्साहित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन की उपलब्धता अनिवार्य - प्रताप सिंह कैरों

खादय एवं सिविल आपूर्ति मंत्री ने राज्य खादय प्रोसैसिंग विकास कौंसिल की छिमाही बैठक की अध्यक्षता की

फूड प्रोसैसिंग को उत्साहित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन की उपलब्धता अनिवार्य - प्रताप सिंह कैरों
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ , 11 Jul 2014

खादय एवं सिविल आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों ने आज राज्य खादय प्रोसैसिंग विकास कौंसिल (एस एफ पी डी सी)की छिमाही बैठक की अध्यक्षता करते हुये विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में फूड प्रोसैसिंग को उत्साहित करने के लिए कृ षि उपजों की उच्च गुणवत्ता विश्वसनीय बनाने के साथ साथ इस व्यवसाय से जुडे विभिंन उद्यामियेां के साथ बैठकों का निरतर सिलसिला आंरभ किया जाए। पंजाब भवन में हुई बेठक के दौरान उन्होने कहा कि दूध , गेहूं,बासमती तथा मत्स्य पालन आदि क्षेत्रों में कार्य कर रहें उद्यमियों की समस्याओं के हल के लिए उनके साथ विभिंन बैठके करने के साथ ही इस क्षेत्र में विकास संभव हैं।

फूड प्रोसैसिंग के लिए उच्च गुणवता वाले उत्पादों पर जोर देते हुये स. कैरों ने निर्देश दिये कि विश्व स्तर उच्च मापदंडों पर खरा उतरने के लिए उत्पादनों के बढिया गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता यकीनी बनाने के लिए विस्तृत योजना तैयार की जाए। स. कैरों ने पंजाब विश्व विद्यालय द्वारा चावलों कीनई किस्में तैयार करने के समय अनाज की मोटाई तथा गुणवता संबधी अंतराष्ट्रीय मापदंडों को ध्यान में रखने पर भी बल दिया ताकि राज्य में से प्रोसैसिंग के बाद कृषि उपजों के निर्यात में काई कठिनाई ना आए। अनुसंधान वैज्ञानिकों ,फूड प्रोसैसिंग विशेषज्ञों , बासमती,गेहूं व दूध आदि से संबधित प्रोसैसिंग उद्योगों के प्रतिनिधियों और विभिंन वितीय संस्थानो के क्षेत्रीय मुखियों को संबोधित करते हुये स. कैरों ने बताया कि पंजाब सरकार ने गत दो वर्षो के दौरान फूड प्रोसैसिंग के क्षेत्र में 55 करोड रूपये पूजीनिवेश वाले 33 प्रोजैँक्टों को मंजूरी दी हैं। 

फूड प्रोसैसिंग के सचिव एस आर लधड़ व एन एम एफ पी के कनवीनर कम स्टेट मिशन निदेशक श्री अमित तलवाड़ ने विभाग की गतिविधियों पर प्रोजैक्टर द्वारा प्रकाश डाला व राज्य में एन एफ एम पी की प्रगति सहित पंजाब में फूड प्रोसैसिंग के लिए लाभ्रपद क्षेत्रों व समस्याओं संबधी अवगत करवाया। अपने संबोधन के दौरान विश्व बैंक के सलाहकार डा. पाल सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में प्राथमिक प्रोसैसिंग केन्द्रो या कुलैक्षन सैंटरो की स्थापति की स्कीम लाभ्रपद सिद्ध हो सकती है । पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलपति डा. बी एस ढिल्लो ने फूड प्रोसैसिंग क्षेत्र के उद्यमियों के सामाजिक सरोकारों का विशेष जिक्र किया है उन्होने बताया कि विश्व विद्यालय द्वारा फलों,आलूयों व प्याज आदि की संभाल हेतू अनुसंधान किये जा रहे है। उन्होने कहा कि बढिया अनुसंधान कर्ता व अर्थ शास्त्री पैदा करने के लिए अनुसंधान संस्थानों को ओर उत्साहित और मजबूत किया जाए। पंजाब बायो टैक्रोलोजी के मुख्य कारी अधिकारी डा एस एस मरवाहा ने बताया कि उनकी संस्था को निर्यात हेतू बासमती सहित अन्य कृषि उपजों की टैस्टिंग व सत्यापन के लिए एपेडा द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। 

राज्य में फूड प्रोसैसिंग के लिए विकास मुखी योजनाए बनाने व उद्यमियो एवं उद्योग पक्षीय नीतिया बनाने या उन में संशोधन करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारो को दिशा देने के सक्षम संस्थान एस एफ पीडी सी राज्य में फूड प्रोसैसिंग को उत्साहित करने के लिए उद्योगों , अनुसंधान एवं वितीय संस्थानों व फूड प्रोसैसिंग स्कीमें लागू करने एंजसियो से निरतर तालमेल रखती है व आवश्यक दिशा निर्देश देती हेँ। इस कौसिंल में अनुसंधान वैज्ञानिक , फूड प्रोसैसिंग विशेषज्ञों , बासमती , गेहं व दूध आदि से संबधित प्रोसैसिंग उद्योगों के प्रतिनिधियो व विभिंन वितीय संस्थानों क्षेत्रीय मुखी बतौर सदस्य शामिल किये जाते है।

बैठके के दौरान समस्त कौसिल सदस्य इस बातपर सहमत हुये कि केन्द्रीय स्कीमों अधीन फंडों  के वितरण कृषि उपज व फालतू स्टाक से जोडी जाए ना की इसकों क्षेत्र या आबादी अनुसार वितरित किया जाए। उन्होने सुझाव दिया कि फंडों के वितरण में कंडी क्षेत्र व सीमावर्ती राज्यों को विशेष दर्जा देने संबधी केन्द्रीय फूड  मंत्रालय के पास उठाया जाना चाहिए।बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री विकास गर्ग,नेस्ले  इंडिया के सीनियर प्रंबधक स. जसपाल सिंह सिद्धू , मत्स्य पालन विभाग के निदेशक श्री बी के सूद , डेयरी विभाग के निदेशक स. इंद्रजीत सिंह , कृषि विभाग के निदेशक डा. मंगल सिंह संधू, एसबीआई के ए जीएम श्री सुरेश गोयल व प्रोजैक्ट प्रंबधक श्री सरवेश कुमार सहित वैज्ञानिक , फूड प्रोसैसिंग विश्ेाषज्ञ व बासमती गेहूं तथा दूध आदि से संबधित प्रोसँसिग उद्योगें के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 

Tags: Adesh Partap Singh Kairon

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD