हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने प्रभाव से समाज में परिवर्तन लाने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें ताकि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं की लोकतंत्र में जितनी ज्यादा भागीदारी होगी, देश व प्रदेश उतना ही लाभान्वित होगा।
सरकार द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, युवा इन योजनाओं का लाभ उठाकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। विकसित भारत का सपना केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन ही नहीं है बल्कि हर नागरिक का सपना है। सभी को साथ लेकर इस विजन को प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री आज पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ड्रोन दीदी योजना, कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना व आईटी सक्षम युवा योजना का भी लोकार्पण किया। ड्रोन व उपकरणों को खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित नमो ड्रोन दीदी योजना राज्य में लागू की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2025 तक 500 महिलाओं तथा स्वयं सहायता समूह की 5000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्वयं सहायता समूहों को एक ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा, जो कृषि क्षेत्र में किसानों को सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने ड्रोन व उपकरणों को खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की। इस कार्य पर लगभग 54 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना के तहत इंजीनियरिंग की डिग्री व डिप्लोमा करने वाले 10 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और कॉन्ट्रैक्टर बन सकें। इन युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद उन्हें एक साल के लिए 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण भी मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार ऐसे युवा पंचायती राज संस्थाओं और निकायों में 25 लाख रुपए तक के ठेके ले सकेंगे।
सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा
उन्होंने कहा कि आईटी सक्षम योजना के तहत आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल युनिवर्सिटी द्वारा नेटवर्किगं, मोबाईल आदि तकनीकी क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किए जाएगें, जिससे युवाओं को विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह से अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 1200 रुपए, स्नातक को 1500 से 2000 रुपए तथा स्नातकोतर को 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस घोषणा से प्रदेश के 2 लाख 61 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपए के चैक प्रदान किए। इसके अलावा स्किल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक एवं सचेत करने का कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। सरकार युवाओं की सोच को मूर्तरूप देने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे अनेक प्रभावी कार्यक्रम क्रियान्वित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, युवाओं को दक्ष बनाने तथा उनमें नए उत्साह का संचार करने की दिशा में सफल प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाया जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ साथ कई तकनीकी संस्थानों में युवाओं को कौशल विकास में निपुण बनाने के लिए आधुनिक युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान किया गया है ताकि युवा आत्मनिर्भर बनकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इसके अलावा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई विभाग का गठन किया गया है।
राज्य के हर युवा को 2030 तक हुनरमंद बनाने के लिए एनईपी में किए बदलाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कई बदलाव किए गए है। इसके साथ ही तकनीकी संस्थानों को उद्योगों के साथ जोड़ा गया है और इनमें कौशल को बढ़ावा दिया गया है ताकि 2030 तक राज्य के हर युवा को हुनरमंद बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस पर बेहतर तरीके से कार्य कर रही है ताकि सतत विकास के इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 1.44 लाख पदों को योग्यता के आधार पर भरने का कार्य किया है। इसके अलावा 37 हजार पद जल्द ही भरें जाएगें। उन्होंने कहा कि युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने और जालसाजी से निजात दिलाने के लिए विदेश सहयोग विभाग का गठन किया गया है और महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले हज़ारों युवाओं के पासपोर्ट बनाने का कार्य किया गया है।स्टार्टअप की नई नीति बनाई गई है जिससे राज्य एक बेहतर केन्द्र के रूप में उभर रहा है।
हरियाणा के युवाओं ने खेलों में पूरी दुनिया में देश का नाम चमकाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के युवा ओलंपिक खेलों में पूरी दुनिया में देश का नाम चमकाने का कार्य कर रहे है। खेलों में मिल रही उपलब्धियों से प्रदेश का सीना गर्व से ऊंचा हो रहा हैं।प्रदेश के 5 पदक विजेता खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। सरकार की खेल नीति के तहत पदक लाने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।
कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर दी सभी सुविधाएं
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा युवाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक, धैर्यवान, समय का सदुपयोग करने, अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया। सरकार ने 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर उन्हें पक्के कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं देने का कार्य किया है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य भी उपस्थित रहे।
On International Youth Day, the Chief Minister launched three Schemes
Drone Didi, Contractor Saksham Yuva, IT Saksham Yuva schemes to provide new opportunities for Women and Youth
Panchkula
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini has urged the youth to bring about social change with their hard work and dedication towards making India a developed nation, so that the Prime Minister's vision to make India a developed nation can be realized.He said that the greater the participation of youth in democracy, the more the country and state will benefit.
