हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा के नेतृत्व में रविवार को हजारों की संख्या में युवाओं ने ऐतिहासिक नगरी पानीपत में गर्म जोशी के साथ तिरंगा बाईक यात्रा निकाली। यात्रा का जगह -जगह नागरिकों ने फूलों की मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। मंत्री महीपाल ढांडा स्वयं खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिनन्दन कर रहे थे।
तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले युवाओं में विशेष उमंग,उत्साह व जोश दिखाई पड़ रहा था। विकास एवं पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा है कि तिरंगे के बिना देश का अस्तित्व नहीं है। तिरंगा देश की एकता का प्रतीक है। तिरंगे के मान सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत करेगी।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया के हर कोने में यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग भी इस तिरंगा यात्रा को उत्सव की तरह मना रहे हैं। इस बार यह यात्रा पिछले सभी रिकार्ड को तौड़ेगी व हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरायेगा। हर घर तिरंगा अभियान देश में इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी लाखों करोड़ों वीरों की शहादत के बाद मिली है। इसको बरकरार रखना हम सब का कर्तव्य है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश का जवान तिरंगे की आन के लिए अपने खून का कतरा-कतरा बहा देता है। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का जोश व जुनून हर जवान को उत्साहित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए असंख्य वीर जवानों ने शहादत दी है। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक हमेशा याद रखेगा व उनके बलिदान से प्रेरणा लेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 15 अगस्त को होगा। यह यात्रा देश के हर नागरिक में देश भक्ति की भावना का संचार करने का कार्य करेगी व अखंडता में एकता का संदेश देगी। हमें तिरंगे की आन, बान व शान को कायम रखना है। यह तिरंगा हजारों शहीदों की शहादत के बाद बना है जो हमें देश भक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है और हमारे देश की पहचान है।
This Tiranga Yatra Will Break All Previous Records: Every Citizen to Hoist the Tricolor at Home : Mahipal Dhanda
Panipat
Under the leadership of Minister of State for Development & Panchayats, Sh. Mahipal Dhanda, youth in large number took out a ‘Tiranga Bike Yatra’ in the historic city of Panipat on Sunday. The Yatra received a warm welcome at various points. The youth participating in the Tiranga Yatra showed exceptional enthusiasm, excitement, and zeal.
Development and Panchayats Minister, Sh. Mahipal Dhanda stated the Tiranga is a symbol of the nation's unity. He emphasized that they are ready to make every sacrifice for the honor and respect of the Tiranga. The Tiranga Yatra will inspire every citizen with a sense of patriotism.
The Development and Panchayats Minister further added that this Tiranga Yatra is being held not only across the country but also in every corner of the world. People of Indian origin living abroad are celebrating this yatra as a festival. This time, the yatra will break all previous records, and every citizen will hoist the Tricolor at their home. He emphasized that the freedom we enjoy today is the outcome of the sacrifices of millions of brave martyrs, and it is our duty to preserve it.
The Minister also mentioned that the soldiers of the nation shed every drop of their blood for the honor of the Tricolor. The enthusiasm and passion showcased by the participants of the Tiranga Yatra is inspiring every soldier. He remarked that countless brave soldiers have sacrificed their lives for the freedom of the country, and every citizen will always remember their martyrdom and draw inspiration from their sacrifices.