Friday, 19 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों का नहीं कोई किरदार : एन.के.शर्मा 15,000 रुपए रिश्वत लेता ए. एस. आई. विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू पंजाब कांग्रेस ने संगरूर से चुनाव अभियान की शुरुआत की सितारों से भरी एक शाम:सतिंदर सरताज, नीरू बाजवा, देबी मखसुसपुरी, बंटी बैंस और अन्य सितारों के साथ हुआ फिल्म 'शायर' का प्रीमियर! गुजरात के भरुच में भगवंत मान की 'जन आशीर्वाद यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब, कहा-भरूच में आप की सुनामी है भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई सभी जिला प्रभारियों, अध्यक्षों, महामंत्रियों,मोर्चा व मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की बैठक श्री हरिमंदिर साहिब और श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए गुरजीत सिंह औजला भगवान राम की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक : एन.के.शर्मा सभी मुश्किलों के बीच भारत आज असंभव कार्यों को भी संभव बना रहा है : डॉ. राजीव बिंदल एकजुटता से एन.के.शर्मा के लिए प्रचार करें सभी हलका इंचार्ज : सुखबीर सिंह बादल बचपन में वेटरिनेरियन बनना चाहती थी नरगिस फाखरी PEC हमेशा से जसपाल जी की दूसरी मां थीं'': सविता भट्टी संत श्री बाल योगेश्वर दास जी महाराज जी ने किया भव्य मंदिर का उद्घाटन संजय टंडन ने समाज में वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया पंजाब पुलिस ने 72 घंटों में विश्व हिंदु परिषद के नेता का कत्ल केस सुलझाया; दो हमलावर काबू श्री राम मंदिर अज्ज सरोवर विकास समिति खरड़ की तरफ से राम नवमी के अवसर पर महा प्रभात फेरी निकाली गई न्यूरो डायवर्जेंट व्यक्तियों को सपोर्ट करने की आवश्यकता-सान्या मल्होत्रा तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना ने 'अरनमनई 4' के गाने 'अचाचो' में तापमान बढ़ाया सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री अनिल विज ने अंबाला से लोकसभा चुनाव प्रचार की प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ चुनाव प्रचार का किया आगाज अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने श्री मां चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका आशीर्वाद मुख्य सचिव ने डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन

 