Various schemes are being implemented by the government for the youth, and they should take advantage of these schemes to contribute to making India a developed Nation, said Sh. Nayab Singh Saini.The Chief Minister was addressing a state-level program on International Youth Day in Panchkula today. On this occasion, he also inaugurated the Drone Didi, Contractor Saksham Yuva, and IT Saksham Yuva schemes.
CM announces for giving 80 percent or maximum Rs. 8 Lakh Subsidy for Purchasing Drones and Equipment
The Chief Minister said that the Namo Drone Didi Scheme announced by the Prime Minister has been implemented in the state. Under this scheme, 500 women and 5,000 women from self-help groups (SHGs) will be trained by 2025, and a drone will be provided to these SHGs to assist farmers in the agricultural sector.
He also announced an 80 percent subsidy or a maximum of Rs. 8 lakh for purchasing drones and equipment for SHGs. The cost of this initiative will be approximately Rs. 54 crore.He further said that under the Contractor Saksham Yuva Yojana, 10,000 youths having engineering degrees and diplomas will be given skill training to start their own businesses and become contractors.
These youths will need to register on the Haryana Engineering Works Portal, after which they will be provided an interest-free loan of up to Rs. 3 lakh for one year. Thus, such youths will be able to take contracts up to Rs. 25 lakh in Panchayati Raj institutions and municipal bodies.
Youth registered under the Saksham Yuva Yojana to get increased allowance, announces CM
The Chief Minister said that under the IT Saksham Yuva Yojana, courses in networking, mobile technology, and other technical areas will be developed by Skill University for youths aiming for careers in the IT sector, providing job opportunities in various departments and private sectors.
The Chief Minister announced an increase in the unemployment allowance for youths registered under Saksham Yuva Yojana. From August, 12th pass youths will receive an allowance increased from Rs. 900 to Rs. 1,200, graduates from Rs. 1,500 to Rs. 2,000, and postgraduates from Rs. 3,000 to Rs. 3,500. This announcement will benefit 2,61,000 youths in the state.
During the program, the Chief Minister distributed cheques of Rs.1,11,000 to students from poor families who scored 90 percent marks in 12th grade under the Medhavi Chhatravriti Yojana. Besides this, he also flagged off the Skill Yatra, which aims to raise awareness and alertness about skills among the youth of the state.
Government Committed to enhance Youth Skills and Employment Opportunities
The Chief Minister said that the government is committed to realizing their potential through dedicated efforts. Various impactful programs like Make in India and Startup India are being implemented to enhance employment opportunities for youths, develop their skills, and invigorate them with new enthusiasm, thus strengthening the economic status of the country and the state, he said.
Sh. Nayab Singh Saini said that along with the Vishwakarma Skill University, modern training programs are being conducted in several technical institutions to equip youths with skills, with over 1 lakh youths trained so far to become self-reliant. Furthermore, the establishment of the MSME department aims to promote micro, small, and medium enterprises, he said.
Changes in NEP to make every Youth in the State skilled by 2030
The Chief Minister said that several changes have been made in the state under the new National Education Policy (NEP). Technical institutions have been linked with industries, and skill promotion has been emphasized to ensure that every youth in the state is skilled by 2030. He said that the Haryana government is working effectively on this to achieve the goal of sustainable development.
He said that the present state government has made merit-based recruitment on about 1.44 lakh posts and will soon fill an additional 37,000 posts. The Foreign Cooperation Department has been established to help youths secure jobs abroad and protect them from fraud. Thousands of youths studying in colleges have been provided with passports. A new startup policy has been developed, making the state a better centre for startups, said the Chief Minister.
Haryana Youth Shine Globally in Sports
The Chief Minister praised Haryana’s youth for making the country proud in the Olympic Games. The achievements in sports are enhancing the state's prestige. Medal-winning athletes from the state have made both the country and the state proud. Under the state’s sports policy, medal-winning athletes are being awarded crores of rupees, he said.
Sh. Nayab Singh Saini said that Haryana is moving forward to make youths self-reliant and capable. He urged the youth to be positive, make good use of time, and commit to their duties. The government has provided job security for 1.20 lakh outsourced employees and so that they could get facilities benefits like permanent employees. Vidhan Sabha Speaker, Sh. Gian Chand Gupta, Political Advisor to Chief Minister, Sh. Bharat Bhushan Bharti, District Administration officers, and other dignitaries were present on this occasion.