बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने अपने संबोधन में इनेलो और बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिछले दस साल से हरियाणा में बीजेपी की सरकार चल रही है और अब फिर से ये बीजेपी के लोग आप लोगों के बीच वोट मांगने आएंगे परंतु इस बार आप सभी को वोट डालने से पहले इन बीजेपी वालों से शिक्षा, रोजगार, महंगाई पर सवाल करने हैं।
उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों को सत्ता में आने का कोई हक नहीं है। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस हो दोनों ही पर्टियों ने हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं किया और कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए हमारी कोई आवाज नहीं उठाई।
हरियाणा में अभय सिंह चौटाला को मुख्यमंत्री बनाएंगे तो आपके प्रदेश में स्कूल खोलेंगे और अपने बच्चों के पढऩे की इच्छा पूरी करेंगे और किसानों को उनकी फसल के उचित दाम मिलेंगे। यहां बीजेपी और कांग्रेस की सरकार रही है जिन्होंने आप के बच्चों के लिए कितने ही स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद करने का काम किया है उनकी मंशा आप सभी समझते हैं।
बीजेपी की सरकार ने पिछले दस साल में हमारे बच्चों को रोजगार देने के लिए कोई काम नहीं किया एक तरफ हरियाणा का 40 प्रतिशत युवा बेरोजगार घूम रहा है और दूसरी तरफ 2 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली पड़े हैं। बीजेपी सरकार बजाय युवाओं को स्थाई नौकरी देने के कौशल रोजगार निगम में अनुबंध पर नौकरी दे रही है।
आपको यह समझना होगा कि कैसे बीजेपी आपके बच्चों के भविष्य को खत्म कर रही है और कांग्रेस विपक्ष में बैठ कर उनका साथ दे रही है। आज भाजपा 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में राशन देने का दावा कर करती है परंतु इन्हें यह समझ नहीं आता अगर 80 करोड़ जनता मुफ्त राशन ले रही है तो इसका मतलब वो जनता अपने पैरों पर खड़े होकर कमा नहीं सकती।
जो सरकार आपके समाज को इस कदर खोखला कर दे कि वो अपने घर में खुद ही राशन खरीद कर अपने मां बाप को न खिला सके उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अब समय आ गया है ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ कर अभय सिंह चौटाला को मुख्यमंत्री बना कर आपके भविष्य को सुरक्षित करने का।
आपका वोट बेहद कीमती है आपका वोट कोई खरीद न पाए, आपका वोट कोई लूट न पाए, आपका वोट कहीं डलने से रह न जाए। जाती, धर्म, धनबल, मंदिर-मस्जिद या किसी भी भावनाओं के जाल में फंसाकर आपके वोटों का दुरुपयोग न कर दे। उन्होंने अपील की कि इनेलो और बीएसपी के उम्मीदवार जहां से चुनाव लड़ रहे हैं उनको अपना वोट देकर विधानसभा में पहुंचाएं।