प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किए गए एक पेड मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित शक्ति भवन परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) के चेयरमैन श्री एके सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ . अमित कुमार अग्रवाल और एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक और एचवीपीएनएल के निदेशक श्री मोहम्मद शाईन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा एचवीपीएनएल के निदेशक (वित्त) श्री रोहिताश कुमार बंसल, निदेशक (परियोजना) श्री मनमोहन माटा, निदेशक (तकनीकी) श्री मनोज कुमार वत्स, स्वतंत्र निदेशक श्री आलोक कृष्ण, श्री अतुल मुखी, श्री एके मिश्रा, श्रीमती मंजु कौशिक सहित बिजली निगम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधा रोपण किया।
पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण भी करें-श्री एके सिंह
ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करके ही सही मायने में एक पेड़ मां के नाम अभियान की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर की थी एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत-डॉ अमित अग्रवाल
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ . अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली धरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी।
हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित
डॉ . अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित है। इसी के तहत हरियाणा में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने यह आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए।
प्रदेश में 16 अगस्त को चलाया जाएगा एक दिवसीय राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान
उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 16 अगस्त को एक दिवसीय राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिले में कम से कम 2.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उस दिन प्रदेश में एक साथ कुल 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम कैथल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
Advancing Prime Minister’s 'Ek Ped Maa Ke Naam' campaign, a tree plantation program held at the Shakti Bhawan premises
Senior Officers of HVPNL plants saplings, gives message of environmental conservation
Panchkula
Advancing the 'Ek Ped Maa Ke Naam' campaign launched by Prime Minister, Sh Narendra Modi for environmental conservation, a tree plantation program was held today at the Shakti Bhawan premises, Sector-6, Panchkula.
Additional Chief Secretary of the Energy Department and Chairman of Haryana Vidyut Prasaran Nigam Limited (HVPNL), Sh. AK Singh, Additional Principal Secretary to the Chief Minister and Managing Director of HVPNL, Dr. Amit Kumar Agrawal; and Managing Director of HPGCL and Director of HVPNL, Sh. Mohammed Shayin planted saplings. They conveyed a strong message about environmental conservation and encouraged officers and employees to each plant at least one sapling in the name of mother.
Other HVPNL officers who took part in the sapling planting initiative included Director (Finance) Sh. Rohitash Kumar Bansal, Director (Projects) Sh. Man Mohan Matta, Director (Technical) Sh. Manoj Kumar Vats, and Independent Directors Sh. Alok Krishna, Sh. Atul Mukhi, Sh. AK Mishra, and Smt. Manju Kaushik
Plant saplings and also ensure their protection- AK Singh
Additional Chief Secretary of the Energy Department and Chairman of Haryana Vidyut Prasaran Nigam Limited (HVPNL), Sh. AK Singh urged all present to not only plant saplings but also to ensure their maintenance. He emphasized that the true success of the 'Ek Ped Maa Ke Naam' campaign depends on both planting and protecting the saplings.
Just as we honor our mothers who gave us life, we should also honor Mother Earth by planting saplings- Dr Amit Agrawal
Additional Principal Secretary to the Chief Minister and Managing Director of HVPNL, Dr. Amit Kumar Agrawal highlighted that the 'Ek Ped Maa Ke Naam' campaign was launched by Prime Minister, Sh Narendra Modi on World Environment Day, June 5. The Prime Minister’s message underscores that just as we honor our mothers who gave us life, we should also honor Mother Earth by planting trees in her name, thereby contributing to environmental conservation.
Haryana Government’s Commitment and Upcoming Drive
Dr. Agrawal further stated that the Haryana government is committed to making the state greener and reducing pollution under Prime Minister Modi’s campaign Ek Ped Maa Ke Naam. He informed that a statewide plantation drive will take place on August 16, aiming to plant at least 2.5 lakh saplings in each district, with a total target of 51 lakh saplings across the state. The state-level event will be held in Kaithal, where Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini will be the Chief Guest.