लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने छात्रों को 2.5 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में कुश्ती स्टार विनेश फोगाट और भारतीय हॉकी खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित 24 ओलंपियनों में से 14 का स्वागत किया गया।
महज 100 ग्राम के अंतर से अयोग्य ठहराए जाने के बावजूद, एलपीयू ने विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। राज्यसभा सांसद और एलपीयू के फाउंडर चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने विनेश को 'बलाली की ज्वालामुखी' कहा और उनके सम्मान में 100 होनहार महिला-एथलीटों को स्पांसर करने का ऐलान किया। डॉ. मित्तल ने कहा कि एलपीयू के फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम में विनेश फोगट पर फोकस चैप्टर शुरू करने का भी ऐलान किया|
यह समारोह नेशनल स्पोर्ट्स डे के साथ मनाया गया| इस मौके पर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने ओलंपियन शानदार स्वागत किया और कई तरह के प्रोग्राम भी आयोजित किए गए| जिसमें ओपन टॉप बस परेड, कल्चरल परफॉर्मेंस और पैरा-ग्लाइडर के माध्यम से चैंपियन एथलीटों पर फूलों की वर्षा शामिल रही|
डॉ. मित्तल ने कहा कि हम अपने छात्रों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर चमकने के लिए सशक्त बनाने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने चार साल के भीतर ओलंपियनों के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करने वाले एक नए कार्यक्रम की भी घोषणा की। समारोह के दौरान विनेश फोगाट, ओलंपिक खिलाड़ी एवं एलपीयू छात्र ने कहा, ''अगर आप मेरी तरह विजेता बनना चाहते हैं तो आपको खेल के लिए मेरी तरह दीवाना होना होगा''
एलपीयू कैंपस में जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हार्दिक, शमशेर सिंह (बीए), गुरजंत सिंह (एमबीए), मुक्केबाजी खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन (बीए), प्रीति (बीएससी), जैस्मीन लेम्बोरिया (बी.पी.ई.डी.), भारोत्तोलक सैखोम मीराबाई चानू (एम.ए.), कुश्ती खिलाड़ी विनेश (एम.ए.), अंतिम पंघाल , अंशू मलिक (एम.ए.), निशानेबाज अर्जुन सिंह चीमा (एम.ए.), एथलीट किरण पहल (बी.ए.), विकास सिंह, बलराज पंवार (बीबीए) शामिल हैं। रजत पदक विजेता छात्र नीरज चोपड़ा सहित बाकी 8 ओलंपियनों के अगले महीने के अंत में अल्मा मेटर का दौरा करने की उम्मीद है। खास बात तो ये है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल होले हुए कुल खिलाड़ियों में से एलपीयू स्टूडेंट्स की हिस्सेदारी 21 फीसदी थी| जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है| इस फेहरिस्त में एलपीयू से पहले नाम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए का लिया जा रहा है| जिसके सबसे ज्यादा स्टूडेंट ओलंपिक में शामिल हुए थे।