हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए यह ज़रूरी है कि हम सभी को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। मुख्यमंत्री रविवार को जिला सिरसा में राधा स्वामी डेरा सिकंदरपुर में गुरु पूर्णिमा के दिन आयोजित एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे।
मुख्यमंत्री के साथ डेरा राधा स्वामी के सेवादारों ने एक साथ 20 हजार पौधे लगाकर वातावरण प्रदूषण रोकने का संदेश दिया। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा की बड़ा हर्ष का विषय है कि डेरा मानवता की भलाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रमों में भाग ले रहा है। डेरा के सेवादारों का यह प्रयास सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता की सेवा के साथ-साथ हमें पर्यावरण शुद्धता की ओर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए जमीन को उपजाऊ रखने में पेड-पौधों और वनों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनों का विकास करना होगा और पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा।
आज तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसका एक कारण पेड़ों की कटाई ज्यादा होना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन चिंता का विषय है। उन्होंने पौधारोपण अभियान को एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि पर्यावरण शुद्ध होगा तो व्यक्ति स्वस्थ होगा। जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तो वह राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे पायेगा।
प्रदेश में सरकार लगाएगी 50 हजार वन मित्र
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार प्रदेश में 50 हजार वन मित्र बनाएगी। वन मित्र गड्ढे खोदकर पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी करेंगे। इस कार्य के लिए उन्हें प्रति पेड़ के हिसाब से सरकार द्वारा 20 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत लगये गये पौधे के रखरखाव के लिए भी वन मित्रों को 10 रुपये प्रति पेड़ दिये जायेंगे।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री ने की थी एक पेड़ मां के नाम योजना की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली घरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्प है। इसी के तहत एक पेड़ मां के नाम योजना का हरियाणा में भी अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान दौर में दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय है।
इस वर्ष हरियाणा में भी कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रहा, जो चिंता का विषय है। उन्होंने अपील की है कि हर परिवार कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इसके साथ-साथ यह संकल्प भी लें कि अपने बच्चे के जन्म दिवस पर, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर या किसी भी खुशी के अवसर पर पेड़ लगाकर अपनी खुशी को यादगार बनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
प्रदेश में इस वर्ष लगाए जाएंगे डेढ़ करोड़ पौधे
मुख्यमंत्री ने बताया कि हर साल प्रदेश सरकार हर घर हरियाली, पौधगिरी जैसे आयोजन करके नागरिकों की भागीदारी से पौधारोपण अभियान चलाती है। इस वर्ष लगभग डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। पेड़ पौधों के ग्रोथ पर नजर रखी जाएगी ताकि हरियाणा में वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सके।
हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाए: असीम गोयल
इस मौके पर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल ने पौधारोपण अभियान को सामाजिक आंदोलन बताते हुए कहा कि डेरा जिस प्रकार से मानवता की भलाई के लिए अनेक काम कर रहा है, उनमें पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधारोपण अभियान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम गुरु जी के आशीर्वाद से एक साथ इस अभियान का हिस्सा बन रहे है। गुरु जी के विचारों से हमे प्रेरणा मिलती है और हम भलाई के लिए काम कर रहे है।
परिवहन मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और प्रदेश को हरा-भरा बनाने व प्रदूषण मुक्त करने की सरकार की मुहिम में अपना अहम योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, श्रीमती सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, राधा स्वामी डेरा के जॉनल सेक्रेट्री सरदार गुरमिंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Nayab Singh Saini plants 20,000 saplings at Sikanderpur under ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign
Sirsa
Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini emphasized the importance of planting trees for a clean environment, urging everyone to plant at least one tree. He stated that a greater number of trees would lead to a cleaner environment.
The Chief Minister planted the tree under ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign on Sunday at Radha Soami Dera Sikanderpur in Sirsa district, on the occasion of Guru Purnima. The campaign aims to protect the environment and prevent pollution through tree planting. The Chief Minister, along with Radha Soami Dera volunteers, planted 20,000 saplings to send a message against environmental pollution.
Sh. Nayab Singh Saini expressed his pleasure that the Dera is participating in initiatives for both human welfare and environmental protection. He praised the efforts of the Dera volunteers.He emphasized the need to focus on environmental purity alongside serving humanity.
Trees and forests play a significant role in keeping the soil fertile for agriculture. Therefore, it is essential to plant more trees, develop forests, and protect the plants. The more trees there are, the cleaner our environment will be. He noted that the continuous rise in temperature is partly due to excessive tree cutting.
He mentioned that environmental imbalance is a cause for concern and highlighted the importance of the tree planting campaign. A pure environment leads to a healthy individual, and a healthy individual contributes to the nation's progress.
Haryana Government to Appoint 50,000 Van Mitras
The Chief Minister announced that the state government will appoint 50,000 ‘Van Mitras’ to protect the environment. The scheme aims to empower local communities to play an active role in expanding the state’s green cover, thereby enhancing the survival rate of newly planted trees and promoting the planting of trees outside traditional forest zones.
They will be compensated Rs. 20 per tree by the government. Similarly, under the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign, Van Mitras will receive Rs. 10 per tree for maintaining the planted saplings.
Prime Minister Launched ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign on World Environment Day
The Chief Minister shared that Prime Minister, Sh. Narendra Modi launched the unique campaign ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign on World Environment Day, June 5, in Delhi. The Prime Minister emphasized respecting Mother Earth as much as we respect our mother. Planting a tree in the name of one's mother not only honors her but also protects Mother Earth.
The Chief Minister affirmed that the Haryana government is committed to making the state green and pollution-free under the guidance of Prime Minister, Sh. Narendra Modi. Therefore, the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign is being implemented in Haryana as well.
He pointed out that environmental pollution is a global concern. This year, temperatures in several districts of Haryana reached 50 degrees Celsius, which is alarming. He urged every family to plant at least one tree and take a pledge to plant trees on occasions like birthdays, wedding anniversaries, or any other celebration to contribute to environmental protection.
State to Plant 1.5 crore Saplings This Year
The Chief Minister revealed that the state government annually conducts tree planting campaigns like ‘Har Ghar Hariyali’ and ‘Paudhagiri’ with citizen participation. This year, the goal is to plant 1.5 crore saplings, ensuring public involvement and monitoring the growth of the trees to increase the forest cover in Haryana.
Every Individual Should Plant a Tree: Aseem Goel
At the event, Minister of State for Transport, Sh. Aseem Goel described the tree planting campaign as a social movement. He praised the Dera for its efforts in human welfare, including the environmental protection tree planting campaign. He expressed gratitude for being part of the campaign under Baba Ji's blessings, which inspires them to work for the greater good.
The Transport Minister called on people to plant at least one tree under the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign and contribute significantly to making the state green and pollution-free, so future generations do not face environmental pollution issues.
Dignitaries Present
Energy Minister, Sh. Ranjit Singh, Former MP, Dr. Ashok Tanwar, Smt. Sunita Duggal, Former MLA, Sh. Ramchandra Kamboj, Radha Soami Dera's Zonal Secretary Sardar Gurminder Singh, besides many other dignitaries attended the event.