दिन दहाडे कार से दो लाख रूपये उडाए
वह कार जिससे पैसे निकाले गए। कार का लाक खोल कर निकाले पैसे। इनसेट मे कार मालिक पृथ्वीराज
Web Admin
5 दरिया न्यूज ( प्रशांत प्रवीण कौशिक )
घरौण्डा , 07 May 2014
गल्र्ज स्कूल रोड पर आज पौने चार बजे सांय एक खडी कार से दो लाख रूपये उडाए जाने से खलबली मच गई। जिसकी सूचना थाने मे दे दी गई है जिला पानीपत के रजापुर गांव के वासी पृथ्वीराज ने बताया कि उसने अपने किसी काम के लिए एचडीएफसी बैंक घरौण्डा से दो लाख रूपये निकलवाये थे जो एक अटैची मे रखकर मैने कार एच आर 42-ए 6060 मे रख दिए। वहां से मै अपनी पत्नी सहित गल्र्ज स्कूल रोड पर शापिंग करने आया । मैने गाडी रोड पर एक दुकान के सामने खडी कर लाक कर दी और मै पत्नी सहित पास की दुकान मे शापिंग करने चला गया थोडी देर बाद जब मै वापस गाडी के पास आया तो देखा की मेरा दो लाख से भरा ब्रीफकेस गायब था। आस पास के दुकानदारों से पुछा तो पता चला कि एक व्यक्ति हेलमेट पहने गाडी की अगली खिडकी के पास खडा था। कुछ समय बाद एक बाईक आई ओर वह उस पर बैठ कर चला गया। दिन दहाडे हुई इस घटना से क्षेत्र मे खलबली मची है । ओर आम आदमी अपने आपको असुरक्षित महसुस कर रहा है।