Monday, 07 October 2024

 

 

खास खबरें दशहरा कमेटी की तरफ से करवाई गई जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी पंचायती चुनावों में गुंडागर्दी कर रही है सरकार – गुरजीत सिंह औजला टी20 में ओपनर की सिलेक्शन पर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने दी अभिषेक को बधाई विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 40,000 रिश्वत लेता फायर अफ़सर रंगे हाथों काबू योग द्वारा हृदय रोग से मुक्ति अगर ई.वी.एम. से डाले वोट और वी.वी.पैट. की पर्ची में हुआ फर्क, तो क्या करना होगा राज्य सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों को करेगी प्रोत्साहित : केवल सिंह पठानिया अगले साल मार्च तक 90 लाख मीट्रिक टन भंडारण की जगह पैदा होगी : लाल चंद कटारूचक्क तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब में उद्योगों के लिए और अधिक अनुकूल वातावरण बनाने के निर्देश दिए आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी का साउथ जोन यूथ फेस्टिवल शुभारंभ चंडीगढ़ ब्रांच के 400 के करीब बच्चों ने ड्राईंग व पेंटिंग कॉम्पीटिशन हिस्सा लिया मिस ग्लोब इंडिया 2024 बनीं सौम्या सी एम, इंटरनेशनल पेजेंट मिस ग्लोब में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व खेल और खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार के प्रयास सराहनीय: तरुनप्रीत सिंह सौंद यह चुनाव केवल विधायक बनाने का नहीं मुख्यमंत्री बनाने का है : चौ. अभय चौटाला अनमोल गगन मान ने खरड़ में आठ ट्यूबवेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया एलपीयू ने अलबामा राज्य, यूएसए से 15 राजनीतिक नेताओं और शिक्षको की मेजबानी की इनेलो बसपा गठबंधन 30 से 35 सीटों पर जीत कर सरकार बनाने जा रहा है : अभय चौटाला "कांग्रेस के लोग अपने आपको असली और नकली सिद्ध करने में लगे हुए हैं"- अनिल विज रक्तदान में पंजाब समूचे भारत के तीन प्रमुख राज्यों में से एक नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पंजाब के प्रति नजरिया कभी ठीक नहीं रहा - नील गर्ग 6 करोड़ से होगा रैत से कोहला सड़क का स्तरौन्नयन

 

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में उमड़ा जन-सैलाब, हर जुबां पर “अनिल विज का ही नाम”

पूर्व मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से भरा अपना नामांकन, “अनिल विज जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठी अम्बाला छावनी

Anil Vij, Haryana, Ambala, Bharatiya Janata Party, BJP, BJP Haryana
Listen to this article

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

अम्बाला , 11 Sep 2024

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी विधानसभा से आज अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन से पहले रोड शो में अम्बाला छावनी का पूरा जन-सैलाब उमड़ पड़ा और “अनिल विज जिंदाबाद” के नारों से पूरी अम्बाला छावनी गूंज उठी। हजारों की संख्या में उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं के साथ अंबाला छावनी के बाजारों में रोड शो जहां से भी निकला वहां पूर्व मंत्री अनिल विज का आम जनता, बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों, बाजार एसोसिएशनों द्वारा फूलों की बरखा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। 

इस मौके पर अनिल विज ने कहा कि "जैसा उत्साह आज देखने को मिला, उससे इस बार पहले से कई ज्यादा मतों से जनता विजयी कराएगी"। गौरतलब है कि रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ व लोगों में उनके प्रति उत्साह उनकी विजय पताका को अभी से तय कर रहा है। 

नामांकन रोड शो से पहले पूर्व मंत्री अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर हवन हुआ जिसके उपरांत वह सीधा गांधी ग्राउंड में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।उनके गांधी ग्राउंड में पहुंचते ही नामांकन रोड शो प्रारंभ हुआ जोकि गांधी ग्राउंड से जगाधरी रोड, निकलसन रोड, सदर चौक, डीसी रोड, विजय रतन चौक, रेलवे रोड, फुटबाल चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुआ। वहीं, रोड शो के उपरांत पूर्व मंत्री अनिल विज स्टाफ रोड स्थित लघु सचिवालय में पहुंचे, जहां निर्वाचन अधिकारी को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  

नामांकन रोड में उत्साह, उमस भरी गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

पूर्व मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से पूरी तरह लबरेज थे। पूरे रोड में वह हाथों में भाजपा के झंडे थामे “अनिल विज जिंदाबाद”, “नारे को नाम को वोट पड़ेगी काम को”, ”काम किया है काम करेंगे” आदि नारे लगा रहे थे।

सैकड़ों महिला कार्यकर्ता भी रोड शो में नारे लगाते हुए आगे चल रही थी। हाथों में भाजपा की छतिरयां उठाकर वह चल रही थी जिससे पूरा माहौल भाजपामय हो रहा था। रोड शो में सैकड़ों युवा बाइकों पर चल रहे थे जबकि सबसे अंत में कई गाड़ियों का काफिला था।

जैसा उत्साह आज देखने को मिला, उससे इस बार पहले से कई ज्यादा मतों से जनता विजयी कराएगी : पूर्व मंत्री अनिल विज

वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता बहुत ही समझदार और विवेकपूर्वक है जिसने मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को अम्बाला छावनी से छह बार विजयी कराया है। जिस प्रकार आज नामांकन के दिन पूरी अम्बाला छावनी में उत्साह देखने को मिला है उससे इस बार भी पहले से कई ज्यादा मतों से अम्बाला छावनी की जनता विजयी कराएगी।

पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं होने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस धड़ों का समूह है, जिस दिन से चुनाव आयोग ने चुनाव घोषित किए है उस दिन से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस में एक दूसरे को चित करने व नीचा दिखाने की लड़ाई चल रही है और यह किस अंजाम तक पहुंचेगी वो जनता जानती है।

हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे

पूर्व मंत्री अनिल विज के नामांकन रोड शो में भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, ललित चौधरी, ओम सहगल, सोम चोपड़ा, संजीव सोनी, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, कपिल विज, राजेंद्र विज, शुभम विज, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, राम बाबू यादव, फकीरचंद सैनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, अजय बवेजा, सुदर्शन सिंह सहगल, पुनीत सरपाल, बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, संजीव वालिया, शैलेंद्र खन्ना शैली, लक्की सहगल, हैप्पी धीर, इकबार ढांडा, विजय कुमार, रवि जाट, पुष्पा वैश, वीणा शर्मा, रेण भामर के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Tags: Anil Vij , Haryana , Ambala , Bharatiya Janata Party , BJP , BJP Haryana

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD