Monday, 09 September 2024

 

 

खास खबरें एलपीयू के फिजियोथेरेपी छात्रों ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2024 मनाया गांव राजपुर भाइयां में क्रिकेट टूर्नामेंट सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन “अपराजिता मैं चंबा की” कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित जनता को सुविधाएं देने के लिए शहर के हर कोने में करवाए जा रहे हैं विकास कार्यः ब्रम शंकर जिंपा रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित जनता की मांग के अनुसार वार्डो में करवाए जा रहे हैं विकास कार्यः ब्रम शंकर जिंपा हर व्यक्ति नेत्रदान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएः ब्रम शंकर जिंपा पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष आर.एस.बाली ने तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ किया पूर्व गृह मंत्री अनिल विज 11 सितम्बर को भरेंगे नामांकन पत्र, गांधी ग्राउंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय जाएंगे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए रूहानीयत से इंसानियत का स्वरूप निरंकारी रक्तदान शिविर कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने जनता दरबार लगा कर सुनी लोगों की शिकायतें कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने हॉकी खिलाड़ियों को खेलों से जुड़े रहकर नशे से दूर रहने की दी प्रेरणा सी जी सी झंजेड़ी कैंपस में राज्य स्तरीय आई डी ई बूट कैंप का आयोजन किया गया बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा पीएसपीसीएल को बिजली चोरी के खिलाफ विशेष जांच के सख्त निर्देश जालंधर की सबसे मशहूर लवली स्वीट्स ने मलेरकोटला में अपना शोरूम खोला बेटियों के साथ ही आगे बढ़ता है समाज : ब्रम शंकर जिम्पा अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा गांव नंदपुर के खेल मेले का पोस्टर रिलीज़ किया गिया मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य में बड़े निवेश को प्रोत्साहन, कनाडा के नेबुला ग्रुप ने पंजाब में निवेश के लिए गहरी दिलचस्पी दिखाई शहर-गांव, गरीबी-अमीरी, लिंग भेद और जात-पात की दीवारें समाप्त करने के लिए शिक्षा ही एकमात्र साधन है : अनुराग वर्मा फिरोजपुर तिहरा हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और महाराष्ट्र पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन में छह शूटरों को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया

 

आपदा प्रभावितों को मिले राहत पैकेज के तहत मिले सहायता : जयराम ठाकुर

समस्याओं का समाधान करने के बजाय हिमकेयर बंद करना हल नहीं

Jai Ram Thakur, Himachal Pradesh, Himachal, Bharatiya Janata Party, BJP, BJP Himachal, Shimla, BJP Himachal Pradesh
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

शिमला , 05 Aug 2024

शिमला में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से भारी तबाही हुई है। आपदा प्रभावितों को सरकार की तरह से राहत पैकेज के तहत ही धनराशि उपलब्ध करवाई जाए, क्योंकि जन और धन की बहुत हानि हुई है। 

चाहे इस साल की आपदा हो या पिछले साल की, नुक़सान को एक नज़र से ही देखना होगा। सभी जगहों पर राहत और बचाव कार्य और तेज करने की आवश्यकता है। जिससे लापता लोगों को जल्दी से जल्दी तलाशा जा सके। सभी प्रभावितों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए। 

केंद्र सरकार सहयोग कर रही है और आगे भी करेगी। प्रधानमंत्री से जब मैं मिला तो उनके पहले शब्द ही यही थे कि हिमाचल को क्या हो गया। इस बार भी इतनी बड़ी त्रासदी चिंता का विषय है। उन्होंने हर प्रकार से प्रदेश के सहयोग का भरोसा दिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने हिम केयर को निजी अस्पतालों में बंद करने के सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनहीन बातें कर रहे हैं। यदि किसी निजी अस्पताल में किसी तरह का घोटाला हुआ है तो सरकार उसके ख़िलाफ़ तय क़ानून के तहत कार्रवाई करे। मॉनिटरिंग की व्यवस्था को मज़बूत करे। निर्धारित नियम बनाए और कठोर कार्रवाई करे। 

प्रक्रिया में कहीं कोई ख़ामी है तो उसे और पारदर्शी बनाया जाए। लेकिन सरकार को बंद करने में ही सुख मिलता है। यदि किसी व्यवस्था में कोई ख़ामी है, तो उससे दुरुस्त किया जाता है। सरकारी अस्पताल में कितनी लंबी लाइनें हैं। एमआरआई और सीटी-स्कैन के लिए छ: महीने के बाद की तारीख़ें मिल रही हैं। जिस मरीज़ को तत्काल इलाज की आवश्यकता होगी तो क्या वह सरकारी अस्पताल के महीनों बाद की तारीख़ों का इंतज़ार करेगा या जहां पर उसे इलाज मिलेगा, वहीं पर अपना इलाज करवाएगा। 

कुछ फ़ैसले लेते वक़्त संवेदनशीलता दिखानी होती है। लेकिन मुख्यमंत्री ने नहीं दिखाई। उन्होंने एक बार भी नहीं सोचा कि किसी बीमारी से परेशान मरीज़ को इस फ़ैसले से कितनी परेशानी उठाने पड़ेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पिछले साल के हादसे से कोई सबक़ नहीं सीखा। पिछले साल ब्यास में आई त्रासदी के बाद कई जगह पर बजरी और रेता जमा होने से ब्यास की धारा में परिवर्तन हो गया था, जिसे सही करने के लिए सरकार ने टेंडर जारी किए। 

सरकार ने बहुत सारा पैसा मलबे को हटाने के लिए खर्च किया। टेंडर लेने वालों ने करोड़ों रुपए की बज़री और रेता बेचकर कमाए लेकिन ब्यास की हालत जस की तस ही रही। ब्यास इस बार फिर उसी पुराने ढर्रे पर बह रही है, जिससे नुक़सान होने की संभावना बहुत ज़्यादा है। 

इतना सब कुछ होता रहा लेकिन सरकारी महकमें ने इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के बजाय आंखे बंद कर ली। यह आंखे क्यों बंद की गये, इसके पीछे कौन से लोग ज़िम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री को स्वयं इसका जवाब देना चाहिए। ब्यास की परिवर्तित धारा की वजह से जो नुक़सान होगा उसके लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ सरकार ज़िम्मेदार है।

 

Tags: Jai Ram Thakur , Himachal Pradesh , Himachal , Bharatiya Janata Party , BJP , BJP Himachal , Shimla , BJP Himachal Pradesh

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD