दहेज के लालच में विवाहिता को तंग करने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराने के बावजूद तीन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीडि़त ने आज पत्रकारों को आपबीती बताते हुए पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया और मांग की कि ऐसे लोभियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। असंल स्थित अपनी मां के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में पूजा ने बताया कि उसकी मां कान्ता गर्ग ने 5 दिसम्बर 2012 को मेरी शादी माडल टाऊन स्थित न्यू फ्रैंडस कालोनी वासी मनीराम बंसल के पुत्र उज्जवल के साथ की थी जिसमें मंगनी व अन्य रस्मों सहित करीब 1 करोड़ रूपये खर्च किये थे और घर की जरूरत का तमाम सामान व एक गाड़ी फार्चचूनर के पैसे नगद 26 लाख दिये थे। बकौल पूजा उसके बाद भी समय-समय पर उनके ससुरालियों की मांगे पूरी करने के लिए उनके परिजनों ने पैसे व अन्य सामान दिया पर लालच में डूबे उनके ससुर, सास, पति व ननद फिर भी सतुष्ट नहीं हुए और उसे बार-बार दहेज के लिए तंग करते रहे।
पूजा ने अपने पति उज्जवल पर आरोप लगाया की उनके अन्य महिलाओं से भी अवैध संबंध थे और अक्सर घर से बाहर ही रहता था जब आता है तो रात को 1 बजे के करीब फिर से चला जाता था, जब उसे रोकने की कोशिश की जाती तो वह उसके साथ मारपीट करता था। पूजा ने बताया कि मेरी परेशानी को देखते हुए व ससुरालियों द्वारा बार-बार धन की मांग करने पर उनकी मां कान्ता गर्ग को बैंक से लोन तक लेता पड़ा और जिस सदमे से उनके पिता की मौत हो गई। पूजा ने अपने ससुर मनीराम बसंल, सास मीना बंसल, पति उज्जवल व ननद निशा सिंगला ने उनके पिता की मौत के बाद भी उन पर तरस नहीं किया और उनके पहले करवे पर भी उनके परिजनों से करीब 50 हजार रूपये खर्च करा दिये और जब मुझे लड़का हुआ तो भी इस रस्म पर भी उनके परिजनों ने करीब 6 लाख रूपये खर्च किये थे।
पूजा ने पत्रकारों को बताया कि इसके बावजूद भी दहजे के इन लोभियों ने मुझे तंग करना बंद नहीं किया। यहां तक की मेरे बैंक खाते से भी मेरे पति उज्जवल ने सारे पैसे निकाल लिये। बेटा होने के बाद वह जब अपने घर आई तो उनके ससुरालियों ने वापिस ले जाने का नाम ही नहीं लिया। यहां तक अपने बेटे को देखना तो दूर एक फोन कर उसकी खरीयत तक नहीं जानीद्ध पूजा की मां कान्ता गर्ग ने बताया कि उन्होंने बिना गलती होते हुए भी व्यक्तिगत रूप से व पंचायती तौर पर कई बार प्रयास किया की वह मेरी लड़की को अपने घर ले जाएं और सुखी जीवन व्यतीत करें पर उन्होंने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। परेशान होकर उन्होंने 24 मई 2014 में थाना शहर पुलिस में पूजा के पति उज्जवल, ससुर मनीराम बंसल, सास मीना बंसल व ननद निशा सिंगला के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद केवल उज्जवल की ही गिरफ्तारी हुई है बाकि आरोपी खुलेआम झूम रहे हैं। कान्ता ने पुलिस पर भी आरोप लगाया की वह आरोपियों से मीली हुई इसलिए इतने दिन बीत जाने के बावजूद तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की कि उक्त तीनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि दहेज के अन्य लालचियों को भी सबक मिल सके। पत्रकार वार्ता में कान्ता गर्ग के भाई तरसेम बंसल भी मौजूद रहे।