हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। इन 10 वर्षों में वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली व्यवस्था से आजादी दिलाई है।
भय, भष्टाचार व भाई-भतीजावाद से, विकास में असमानता करने वाले क्षेत्रवाद से, युवाओं को सरकारी नौकरियां पाने में पर्ची खर्ची से हमने आजादी दिलवाई है। लोगों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ पाने के लिए दफ्तर, दरखास्त और दस्तावेज तथा उद्यमियों व कारोबारियों को लालफीताशाही से आजादी दिलाई है। गांवों को लाल डोरे के बंधन से मुक्त किया है और महिलाओं को रसोई के धुएं से आजादी दिलवाई है और आज हमारी माताएं-बहनें सुरक्षित महसूस करती हैं।
मुख्यमंत्री वीरवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपना संदेश दिया और देश की आजादी में योगदान एवं बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शहीदी स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। परेड की टुकडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट किया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी। उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व जन-जन का पर्व है, हर मन का पर्व है, हर भारतवासी के लिए गर्व और गौरव का दिन है। आज हर साल की तरह हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है।
उन्होंने आजादी के लिए मर मिटने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को सभी हरियाणावासियों की आर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणावासियों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। सन् 1857 की क्रांति तो अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी।
नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए अम्बाला छावनी में 538 करोड़ रुपये की लागत से स्वतंत्रता संग्राम स्मारक का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी हरियाणा के वीरों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में भी अनेक बलिदान दिये हैं। हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की अद्भुत मिसाल पेश की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गत जुलाई माह से स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं की पेंशन बढाकर 40 हजार रुपये मासिक की है। हमने युद्ध में शहीद सैनिक के परिवार के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। वीरगति को प्राप्त होने वाले हरियाणा के शहीदों के 415 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी हैं। हमने अग्निवीरों को हरियाणा सरकार की सीधी भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी लिया है।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को अंग्रेजों के समय से चले आ रहे गुलामी के कानूनों से दिलवाई आजादी
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2024 को ही देशवासियों को अंग्रेजों के समय से चले आ रहे गुलामी के प्रतीक 3 कानूनों से आजादी दिलवाई है। ये तीनों कानून अंग्रेजी शासन को मजबूत करने और उसकी रक्षा के लिए बनाये गये थे। इन नये कानूनों से लोगों को जल्द न्याय मिलने और कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने से मुक्ति मिलनी शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री ने देशहित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 व धारा 35-ए को हटाकर उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का राष्ट्रीय सपना साकार किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की स्थापना करवाकर करोड़ों देशवासियों की आस्था को मजबूती दी है। प्रधानमंत्री के इन साहसिक निर्णयों पर अपनी सहमति की मोहर लगाते हुए देशवासियों ने उन्हें तीसरी बार जनसेवा का दायित्व सौंपा है। ऐसा वर्ष 1962 के बाद पहली बार हुआ है।
देश की प्रगति में हरियाणावासियों का महत्वपूर्ण योगदान
नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश की इस प्रगति में हरियाणावासियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हरियाणा को अवसरों, संभावनाओं, समृद्धि और नवाचारों की धरा के रूप में जाना जाता है। केन्द्रीय खाद्यान्न भंडार में योगदान देने में हरियाणा का दूसरा स्थान है। देश की सड़कों पर दौड़ने वाली हर दूसरी कार हरियाणा में बनती है। हरियाणा में देश के 52 प्रतिशत ट्रैक्टरों का निर्माण होता है। आज हरियाणा में उद्योग का पहिया तेजी से घूम रहा है। खेतों में भरपूर पैदावार हो रही है। महिलाएं सशक्त हुई हैं।
अनुसूचित जातियों व पिछड़े वर्गों का सामाजिक-आर्थिक व शैक्षणिक उत्थान हुआ है। मजदूरों के जीवन में खुशहाली आई है। प्रदेश में फोरलेन और सिक्स लेन के हाईवे का जाल बिछा है। यातायात को और सुगम बनाने के लिए जगह-जगह बाईपास व फ्लाईओवर तथा रेलवे ओवर ब्रिज और अंडरब्रिज बने हैं। गरीब से गरीब व्यक्ति को मुफ्त में चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में नए युग का सूत्रपात हुआ है। आज हरियाणा में हुए विकास की देश ही नहीं, विदेशों में भी चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से ही प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया है। इस उद्देश्य से, हमने पूरे प्रदेश में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्थापित की हैं। हर जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए, प्रदेश में 20 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये गये हैं, जिनमें से 9 का कार्य पूरा हो चुका है। पिछले 10 वर्षों में 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से 1350 कि.मी. लम्बे राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है।
आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत हर नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के नारे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन से प्रेरित होकर सामाजिक न्याय से संपूर्ण विकास की अवधारणा पर चलते हुए समाज कल्याण के एक नए युग का सूत्रपात किया है। अब जाति प्रमाण पत्र से लेकर पीले राशन कार्ड तक और चिरायु कार्ड से लेकर हर तरह की पेंशन आदि ऑनलाइन ही घर बैठे मिल रही हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत अपने हर नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैप्पी योजना से हर गरीब को हरियाणा रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिल रहा है। गरीब परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना चलाई हुई है। इसमें बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए सरकार के खर्च पर ले जाया जाता है। इसके अलावा, प्रदेश के 1 लाख गरीब परिवारों को बिजली के बिल से राहत दिलवाने हेतु प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने के लिए सरकार 1 लाख रुपये की सब्सिडी देती है।
गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 49 हजार 975 मकान बनाए गए हैं तथा 14 हजार 202 मकान बनाए जा रहे हैं। मकान की मरम्मत के लिए भी 80 हजार रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा करवाई जाती है। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरों में 15 हजार 250 गरीब परिवारों को 30-30 गज के प्लाटों के आवंटन पत्र सौंपे गए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत महाग्राम में 50-50 गज और अन्य गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जा रहे हैं।
कृषि और किसान कल्याण सरकार की नीतियों के केंद्र में
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और किसान का कल्याण हमारी नीतियों के केंद्र में हैं। हम किसान को फसल की बुवाई से लेकर उसे बाजार में बेचने तक हर कदम पर मदद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए नये निर्णय लिए हैं। अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को हमने जड़ से खत्म कर दिया है।
साथ ही पिछले आबियाने को 133 करोड 55 लाख 48 हजार रुपये की बकाया राशि भी माफ कर दी है। इसके अलावा, हमने किसानों की सभी फसलों की खरीद एमएसपी पर करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश कम हुई है। किसानों को खरीफ की फसलों के लिए ट्यूबवैल आदि का सहारा लेना पड़ा है। इससे उनकी उत्पादन लागत बढ़ी है। इसलिए हमने चालू खरीफ सीजन की सारी फसलों पर प्रति एकड़ 2 हजार रुपये बोनस देने का फैसला लिया है।
10 वर्षों में प्रदेश में 6 लाख 71 हजार से ज्यादा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग लगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। हमने उद्योगों की स्थापना में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। गत 10 वर्षों में प्रदेश में 6 लाख 71 हजार 524 सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग लगे हैं तथा इनमें 34 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए मासिक पेंशन सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, हाल ही में हमने आढ़तियों के लिए धान की आढ़त को बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा गेहूं में शॉर्टेज के कारण आढ़तियों को पिछली रबी में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 12 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का निर्णय भी लिया गया है।
पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे युवाओं ने विदेशों में अपनी प्रतिभा की धाक जमाई हुई है। हाल ही में पेरिस ओलम्पिक में हरियाणा के खिलाडियों ने देश को मिले 6 में से 4 पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। कांस्य पदक जीतने वाली हाकी टीम में भी हरियाणा के 3 खिलाड़ी थे। हम खेलों के लिए अति आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहे हैं ताकि खिलाड़ियों को वैश्विक मानकों के अनुसार खेल प्रशिक्षण की सुविधा मिले।
जल्द होंगी 36 हजार पदों पर भर्तियां
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर 1 लाख 44 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। हम शीघ्र ही 36 हजार और रिक्तियां भरने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, हमने आउटसोर्सिंग सेवाओं व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करते हुए उन्हें पक्के कर्मचारियों की तरह वेतन व सुविधाएं दी हैं। युवा रोजगार ढूंढने वाला नहीं, बल्कि रोजगार प्रदाता बने, इसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की है। हमने स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा है।
महिलाओं को किया सशक्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं का आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास करने व उन्हें सुरक्षित परिवेश मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 32 महिला महाविद्यालय हैं। आज पोस्ट ग्रेजुएशन तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। देश-विदेश में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने वाली 5 हजार 105 बेटियों को 20 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि के ऋण शिक्षा के लिए दिये गये है।
इन सभी पर हरियाणा सरकार 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देती है। राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया गया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 66 हजार 465 स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। पिछले सप्ताह तीज के अवसर पर इनकी रिवॉल्विंग फंड की राशि 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये को गई है।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिये 2 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य 62 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है। इन्हें विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में शामिल कर उनका लाभ दिया जाएगा। महिलाओं को धुएं रहित रसोई प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 13 लाख रसोई गैस कनेक्शन दिए गये हैं।
हमने हाल ही में महिलाओं को हर गैस सिलेंडर पर 500 रुपये देने का निर्णय किया है। यह राशि हर साल 12 गैस सिलेंडरों पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विधानपालिका में 33 प्रतिशत आरक्षण देने हेतु नारी शक्ति वंदन बिल पास करवाया है। इसी तरह हमने हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के 5858 गांवों में म्हारा गांव जगमग गांव योजना में 24 घटे बिजली तथा 6 हजार से अधिक गांवों में आप्टिकल फाइबर केबल से इंटरनेट उपलब्ध करवा रहे हैं। हमने संपत्तियों के सालों चलने वाले विवादों को खत्म करने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त कर दिया है। गांवों के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने उन्हें कई वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियां दी हैं।
ग्राम पंचायत द्वारा बिना टेंडर के काम करवाने की लिमिट बढ़ाकर 21 लाख रुपये कर दी गई है। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय व पेंशन में भी बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन आत्मविश्लेषण करने का दिन है। आज हम सभी स्वतंत्रता के इस पावन पर्व पर अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियां जैसी देशभक्ति, देशप्रेम, साहस व कर्तव्यनिष्ठा को अपनाकर हर कीमत पर आजादी की रक्षा करने का प्रण लें।
साथ ही अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश व प्रदेश को अधिक स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध, सशक्त व विकसित बनाने के लिए कठोर परिश्रम करने का संकल्प दोहराएं। इस अवसर पर एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, कुरुक्षेत्र के उपायुक्त श्री सुशील सारवान, पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा सहित जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
Haryana Celebrates Independence Day with great fervour, CM hoists Tricolour at Kurukshetra
In 10 years, the Haryana government has freed the people of the state from a discriminatory system, Nayab Singh Saini
Chandigarh
Haryana Chief Minister, Nayab Singh Saini said that over the past 10 years, Haryana has witnessed transformations in harmony, goodwill, equal development, social cohesion, and tolerance, making every individual's life simpler, easier, and safer. In these 10 years, the present state government has freed the people from biased systems, fostering a more inclusive and equitable society.
Sh. Nayab Singh Saini said that the present state government has liberated people from fear, corruption, nepotism, regionalism causing inequality in development, and the issues of obtaining government jobs. Hurdles from accessing government services and schemes have also been removed. Villages have been made free from lal dora and women have been given security, he said.
The Chief Minister was addressing the state-level programme on 78th Independence Day held in Kurukshetra district on Thursday. On this occasion, he hoisted the flag and extended Independence Day greetings to the people, and paid tribute to the martyrs who contributed and sacrificed for the country's freedom.
The Chief Minister also laid a wreath at the war memorial. During the programme, he inspected the parade units, which performed an impressive march-past, and saluted the National Flag as they passed in front of the stage.Sh. Nayab Singh Saini said that this festival of freedom is a festival for every individual, a day of pride and glory for every Indian.
Like every year, the whole country is immersed in patriotic fervor through the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign. This day is to remember the great sacrifices of the freedom fighters. He paid heartfelt tribute to all the known and unknown martyrs who laid down their lives for freedom.
The Chief Minister emphasized that it is a matter of pride that the people of Haryana played a leading role in the freedom struggle. The revolution of 1857 began in Ambala Cantt. To inspire new generations, a Savtantrta Sangram Smarak is being constructed in Ambala Cantt at a cost of Rs. 538 crore, which is in the final stages. He noted that even after independence, Haryana's brave soldiers have made numerous sacrifices in securing the country's borders.
The Chief Minister stated that from July, the Haryana government has increased the pension for freedom fighters and their widows to Rs. 40,000 per month. The ex-gratia amount for families of martyrs has been raised to Rs. 50 lakh. 415 dependents of martyrs have been given government jobs. It has been decided to give 10 percent reservation for Agniveers in Haryana government direct recruitments.
The Prime Minister has freed citizens from colonial-era slavery laws
Sh. Nayab Singh Saini said that on July 1, 2024, Prime Minister, Sh. Narendra Modi freed the citizens from three colonial-era slavery laws. These laws were created to strengthen and protect British rule. The new laws are starting to provide quicker justice and relieve people from the hassles of court proceedings.
He said that the Prime Minister has taken several historic decisions for the nation’s benefit. By abrogating Article 370 and Section 35-A in Jammu and Kashmir, he has fulfilled the dream of an undivided India from Kashmir to Kanyakumari.
Establishing a grand temple for Lord Ram in Ayodhya has strengthened the faith of millions of Indians. By endorsing the Prime Minister's courageous decisions, the people of India have entrusted him with the responsibility of public service for the third time, a first since 1962, said Sh. Nayab Singh Saini.
Haryanvis have made significant contribution to the country's progress
The Chief Minister shared that Haryana has made significant contributions to the country's progress. Haryana is known as a land of opportunities, potential, prosperity, and innovations. The State ranks second in contributing to the central food grain stock.
Every second car running on the country's roads is manufactured in Haryana. Haryana produces 52 percent of the country’s tractors. Industrial activity is booming in Haryana, agricultural output is high, women are empowered, and social-economic and educational upliftment of Scheduled Castes and backward classes has been achieved, said Sh. Nayab Singh Saini.
The Chief Minister said that Haryana has ensured equal development in every sector with the ethos of ‘Haryana ek-Haryanvi ek’. He said that big projects have been set up across the state to achieve this goal. To connect every district with national highways, 20 new national highways have been declared, with work completed on 9. In the past 10 years, Rs. 40,000 crore have been invested in constructing 1350 km of national highways, shared Sh. Nayab Singh Saini.
Haryana is the first state to provide health security to every citizen under the Ayushman Bharat-Chirayu scheme
The Chief Minister said that the Haryana government, inspired by Prime Minister, Sh. Narendra Modi’s slogan ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’ and Pandit Deendayal Upadhyaya's vision of Antyodaya, has initiated a new era of social welfare and holistic development.
Now, caste certificates, yellow ration cards, Chirayu cards, and various pensions are available online from the comfort of one’s home. He said Haryana is the first state to provide health security to every citizen under the Ayushman Bharat-Chirayu scheme.
The Chief Minister said that the ‘Happy Scheme’ run by the state government, provides every poor person with free travel up to 1000 kilometers annually on Haryana Roadways buses. The Chief Minister’s Pilgrimage Scheme provides free pilgrimage travel for senior citizens.
We are committed to provide housing for the poor
Sh. Nayab Singh Saini said that to provide shelter to the poor, 49,975 houses have been built under the Pradhan Mantri Awas Yojana and 14,202 more are being constructed. For house repairs, an amount of Rs. 80,000 is directly deposited into the beneficiaries' accounts.
Under the Mukhya Mantri Sehri Awas Yojna, allotment letters for 15,250 plots of 30-30 yards have been provided to poor families in cities. Besides this, under the Mukhya Mantri Gramin Awas Yojna 50-50 yard plots in Mahagram and 100 yard plots in other villages are being allocated, said the Chief Minister.
The Chief Minister said that assistance is provided to farmers at every step, from sowing crops to selling them in the market. He further shared that the Haryana government has recently taken new decisions for farmer welfare. The colonial-era Abiana has been abolished, and outstanding amounts of Rs. 133.55 crore have been waived.
Additionally, a decision has been made to purchase all crops at MSP. He said that due to lower rainfall this year, farmers had to rely on tube wells and other resources for Kharif crops, increasing their production costs. Therefore, a bonus of Rs. 2,000 per acre will be provided for all Kharif crops.
Over 6.71 lakh MSME established in 10 years
The Chief Minister said that the government has created an ecosystem for ease of doing business to accelerate industrial development in Haryana. He said that today, Haryana has become the first choice for investors both domestically and internationally. In the past 10 years, over 6 lakh 71 thousand 524 Micro, Small, and Medium Enterprises (MSME) have been established in the state, providing employment to 34 lakh people.
Besides this, the present state government has recently decided to increase the commission for Arthiyas to Rs. 55 per quintal for rice. We have also decided to compensate arthiyas for losses incurred during the previous Rabi season due to wheat shortages with Rs. 12 crore, he said.
Haryana players won 4 medals at the Paris Olympics
Sh Nayab Singh Saini said that the state youth have showcased their talent abroad. Recently, Haryana players won 4 out of the 6 medals India received at the Paris Olympics, making us proud. The bronze medal-winning hockey team included 3 players from Haryana. We are developing ultra-modern sports infrastructure to provide players with training facilities that meet global standards, shared the Chief Minister.
36,000 new job vacancies soon
Sh. Nayab Singh Saini stated that the present state government has provided government jobs to 1.44 lakh youths based on merit. We will soon fill 36,000 more vacancies. Besides this, the government has secured jobs for 1.20 lakh employees working under outsourcing services and the Haryana Kaushal Rozgar Nigam.
Empowering women
The Chief Minister said that the Haryana government is committed to the economic and educational development of women and providing them with a safe environment. He said that to provide higher education to daughters, a college has been established within a 20-kilometer radius.
Furthermore, 76 new colleges have been opened in the state, including 32 women’s colleges. Free education up to postgraduate level is provided to girls. 5,105 daughters pursuing higher education abroad have been given loans totaling Rs. 20.28 crore for education, with the Haryana government providing a 5 percent interest subsidy, said Sh Nayab Singh Saini.
He said that to enhance livelihood opportunities for women, one-third of ration depots have been allocated to women, and operations of Atal Kisan Majdoor Canteens and Vita sales centers have been handed over to women. 66,465 self-help groups for women have been formed, and the revolving fund amount has been increased from Rs. 20,000 to Rs. 30,000 recently.
Sh. Nayab Singh Saini stated that the state has set a goal to make 2 lakh women ‘Lakhpati Didis’ through various training programs. The first phase aims to make 62,0000 women ‘Lakhpati Didis’. He said that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has passed the Nari Shakti Vandan Bill to increase women's participation in democracy by providing 33 percent reservation in legislative bodies. Similarly, Haryana has provided 50 percent representation for women in Panchayati Raj institutions.
Focus on improving infrastructure and decentralizing powers
Sh. Nayab Singh Saini said that under the ‘Mhara Gaon Jagmag Gaon’ yojana, 24-hour electricity and internet access through optical fiber cables are being provided in 6,000 villages.Furthermore, to enhance the role of Panchayati Raj institutions in village development, the state government has granted them various financial and administrative powers.
The limit for works carried out by Panchayati Raj institutions without tender has been increased to Rs. 21 lakh.The Chief Minister said that today is a day for self-reflection. On this sacred occasion of independence, we should pledge to uphold the spirit of patriotism, courage, and duty demonstrated by the immortal martyrs and freedom fighters.ADGP CID, Sh. Alok Mittal, Deputy Commissioner, Sh. Sushil Sarwan, SP, Sh. Jashandeep Singh Randhawa and other dignitaries also remained on this occasion.