हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर में सड़कों, गलियों में पेवर ब्लॉक लगाने, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले एक माह में करीब 70 करोड़ रुपये की राशि की अनुमति दी है। इन योजनाओं पर नगर परिषद के अधिकारियों को जल्द आगामी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यो को जल्द शुरु कर दिया जाएग। इन विकास कार्यो की गुणवता पर फोकस रखा जाएगा। इसके लिए स्थानीय नागरिकों को अपनी निगरानी रखनी होगी। इसके अलावा, गांवों के विकास को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। राज्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र में सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे।
इससे पहले राज्य मंत्री ने सैकड़ों लोगों की पुलिस प्रशासन, जिला समाज कल्याण, विकास एवं पंचायत, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सहित अन्य विभागों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।राज्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से कार्य करें और रोजाना राज्य सरकार के आदेशों पर सुबह 9 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक लोगों की समस्याएं और उनका मौके पर समाधान करना सुनिश्चित करें।
इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी।श्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में समान विकास करवा रही है और थानेसर हलके में भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि थानेसर हलका के विकास पर सरकार की तरफ से कई हजार करोड़ रुपए की छोटी व बड़ी विकासकारी योजनाओं को पूरा करने का काम किया गया है और कुछ योजनाओं पर तेजी के साथ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों के साथ-साथ डेयरी संचालकों को अपने पालतु पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ना चाहिए। इसके अलावा पुलिस प्रशासन को शहर की सीमाओं पर बेसहारा पशुओं को छोड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। बेसहारा पशुओं के कारण कोई दुर्घटना न हो, इसलिए पशुओं को अपने घरों व डेयरियों में बांध कर रखना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश दिए कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित किया जाए।
Government has approved projects worth around Rs. 70 crores for the development of Thanesar city : Subhash Sudha
Minister of State listens to the grievances of people during Janta Darbar at sector 7 Kurukshetra
Kurukshetra
Haryana Minister of State for Urban Local Bodies, Sh. Subhash Sudha, said that the state government has approved an amount of approximately Rs. 70 crore for carrying out the development works in Thanesar city, including the installation of paver blocks in streets and roads, and water supply and other developmental works.
The Minister directed the officers of the Municipal Council to commence the necessary actions for these plans soon. Sh. Subhash Sudha was addressing people's grievances during the Janta Darbar held at sector 7 Kurukshetra. He directed the officers to work diligently and ensure redressal of the grievances of the people at the earliest. Any negligence in this matter will not be tolerated, directed the Minister.
Subhash Sudha said that development works are ongoing at a fast pace in the Thanesar constituency. The government has approved projects worth Rs. 70 crores for carrying out small and large development projects in this area.The Minister directed the officers concerned to keep a close watch on those abandoning stray animals on the city's borders. He directed the officers to ensure that stray animals are kept in gaushalas.