Saturday, 14 September 2024

 

 

खास खबरें पंजाब विधानसभा की अनुमान कमेटी ने किया सरफेस वाटर प्रोजेक्ट तलवाड़ा का अध्ययन पंजाब पुलिस की ए.एन.टी.एफ. ने नशा तस्करी मामले में ड्रग इंस्पेक्टर शिशान मित्तल को किया गिरफ्तार यू.टी. चंडीगढ़ में भिक्षावृत्ति उन्मूलन पर बैठक डॉ. एस.पी सिंह ओबेरॉय के प्रयासों से कपूरथला के 33 वर्षीय युवक जगबीर सिंह का पार्थिव शव दुबई से भारत पहुंचा पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से भगोड़े अमृतपाल सिंह को ऑस्ट्रिया से वापस भारत लाया गया गुलाब चंद कटारिया ने पीएचडीसीसीआई की दसवीं इन्स आउट एग्जीबिशन का किया उद्घाटन चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला: पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा ऑपरेशन में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया; गलाक पिस्टल बरामद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कहा, "सत्य की जीत हुई" प्राकृतिक खेती में हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों का कर रहा है मार्गदर्शन : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 2014 बैच की आईएएस डॉ. प्रीति यादव ने पटियाला के डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाला कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 19 में सड़क निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत, डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने बांटे लड्डू व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प से प्रदेश आत्मनिर्भर बनाने की और अग्रसर - केवल सिंह पठानिया एलपीयू के फैशन छात्रों ने क्षेत्र के सबसे बड़े फैशन प्लेटफॉर्म चंडीगढ़ फैशन वीक में अपने डिजाइन प्रदर्शित किए सी जी सी झंजेडी कैंपस में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 का आयोजन किया गया रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया डिप्टी कमिशनर शोकत अहमद परे सुचारू पराली प्रबंधन के लिए गांवों में पहुंचे, किसानों के साथ की सीधी बातचीत बिना भेदभाव विकास कार्य करवाना पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्यः ब्रम शंकर जिंपा इनेलो बसपा ने हलोपा को किया गठबंधन में शामिल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ड्राई फ्रूट डकैती वारदात सुलझाने पर व्यापारियों ने विधायक डॉ अजय गुप्ता का किया धन्यवाद

 

वर्तमान सरकार ने बढ़ाई खिलाड़ियों की डाइट मनी : केवल सिंह पठानिया

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में भी किया इजाफा

Kewal Singh Pathania, Himachal Pradesh, Himachal, Congress, Indian National Congress, Himachal Congress, Dharamshala
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

धर्मशाला, शाहपुर , 10 Aug 2024

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने  कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष  महत्व है। खेलों से छात्रों  में खेल भावना के साथ साथ अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। खेलें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाती हैं तथा बच्चों को तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करती हैं। 

शनिवार को शाहपुर विधानसभा के रावमापा कल्याडा में रैत खण्ड की अंडर 14 छात्र-छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी भी बढ़ाई है तथा मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि कर उन्हें उचित  सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में बच्चों में  प्रतिभाओं की कमी नहीं है अपितु पूर्ण मार्गदर्शन के अभाव में कई बार ऐसी प्रतिभाएं पीछे रह जाती हैं। 

पूर्व प्रधान बलवीर चैधरी ने  उपमुख्य सचेतक का यहाँ आने पर स्वागत किया व विभिन्न विकास कार्यों हेतु उनका क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया।इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक कक स्कूल की ओर से शाल-टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इससे पहले उपमुख्य सचेतक ने 1करोड़ से  निर्माणाधीन नागनपट्ट पीएचसी भवन का निरीक्षण किया ।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इस  कार्य को और अधिक गति प्रदान करने के आदेश देते हुए कहा कि यहां की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और यह पीएचसी भवन 17 पंचायतों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर बनाया जा रहा  है। पठानिया ने कहा कि लोगों को घर द्वार अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य संस्थान के काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि यहां के आमजनमानस  को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से यहां के 55 गाँवों के  लगभग 29 हजार लोग लाभान्वित होंगें। उन्होंने कहा कि इस भवन के लिए 14 लाख की धनराशि और आ गयी  है और शेष  20 लाख रुपये शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में  एडीबी  के तहत सभी को  स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु  विभिन्न पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं सुधारीकरण पर 15 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ओबीसी बाहुल्य है इसलिए आने वाले समय में  यहाँ पर ओबीसी भवन भी बनाया जाएगा।

बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

धर्मशाला- होशियारपुर वाया बंडी-कल्याड़ा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस के शुरू होने से यहाँ  के सैंकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यहाँ पर आज पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम काँगड़ा के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया था जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी योगिंद्र डोगरा ने अपने विभाग सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के  बारे में लोगों को अवगत करवाया। 

इस अवसर पर एचआरटीसी के डीएम पंकज चड्डा, आरएम राजिंदर पठानिया,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत राणा ,महासचिव प्रदीप बलौरिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय ,बीएमओ शाहपुर डॉ एचपी सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह राणा,प्रधानाचार्य अजय समयाल, रिशु समयाल, रचना बत्रा, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण अंकज सूद, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण बलवीत,प्रधान सिहवाँ अजय बबली, एसएमसी प्रधान प्रोमिला, राजिंदर वालिया,रक्षा देवी,अश्विनी चैधरी, देशराज चैधरी, उप प्रधान अश्वनी,उपप्रधान सुशील,कमल कटोच,गुलशन रेखा देवी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता वर्ग, अध्यापकगण,पीटी, स्थानीय गणमान्य नागरिक,स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Tags: Kewal Singh Pathania , Himachal Pradesh , Himachal , Congress , Indian National Congress , Himachal Congress , Dharamshala

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD