हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को करनाल में आयोजित तिरंगा यात्रा में पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसमूह तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ और भारत माता के जयकारों के साथ शहर के अलग-अलग चौक से होते हुए गुजरा। यात्रा का शुभारंभ रामलीला सभा से हुआ और समापन कुंजपुरा रोड के सनातन धर्म मंदिर पर हुआ।
यात्रा से पूर्व रामलीला सभा के हॉल में जनसमूह को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से आह्वान किया कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले अनेक क्रांतिकारियों को वे नमन करते हैं। उन्होंने आमजन से मां के नाम एक पेड़ लगाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आज खुशी व गर्व का दिन है। भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी कर रहा है।
उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए तिरंगा यात्रा में पूरे जोश व उल्लास के साथ शामिल होने की अपील की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अपने आसपास के खुले क्षेत्र में पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखा जा सके। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग हर साल मिलजुल कर स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। देश को गुलामी की जंजीरों से छुटकारा दिलाने के लिये अनेक क्रांतिकारी वीरों ने प्राणों की आहुति दी ताकि लोग खुले में सांस ले सकें। वे ऐसे महान क्रांतिकारी वीरों को नमन करते हैं।
रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई। इस के बाद महर्षि वाल्मीकि चौक से कर्ण गेट के सामने से होते हुए सब्जी मंडी चौक पहुंची। इस दौरान बाजार में लोग हाथों में फूल लिए खड़े थे और यात्रा पर फूलों की वर्षा कर रहे थे। इसके बाद यात्रा नेहरू प्लेस की तरफ बढ़ी, वहां पर कहीं बच्चों ने तो कहीं बुजुर्गों ने यात्रा का स्वागत किया। यहां से यात्रा महावीर दल फिर सनातन धर्म मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ।
इस मौके पर पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, भाजपा नेता अशोक बिंदल ने भी विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला, पूर्व मीडिया को-आर्डिनेटर जगमोहन आनंद, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बृज गुप्ता मौजूद रहे।
Tiranga Yatra held in Karnal’; citizens along with Chief Minister holds the National Flag
Chief Minister appeals to citizens to hoist the Tricolour at their homes and plant saplings under ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign
Karnal
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini participated in the ‘Tiranga Yatra’ organised in Karnal on August 13, 2024. A large number of people joined the yatra, reciting “Bharat Mata Ki Jai” moved through different chowks of the city. The Yatra started from Ramleela Sabha and concluded at Sanatan Dharma Temple on Kunjpura Road.
Before the yatra commenced, Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini addressed the gathering at the Ramleela Sabha hall. He called on the people to pledge to hoist the tricolour at their homes and also he also paid tribute to the many revolutionaries who sacrificed their lives for the country’s independence.
The Chief Minister appealed to the citizens to participate in the "Ek Ped Maa Ke Naam" campaign and take a pledge to plant and nurture trees at their homes, nearby parks or along roadsides. He extended his best wishes for the forthcoming Independence Day and encouraged everyone to participate in the ‘Tiranga Yatra’ with full enthusiasm and spirit.
Former Mayor, Smt. Renu Bala Gupta, Former MLA, Sh. Ramesh Kashyap, BJP leader, Sh. Ashok Bindal also expressed their views. Former Minister, Shm Shashi Pal Mehta, OSD to Chief Minister, Sh. Sanjay Bathla, former Media Coordinator, Sh.Jagmohan Anand also remained present during the Yatra.