हरियाणा के जनस्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार शहीदों को पूरा मान सम्मान देने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। तिरंगा यात्रा का विचार पीएम मोदी का देशवासियों में देशभक्ति को लेकर नए उत्साह व ऊर्जा का संचार करने वाला है।
कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल रविवार को झज्जर के गांव दूबलधन में हर घर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। इसी शान को बनाए रखने के लिए हमारे असंख्य वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए झंडे की शान बनाए रखने का काम किया है।
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि झज्जर, रेवाड़ी के साथ ही समस्त दक्षिण हरियाणा सैनिकों की खान है। इस इलाके के हजारों जवान सेना में भर्ती होकर देश की सरहदों पर भारत माँ की रक्षा कर रहे हैं। यहां के लोगों में देश सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। यही कारण है कि सेना में जाने का काम यहां के युवा बड़े चाव से करते है।
Har Ghar Tiranga Yatra is pivotal in fostering patriotism and honoring martyrs
The campaign aims to celebrate the Tiranga (Tricolor) as a symbol of national pride and honor, says Dr. Banwari Lal
Jhajjar
Haryana Public Health Engineering, and Public Works Minister, Dr. Banwari Lal said that under the leadership of Prime Minister, Sh. Narendra Modi and Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini, both the central and state governments are fully committed to honouring martyrs. The idea of the Tiranga Yatra is to infuse a new spirit of patriotism and enthusiasm among the citizens.
The Cabinet Minister was addressing the public after flagging off the Har Ghar Tiranga Yatra in the village Dubaldhan in Jhajjar on Sunday. He said that the main objective of the Har Ghar Tiranga campaign is to promote the spirit of patriotism. The Tiranga (Tricolor) is a symbol of our pride and honor.
To maintain this honor, countless brave soldiers have risked their lives to uphold the dignity of the flag, said Dr. Banwari Lal.He further said that thousands of young men from Jhajjar and Rewari, along with the entire southern Haryana region join the army. The people here are deeply imbued with the spirit of national service.