डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिला बाल सुरक्षा यूनिट होशियारपुर व बाल कल्याण कमेटी होशियारपुर के कामकाज संबंधी तिमाही बैठक की समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा भी मौजूद थे। बैठक में बच्चों की संभाल के लिए बने सरकारी होमों, बाल कल्याण कमेटी व जिला बाल सुरक्षा यूनिट के कार्यों के बारे में चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत कौर ने सुरक्षा व संभाल के लिए जरुरी बच्चों जैसे कि अनाथ, बेसहारा, गुमशुदा हालात में मिले बच्चे, बाल विवाह, यौन शोषण से पीड़ित बच्चों के केसों के निपटारे संबंधी बाल कल्याण कमेटी व जिला बाल सुरक्षा यूनिट की ओऱ से की गई कार्रवाई संबंधी जानकारी दी। डिप्टी कमिश्नर ने जिला होशियारपुर में बाल भिक्षा को रोकने के लिए जीवनजोत प्रोजैक्ट चलाने की हिदायत की व बाल भिक्षा से छुड़ाए गए बच्चों को स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए कहा।
इस तिमाही बैठक में जिला बाल सुरक्षा यूनिट होशियारपुर की ओऱ से 35 निसंतान जोड़ों को कानूनी ढंग से अडाप्शन प्रक्रिया के बारे मे समझाया गया व यूनिट की ओर से जिला होशियारपुर की स्पैशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट व आंगनवाड़ी वर्करों व सुपरवाइजरों की पाक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, चाइल्ड मैरिज प्रोहिब्शन एक्ट व चाइल्ड लेबर प्रोहिब्शन एंड रीहैबलीटेशन एक्ट के बारे में जानकारी दी गई। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में यदि किसी अनाथ, बेसहारा, सुरक्षा व संभाल की जरुरत हो तो वह सीधे तौर पर बाल कल्याण कमेटी, राम कालोनी कैंप, होशियारपुर में संपर्क कर सकता है या चाइल्ड हैल्पलाइन 1098 पर भी संपर्क कर सकता है।
इसके अलावा गांव स्तरीय बाल सुरक्षा कमेटियों व ब्लाक स्तरीय बाल सुरक्षा कमेटियों की कारगुजारी संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान समूह सुपरीडैंट होम्ज की ओर से होम्ज में रह रहे बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम अधिकारी हरदीप कौर, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, मैडिकल अधिकारी होशियारपुर, समूह सुपरीडैंट होम्ज, बाल कल्याण कमेटी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड होशियारपुर के सदस्य, समूह स्टाफ बाल सुरक्षा यूनिट व वन स्टाप सैंटर होशियारपुर से स्टाफ उपस्थित था।