नगर निगम होशियारपुर की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई जो कि 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा व सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंच कर सबसे पहले एक पेड़ मां के नाम प्रोग्राम के अंतर्गत पौधे लगाए व फिर नगर निगम की दीवार पर जागरुकता वाल पेटिंग की।
इसके बाद उनकी ओर से संयुक्त तौर पर भंगी चोअ में प्रतीकात्मक तौर पर सफाई कर इस अभियान की शहर में शुरुआत करवाई गई और लोगों से अपील की गई कि वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने आस-पास व शहर में सफाई बनाए रखें। भंगी चोअ में सफाई अभियान के दौरान कैबिनेट मंत्री जिंपा व सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि बिना जन सहयोग से कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता है और स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंति को समर्पित है, इस लिए शहर वासी इन 20 दिनों में शहर को साफ सुथरा बनाने का प्रण लें और यही राष्ट्रपिता को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि इस अभियान में शहर के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है। स्वच्छता पर काम करने वाली सोसायटियों के अलावा मोहल्ला कमेटियों की ओर से अभियान का खुल कर समर्थन किया गया है और सफाई अभियान के अपने-अपने क्षेत्रों से शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे शहर की सुंदरता को बढ़ाती है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने नगर निगम की इस पहल की सराहना की और कहा कि शहर के हर नागरिक को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा प्रोग्राम के अंतर्गत नगर निगम की ओऱ से इन 20 दिनों का प्रोग्राम बना लिया गया है और रोजाना नगर निगम की ओर से अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगे।
इनमें स्थानीय पार्षद, नगर निगम के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं और स्कूली बच्चे भी भाग लेंगे। पूरे पखवाड़े के दौरान सड़कों की सफाई, नालियों की सफाई, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इस मौके पर कमिश्नर नगर निमग डा. अमनदीप कौर, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी व सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी के अलावा पार्षद व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।