डी.सी. ने बैंकों की उपलब्धि को सराहा

संदीप कदम
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना , 14 Dec 2012

जिला वार्षिक ऋण योजना के तहत वर्ष 2012-13 के लिए निर्धारित ऋण वितरण लक्ष्य 248 करोड़ के बदले विभिन्न बैंकों द्वारा दूसरी तिमाही तक 344 करोड़ ऋण भुगतान सराहनीय है। यह बात जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डी.सी. संदीप कदम ने कही। उन्होंने बैंकों की ओवरऑल परफारमैंस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्राथमिकता क्षेत्र में विशेषतय: बैंकों ने 225.02 करोड़ के लक्ष्य बदले 259.15 करोड़ ऋण बांटकर लक्ष्य का 115.17 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की है। डी.सी. ने कहा कि जहां बैंकों के जमा पंूजी तथा ऋण आवंटन में पिछले वर्ष की इसी अवधि दौरान प्राप्त लक्ष्यों से बहुत अधिक बढ़कर लक्ष्य सितम्बर 2012 तक पाए हैं वहीं यह ङ्क्षचतनीय हैं कि भरसक प्रयासों के बावजूद जिला के सी.डी. अनुपात में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष सितम्बर तिमाही में हासिल 34:89 प्रतिशत सी.डी. अनुपात, इस साल की इस अवधि में घटकर 32.16 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि सी.डी. अनुपात का राष्ट्रीय लक्ष्य 60 प्रतिशत है और हम इ सजिला में इससे अभी कोसों दूर हैं। इस विषय पर गंभीर ङ्क्षचतन तथा सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर डी.सी. ने सरकार द्वारा प्रायोजित गरीबी उन्मूलन एवं रोजगार सृजनात्मक योजनाओं की भी समीक्षा की तथा सभी संबंधित विभागों और एजैंसीज से आह्वान किया कि प्रत्येक स्कीम में निर्धाथ्रत विžाीय एवं भौतिक लक्ष्यों को समयबद्ध हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जहां लक्ष्य से बढ़कर लक्ष्य प्राप्त करें वहीं हर मामले में गुणवत पात्रता को भी नजरंदाज ने किया जाए। सरकार की मंशा लोगों के आर्थिक, सामाजिक अभ्युत्थान तथा सरकारी नीतियों कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ लाभार्थियों तक मिले। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल के 4 जिलों जिनमें ऊना भी शामिल है आधार कार्ड के आधार पर 95 तरह की सबसिडियां सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के फैसले पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस स्कीम में सभी बैंकों की अहम भूमिका है और बैकों के साथ अलग से भी उनकी बैठक हो चुकी है। जिला प्रशासन तथा बैंक इस दायित्व निर्वहन के लिए पूरी तरह तैयार है। जिलाधीश ने कहा कि आगे से सभी सरकारी बैंकं संबंधी लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का निकटतम बैंक में खाता तथा आधार कार्ड प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने आह्वान किया कि जब कभी किसी भी काम के लिए व्यक्ति बैंक में जाएं तो वहां से अपना आधार कार्ड नंबर अवश्य जमा करवा कर आएं या इस संदर्भ में जानकारी ले के जाएं। पंजाब नैशनल बैंक सर्कल कार्यालय हमीरपुर के चीफ मैनेजर के.एल. भाटिया ने डी.सी. का अग्रणी बैंक की तरफ से स्वागत करते हुए अपने कार्यावृत में बताया कि सितम्बर 2012 तक जिला ऊना के बैंकों में कुल जमा राशियां 3685 करोड़ थी जो विगत वर्ष की इसी अवधि पर 13.07 प्रतिशत की अभिवृद्धि है। भाटिया ने आगे बताया कि ऋण आवंटन के क्षेत्र में भी जिला ने सितम्बर 12 तक 1185 करोड़ रुपए बांटे हैं जो विगत वर्ष की इस अवधि पर 4.22 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि बैंकों ने प्राथमिकता क्षेत्रों में 826.80 करोड़ वितरित किए हैं जो पिछले साल से 4.22 प्रतिशत की बढ़त है। इन उपलŽिधयों के लिए बैंकों को श्रेय देते हुए उनकी पीठ थपथपाई। चीफ मैनेजर ने जिला में सी.डी. अनुपात में गिरावट की बात को स्वीकारा तथा जिलाधीश को इस दिशा में बैंकों के हरसंभव प्रयास व सहयोग के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कृषि ऋण की चर्चा करते हुए बताया कि जिला ने राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत के बदले कुल ऋणों का 22.80 प्रतिशत लक्ष्य से बढ़कर प्राप्ति कर 270.21 करोड़ के कृषि ऋण बांटे हैं। इसी तरह महिलाओं को 65.31 करोड़ के ऋण दिए गए हैं जो कुल ऋणों का 5.51 प्रतिशत है। यह राष्ट्रीय लक्ष्य से अधिक है। चीफ मैनेजर ने सभी बैंकों तथा सरकारी विभागों से आह्वान भी किया कि वह सरकारी प्रायोजित योजनाओं, किसान क्रैडिट कार्ड जारी करने, स्वयं सहायता समूहों के बैकों से ङ्क्षलकेज, किसान क्लबों तथा भारतीय रिजर्व बैंक प्रतिनिधि और नाबार्ड द्वारा दिए दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर आम लोगों तक बैंकों व सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

बैठक में मुख्य जिला अग्रणी बैंक मैनेजर बी.एस. सैनी, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक मेहर चंद ने भी भारत सरकार तथा राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों व लांच हुई विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी। गैर सरकारी सदस्यों कंवर हरि ङ्क्षसह, जिला के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों तथा बैंकों के जिला समन्वयकों, निगमों व बोर्डों के अधिकारियों ने भी चर्चा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर डी.आर.डी.ए. के परियोजना अधिकारी रविन्द्र शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक जय गोपाल शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र से योगिता शर्मा, उपनिदशेक पशु पालन विभाग तथा कई अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

 

Tags: dc una sandeep kadam

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD