हरियाणा में सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलते हुए सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को आज एक बार फिर विकास परियोजनाओं की नायाब सौगात दी है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में लगभग 3400 करोड़ रुपये की लागत की कुल 600 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इनमें 1190 करोड़ रुपये की 220 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 2210 करोड़ रुपये की लागत की 380 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीजीटी-पंजाबी के 104 तथा ग्रुप-डी के 3878 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज इस युवा शक्ति ने मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-विस्तार पोर्टल किया लॉन्च
समारोह के दौरान श्री नायब सिंह सैनी ने गांव के गरीब लोगों का अपने घर का सपना पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना- विस्तार पोर्टल भी लॉन्च किया। इस योजना के माध्यम से उन गरीब लोगों को जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें गांव के अंदर 100 गज के प्लॉट और महाग्राम के अंदर 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने लोगों को प्लॉट देने के नाम पर भेदभाव किया था, न ही उन्हें प्लॉट का कब्जा दिया, न कागज दिए और वे दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। हमारी सरकार ने उन लोगों को प्लॉट का कब्जा देने का काम किया।अब तक कुल 24,221 करोड़ रुपये की लागत की 2891 परियोजनाओं का किया जा चुका उद्घाटन व शिलान्यास
प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज से पहले भी इस प्रकार के ऑनलाइन माध्यम से परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के 9 कार्यक्रम किए जा चुके हैं। आज का यह कार्यक्रम 10वां कार्यक्रम है। इन सभी को मिलाकर अब तक कुल 24,221 करोड़ रुपये की लागत की 2891 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आज की परियोजनाओं में सड़कें, जलघर, स्वास्थ्य संस्थाएँ, स्कूल, कॉलेज, बिजली घर, नहर, नाले और पुल इत्यादि शामिल हैं। ये परियोजनाएं प्रदेश में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा व पर्यटन इत्यादि अनेक पहलुओं से जुड़ी हुई है, जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के लोगों को मिलने वाला है। ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के विजन को साकार करते हुए वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होंगी।
बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों व गरीबों को मुफ्त दवाई, किसानों को टेल तक सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, यह है विकास का राजमार्ग
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर को किसी भी देश और प्रदेश के विकास का पैमाना माना जाता है। मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आता है। एक साथ इन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास होना हमारी हर क्षेत्र में सम्मान विकास की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में समर्पित पहल से विकास की पंचधारा बह रही है। बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों व गरीबों को मुफ्त दवाई, किसानों को टेल तक सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, यही विकास का राजमार्ग है।
2014 से पहले हरियाणा में निराशा, अविश्वास, अवसाद और आक्रोश का माहौल था, नौकरियों में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद का था बोलबाला
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में निराशा, अविश्वास, अवसाद और आक्रोश का माहौल था। उस समय हरियाणा के अंदर नौकरियों में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद का बोलबाला था, जबकि हमारी सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब हमने सबसे पहला काम व्यवस्था परिवर्तन का किया। आज प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त और संवेदनशील बनाया है। पिछले 10 वर्षों के अंदर हमारी सरकार के द्वारा किए गए कामों से आज लोगों में यह भावना पैदा हुई है कि सरकार उनकी है और वे सरकार के हैं।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बिचौलियों की सभी दुकानें बंद करवा दी हैं, चाहे वो सरकारी नौकरियां दिलवाने में हों, लोगों के सरकारी कामकाज करवाने में हों। इस प्रकार का भ्रष्टाचार करने का काम 2014 से पहले होता था। पिछले 10 वर्षों के अंदर वर्तमान राज्य सरकार ने ऐसे बिचौलियों की दुकानदारी पर ताला लगाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में किस प्रकार से भाई भतीजावाद, जात पात और क्षेत्रवाद जैसी अनियमितताओं की भरमार थी। लिखित परीक्षा एक दिखावा होती थी। इंटरव्यू के नाम के पर केवल अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम उनके द्वारा किया जाता था। उन्होंने कहा कि आज उन लोगों को इस बात की तकलीफ हो रही है कि बिना पर्ची- बिना खर्ची के गरीब परिवार में नौकरी क्यों मिल रही है।
