ऊना जिला में 20 दिसंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां मुक्क्कमल हो गई हैं। सुबह 8 बजे जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शुरू होगी और दो घंटे में नतीजे सामने होंगे। पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती होगी और इसके तुरंत बाद ईवीएम ईवीएम मशीनें खुलेंगी। मतगणना परिसर में बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा और न ही मतगणना स्थल पर कोई मोबाइल फोन लेकर जा सकेगा । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कदम ने आज यहां मतगणना के लिए तैनात माइक्रो आवजर्बरों, काऊंटिंग सुपरवाईजरों और काऊंटिंग सहायकों को प्रवेश पत्र देने के लिए स्थानीय बचत भवन में बुलाई गई बैठक में मतगणना प्रक्रिया और मतगणना तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में 93 माइक्रो आवजर्बर, 62 काऊंटिंग सुपरवाईजर व 72 काऊंटिंग सहायकों ने भाग लिया । इन्हें ईवीएम से काऊंटिंग की जानकारी के अलावा पहचान पत्र भी प्रदान किए गए। बैठक में एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम ऊना नरेश ठाकुर, एसडीएम अंब अश्विनी रमेश, सहायक आयुक्त बलवान चंद मंढ़ोत्रा व आरटीओ रमेश ठाकुर भी उपस्थित थे।डीसी ने बताया कि मीडिया कर्मियों तक मतगणना के रूझान तुरंत पहुंचे, इसके लिए ऊना व अंब कालेज में मीडिया सेंटर स्थापित किए जायेंगे। ऊना में डीपीआरओ गुरमीत बेदी मीडिया आफिसर का जिम्मा संभालेंगे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऊना में बनाए गए मतगणना केंन्द्रों में ऊना, हरोली व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना और महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंब में स्थापित मतगणना केंन्द्रों में चिंतपूर्णी व गगरेट विधानसभा सीटों की मतगणना होगी। अंब के मीडिया सेंटर में जन संपर्क विभाग के अधिकारी मीडिया को राऊंड वाईज नतीजों की जानकारी देंगे। ऊना व अंब के मीडिया सेंटरों में इंटरनेट, फैक्स व फोन की सुविधा भी होगी। संदीप कदम ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मीडिया सेंटर में उन्हीं मीडिया कर्मियों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास राज्य निर्वाचण अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त आई कार्ड होंगे। डीसी ने यह भी बताया कि प्रत्येक राऊंड के मतगणना नतीजे का माईक द्वारा एलान किया जायेगा । उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त कर्मचारी के अलावा किसी को भी मतगणना केन्द्र में कैमरा व वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने साफ किया कि कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं लेकर आ सकेगा और सुरक्षा कर्मियों द्वारा मोबाइल फोन बाहर ही रखवा लिए जायेंगे।जिला निर्वाचण अधिकारी संदीप कदम ने यह भी बताया कि मतगणना के लिए तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को 20 दिसंबर को प्रात: 5 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा , जहां रेंडेमाईजेशन प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके मतगणना टेबल की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रात: 6 बजे मतगणना केन्द्र में चुनावी कर्मी प्रवेश करेंगे। डियूटी पर तैनात कर्मियों को नाश्ता भी वहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि कुल 52 मतगणना टेबल लगाए जायेेंगे जिनमें चिंतपूर्णी (आरक्षित) के लिए 10, गगरेट के लिए 14, हरोली के लिए 8, ऊना के लिए 14 व कुटलैहड़ के लिए 6 मतगणना टेबल होंगे। हर मतगणना केन्द्र में अलग से एसटीडी सुविधायुक्त फोन, फैक्स व ब्राडबैंड की सुविधा होगी।
डीसी ने यह भी बताया कि ऊना, हरोली व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए तैनात काऊंटिंग सुपरवाईजरों और काऊंटिंग सहायकों को 18 दिसंबर को प्रात: 11.30 बजे ऊना के बचत भवन और चिंतपूर्णी व गगरेट के काऊंटिंग सुपरवाईजरों और काऊंटिंग सहायकों को 11.30 बजे अंब के बचत भवन में ईवीएम से काऊंटिंग बारे दूसरे दौर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।