सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने आज गांव बजरावर में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले क्लीनिक का शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की। यह क्लीनिक क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सांसद चब्बेवाल ने अपने संबोधन में बताया कि यह परियोजना माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदृष्टि और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की सोच का परिणाम है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। इस क्लीनिक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इस क्लीनिक के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को बेहतर प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें अपने इलाज के लिए शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा, क्लीनिक में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।सांसद चब्बेवाल ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि वे इस क्लीनिक का सही उपयोग करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सांसद और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। इस अवसर पर सुखवंत सिंह बोहन, जीवन ससोली, अशोक परधान, चांद, सुदेश हरमोया, करनैल पंच हरमोया, शिंदरपाल, गुरदीप जेई, बलविंदर सेक्रेटरी, राज कुमार सीणा, शिवरंजन रोमी, कुलवंत सिंह, बलजिंदर सिंह, परमोध सिंह, गुरमेल सिंह, मदन पठानिया, राणा , जसवाल, लकी, नितिन, रामपाल इत्यादि उपस्थित थे।