सुखविंदर सिंह बिंद्रा, राष्ट्रीय सदस्य (एनआईएसडी), केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) एवं पूर्व चेयरमैन युवा विकास विभाग (पंजाब सरकार) दिल्ली में एनआईएसडी की जनरल काउंसिल मीटिंग में शामिल हुए।बिंद्रा ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) की संयुक्त सचिव श्रीमती मोनाली धकाते से कहा कि इस बार पंजाब के लोगों को भारत सरकार की लोक भलाई की सभी स्कीमो के बारे में जागरूक किया जाए।
बिंद्रा ने कहा कि पंजाब राज्य से पहले मैंबर एनआईएसडी, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की पहली जनरल काउंसिल मीटिंग में शामिल होकर बुहत मान महसूस हो रहा है। बिंद्रा ने बताया कि महिलाओं और बुजर्गो के लिए भी पेंशन स्कीमें लागू करवाएंगे जिस से पंजाब के लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।
बिंद्रा ने बताया कि पंजाब में नौजवानों का भविष्य को उज्वल बनाने के लिए केंद्र सरकार की सभी स्कीमो की लागू करना चाहिए। बिंद्रा ने बताया कि पंजाब के नौजवानों को नशा मुक्ति करने के लिए हर प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में मंत्राले के संयुक्त सचिव सुश्री मोनाली धकाते (आईएएस) और सुश्री देबोलीना ठाकुर (आईएएस), सचिव श्री अमित कुमार घोष (आईएएस) और श्री अमित यादव (आईएएस) वा अन्य उपस्थित थे।