भर्ती रोको गैंग को अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करना असंभव होता था, परंतु हमने इस पीड़ा को समझा और पारदर्शी ढंग से नौकरियां देने का निर्णय किया। आज युवा नौकरी पाने के लिए किसी विधायक, किसी मंत्री, किसी नेता के चक्कर नहीं काटता, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर के चक्कर काटता हुआ दिखाई देता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव में लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी खोलने का काम लगातार कर रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग जिस प्रकार से लगी हुई है और हम उनको अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मैनपॉवर को कौशल युक्त और रोजगार सक्षम बनाने का काम निरंतर कर रही है।
राज्य सरकार ने पर्ची-खर्ची का खेल खत्म करके पारदर्शी तरीके से लाखों युवाओं को दी नौकरी- ज्ञान चंद गुप्ता
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आज का दिन युवाओं के लिए बेहद खास दिन है, जो नौकरी के लिए इंतजार कर रहे थे। आज इन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, उन्हें बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी मिली है। पहले नौकरियों में पर्ची-खर्ची का खेल चलता था, इस खेल को हमारी सरकार ने खत्म करके पारदर्शी तरीके से लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बेरोजगारी की बात करते हैं, आज वे लोग बेरोजगार हो गए हैं, जो दलाली करते थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पैसे और सिफारिश से सरकारी नौकरी मिलने का कलंक था, आज इस कलंक को साफ करने का काम श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने किया है।
हरियाणा सरकार युवाओं को उनका हक देने के लिए कृत संकल्प- जेपी दलाल
वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को उनका हक देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि किसी देश और प्रदेश की सही नींव रखी जाए और सही लोग भर्ती हों, तो देश प्रदेश सही मायने में आगे बढ़ता है। आज जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पारदर्शी तरीके से सरकार ने 1.45 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने ऐसा अनोखा काम किया है कि किसानों की सारी फसलें एमएसपी पर खरीदने का जो निर्णय लिया है, इससे विपक्षी पार्टियां एकदम से चुप हो गई हैं। आज चाहे हमारे पड़ोसी प्रदेश हिमचाल की बात हो जहाँ कांग्रेस की सरकार है, या पंजाब की बात हो, जहां आप पार्टी की सरकार है, कोई भी इस बात के लिए तैयार नहीं है कि वह एमएसपी पर किसान की फसल खरीदेंगे। इससे उनकी नीयत बिल्कुल स्पष्ट हो गई है कि वो किसान का भला नहीं चाहते थे। वे सिर्फ किसान को भड़काकर सत्ता हथियाना चाहते थे।
किसान, जवान और खिलाड़ियों की वजह से हरियाणा देश में नंबर वन – सीमा त्रिखा
शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को यह बात समझ आ गई है कि भर्ती रोको गैंग कौन है और वो क्या करती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बेरोजगारी की बात करते हैं, तो यह सही है, क्योंकि हमारी सरकार ने उन सब बिचौलियों को बेरोजगार करने का काम किया है, जो लेनदेन का काम करते थे। उन्होंने कहा कि हमारे किसान, जवान और खिलाड़ियों की वजह से हरियाणा देश में नंबर वन पर है और अब शिक्षा के जगत में भी नंबर एक बने, ऐसी कामना करती हूं।
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री बिशम्बर सिंह, विधायक श्री राजेश नागर, श्री सत्यप्रकाश जरावता, श्री विनोद भयाना, पूर्व मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा व श्री ओम प्रकाश यादव, भाजपा नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेंद्र कुमार, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री मोहम्मद शाइन, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक श्री जे गणेशन, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री आर एस ढिल्लों, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ आदित्य दहिया, पंचकूला के उपायुक्त श्री यश गर्ग सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Nayab Singh Saini inaugurates and lays foundation stones for 600 projects worth approximately Rs. 3400 Crores
CM distributes appointment letters to 104 TGT-Punjabi and 3878 Group-D Candidates
Panchkula
Following the mantra of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Prayas, and Sabka Vishwas’, the present state government has reaffirmed its commitment to ensure equitable development in Haryana. The Chief Minister said this while addressing the gathering after the inauguration and laying the foundation stones for 600 projects worth Rs. 3400 crore across the state through video conferencing during a state-level programme held in Panchkula district.
The Chief Minister inaugurated 220 projects worth Rs. 1190 crores and laid the foundation stones for 380 projects costing Rs. 2210 crores.On this occasion, the Chief Minister also handed over appointment letters to 104 TGT-Punjabi and 3878 Group-D candidates. He congratulated the selected candidates and their families, highlighting that their hard work has made it possible to get government jobs on a merit basis.
Portal for Gramin Awas Yojana-expansion launched
During the event, Sh. Nayab Singh Saini took a step towards fulfilling the dream of the poor to own a home by launching a portal for Mukhya Mantri Gramin Awas Yojana-Expansion. Under this scheme, plots of 100 yards will be provided in villages and 50 yards in Mahagram villages to those who do not own land.
He criticized the previous government for its discriminatory practices in allotting plots, stating that they failed to provide possession or documentation, leaving people struggling. The present state government has rectified this by giving plot possession to those who were previously denied.
Inauguration and Foundation stones for 2891 projects worth Rs. 24,221 crores
The Chief Minister said that this is the 10th event where projects have been inaugurated or foundation stones laid online, adding up to a total of 2891 projects worth Rs. 24,221 crores. These projects include roads, water facilities, health institutions, schools, colleges, power stations, canals, drains, and bridges, benefiting various aspects of connectivity, infrastructure, health, transport, education, and tourism.
Education for children, employment opportunities for youth, free medicine for the elderly and Antyodaya, welfare of farmers, and accessibility for all this is the roadmap to development, CM
The Chief Minister said, ‘Bachon ko padhai, Yuvayon ko kamai, Buzurgon aur gareebon ko muft dawaai, Kisano ko tail tak sinchai, Jan-jan ki sunwai, yehi hai vikas ka rajmarg’ (Education for children, employment opportunities for youth, free medicine for the elderly and Antyodaya, welfare of farmers, and accessibility for all this is the roadmap to development)
The Chief Minister emphasized that infrastructure is a crucial measure of development. The simultaneous inauguration and foundation-laying of these projects reflect a vision of comprehensive development across all sectors. Before 2014, Haryana was marred by despair, distrust, and regionalism. The present state government has prioritized merit over favoritism, ensuring job transparency and efficiency, said Sh. Nayab Singh Saini.
We will not allow the Bharti Roko Gang to Succeed
Sh. Nayab Singh Saini said that before 2014, getting a job was nearly impossible for youths, but now jobs are provided transparently. Today, candidates prepare for competitive exams rather than seeking political and other favours. He said the government's continuous efforts to open libraries and e-libraries across villages and affirmed that ‘Bharti Roko Gang' will not succeed in their objectives.
Merit based recruitment has eliminated the Parchi Khrachi tradition, Gian Chand Gupta
Earlier, speaking on the occasion, Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta said that today the dream of meritorious youth have been fulfilled today as their hardwork has paid off. He congratulated them on receiving appointment letters without any ‘Parchi Kharchi’, praising the government for its transparent job allocation process.
We are Committed to Securing Youth Rights and Opportunities
Speaking on the occasion, Finance Minister Sh. J.P. Dalal highlighted the government’s commitment to providing rights to youths and said that the transparent recruitment process has employed about 1,45,000 youths in the past decade. He said that the government's decision to buy all farmer crops at Minimum Support Price (MSP), contrasting it with neighbouring states’ reluctance to do the same.
Haryana is number one in the country because of its Kisan, Jawan and players, Seema Trikha
The Minister for State for Education, Smt. Seema Trikha congratulated the candidates and said that the government has successfully addressed the issue of Parchi-Kharchi in job recruitment. She said that Haryana's leading position in the country is due to its Kisan, Jawan and players.
Minister of State, Sh. Bishambar Singh, MLAs, Sh. Rajesh Nagar, Sh. Satya Prakash Jrawta, Sh. Vinod Bhayana, former Ministers, Smt. Kamlesh Dhanda and Sh. Om Prakash Yadav, BJP leader, Smt. Banto Kataria, Additional Chief Secretary, School Education Department, Sh. Vineet Garg, Principal Secretary, Human Resources Department, Sh. Vijayendra Kumar, Commissioner and Secretary, Housing for All Department, Sh. Mohammed Shayin, Director General, Information, Public Relations, Languages and Culture Department, Sh. Mandip Singh Brar, Director General, Housing for All Department, Sh. J. Ganesan, Secretary, School Education Department, Sh. R.S. Dhillon, Special Secretary, Human Resources Department, Dr. Aditya Dahiya, Deputy Commissioner, Panchkula, Sh. Yash Garg and other officers of the district administration also remained present on this occasion.