हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सामाजिक कार्यों को लेकर हमारे समाज की दान देने की संस्कृति रही है, जब भी अच्छे उद्देश्य व सामूहिकता के भाव के साथ कोई कार्य आरंभ किया जाए तो समाज उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेता है। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित एलपाइन कांवेंट स्कूल में जाट कल्याण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जाट कल्याण सभा के भवन का शिलान्यास भी किया।
समाज के सभी वर्गों को मिलेगा भवन का लाभ
श्री नायब सिंह सैनी ने जाट कल्याण सभा को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन समाज के सभी वर्गों के काम आएगा। साथ ही न केवल स्थानीय लोगों बल्कि दूर दराज से आने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आप लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। इस भवन की आधारशिला रखने का यह अवसर बड़ी खुशी का दिन है।
उन्होंने भवन के निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। जाट कल्याण सभा द्वारा भवन की पार्किंग के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार इस मांग को पूरा करवाने की बात कही।
हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर करें भागीदारी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए हमारे सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया है ताकि हम खुली हवा में सांस ले सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया है। इस अभियान को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए हम सबको इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।
पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाकर उसकी परवरिश करें
श्री नायब सिंह सैनी ने कम होती हरियाली और बढ़ते तापमान पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसी उद्देश्य को लेकर एक पेड़ माँ के नाम की मुहिम आरंभ की है। इस मुहिम के साथ जुड़कर हम सबको यह संकल्प अवश्य लेना चाहिए कि हम अपने घर, साथ लगते पार्क या सड़क के किनारे पेड़ अवश्य लगाएं और उनकी परवरिश करें। वन विभाग के माध्यम से इस उद्देश्य को लेकर पौधे आपको उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
डबल इंजन की सरकार ने मिशन मोड में किया विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मिशन मोड में अभियान चलाकर तेजी से विकास किया। प्रदेश का हर जिला आज राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ चुका है। गुरुग्राम की बात करें तो 14 घंटे में मुंबई तक, 6 से 7 घंटे में कटरा पहुंचकर माँ वैष्णो देवी के दर्शन किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की भलाई के लिए भी अनेक कदम उठाए हैं।
अच्छे उद्देश्य को लेकर संस्था को आगे बढ़ाए : धर्मबीर सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद श्री धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोई भी संस्थान तभी लंबा चलता है, जब उसको आगे बढ़ाने के लिए उद्देश्य अच्छे हो। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे संस्था के साथ ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़ने का प्रयास करें ताकि समाज के बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले। सांसद ने इस दौरान भवन निर्माण में 21 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा भी की।
दिल्ली-एनसीआर में बड़ा भवन बनेगा : सुभाष बराला
राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने कहा कि जाट कल्याण सभा ने दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ा जाट भवन बनाने की जिम्मेदारी ली है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि निर्माण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह भवन सर्व समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
सामाजिक समरसता का बनेगा अनुपम उदाहरण : ओपी धनखड़
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भवन का निर्माण भले ही जाट कल्याण सभा द्वारा करवाया जा रहा है, लेकिन यह भवन 36 बिरादरी के लोगों के लिए सदैव खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण में सर्वसमाज से मिल रहे सहयोग के चलते यह भवन आने वाले समय में सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बनेगा।
भवन के निर्माण में वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण तथा खेल मंत्री संजय सिंह ने भी 5 लाख रुपए तथा अन्य लोगों ने भी वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री वीरेंद्र बढ़खालसा, जाट कल्याण मंच के प्रधान प्रीतम सिंह व सभा के अन्य कार्यकारिणी सदस्य तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Donating for social cause is our culture : Nayab Singh Saini
Chief Minister lays foundation stone for Jat Kalyan Sabha in Gurugram; announces Rs. 31 Lakh from discretionary fund
Gurugram
Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini stated that our society has a long-standing culture of generously donating to social causes, whenever any noble cause is initiated. The Chief Minister was addressing a gathering organised by the Jat Kalyan Sabha at Alpine Convent School, Sector 10, Gurugram. Before his address, he laid the foundation stone for the Jat Kalyan Sabha building.
The Building is for all communities of the society
Congratulating the Jat Kalyan Sabha, Sh. Nayab Singh Saini said that the building will serve all communities of society. The Haryana government stands firmly with the people. He expressed his happiness at the opportunity to lay the foundation stone for this building and announced a financial assistance of Rs. 31 lakh from his discretionary fund for the construction of the building. Addressing the demand for parking space, the Chief Minister assured that the Haryana government will fulfil this request as per its policy.
Participate in ‘Har Ghar Tiranga’ campaign actively
Talking about the forthcoming 78th Independence day the Chief Minister urged the citizens to participate in the ‘Har Ghar Tiranga’ Campaign actively initiated by Prime Minister, Sh. Narendra Modi and said that the long struggle of our freedom fighters endured to secure the freedom we enjoy today. It is our collective responsibility to make this campaign a success. We should all actively participate in this campaign to strengthen the idea of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat’, the Chief Minister added.
Plant saplings and nurture them for environmental conservation
Expressing his concern over the decreasing greenery and rising temperatures, Sh. Nayab Singh Saini stated that Prime Minister, Sh. Narendra Modi has envisioned “Ek Ped Maa Ke Naam” during the monsoon season to combat air pollution. He appealed to the citizens to participate in this campaign and take a pledge to plant and nurture trees at our homes, nearby parks, or along roadsides. The Forest Department will provide saplings for this purpose.
Double-Engine Government has driven development in Mission Mode
The Chief Minister said that under the able leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi, both the central government and the state government, termed as the "double-engine government," have driven rapid development in mission mode over the past 10 years. Today, every district in the state is connected by national highways. In the case of Gurugram, one can reach Mumbai in 14 hours and Katra in 6 to 7 hours. He also mentioned several steps taken by the government for the welfare of farmers.
While addressing the gathering,MP, Sh. Dharambir Singh said that any institution can only sustain itself for a long time if it is driven by good objectives. He urged the sabha members to make efforts to involve more citizens with this so that the children of society receive proper guidance. The MP also announced financial assistance of Rs. 21 lakh for the construction of the building.
Rajya Sabha MP, Sh. Subhash Barala said that the Jat Kalyan Sabha has taken on the responsibility of constructing the largest Jat building in Delhi-NCR. He expressed confidence that once completed, this building would prove beneficial for all communities.
Presiding over the event, former minister and BJP National Secretary, Sh. Om Prakash Dhankar, said that while the building is being constructed by the Jat Kalyan Sabha, it will always be open to people from all communities.With the support of all communities in the construction of this building, it will become an exemplary symbol of social harmony in the future, he added.
OSD to the Chief Minister, Sh. Virendra Badkhalsa, President, Jat Kalyan Sabha, Sh. Pritam Singh and other executive members of the Sabha, officers of the district administration and other dignitaries also remained present during the programme.