हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास में सड़कों का अहम योगदान होता है। प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अपने शासनकाल में नई एवं पुरानी सड़कों के सुदृढीकरण के कार्य को प्राथमिकता से करवाया गया है। वे रविवार को जगाधरी में 52 लाख रुपये के विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री ने नगर निगम वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत जगाधरी के बसंत नगर में 28 लाख की लागत से तेजली गांव मुख्य सड़क से सुखबीर के घर तक वाया नवप्रभात स्कूल तक सडक़ सुदृढीकरण के कार्य और इसी प्रकार वीर नगर में गुप्ता पेट्रोल पंप से पब्लिक हेल्थ के ट्यूबल तक 24 लाख की लागत से होने वाले गली निर्माण व भूमिगत पाइप लाइन डालने के विकास कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सकें। श्री कंवरपाल ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और कुछ कार्य जो शेष रह गए है उन पर तेज गति से कार्य चल रहा है। भाजपा राज में पूरे प्रदेश के साथ - साथ जगाधरी विधानसभा विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में विकास के साथ - साथ जगाधरी हलके के हर गांव को सड़क के साथ जोड़ा गया है।
Agriculture Minister Kanwar Pal inaugurates development works worth Rs 52 lakh in Jagadhri
Road network being strengthened on priority in the state: Sh. Kanwar Pal
Jagadhri
Haryana Agriculture Minister Kanwar Pal on Sunday said roads played an important role in the development of a country and the state government had got done the work of strengthening new and old roads on priority during its tenure. The Minister was addressing people during the inauguration of development works worth Rs 52 lakh in Jagadhri.
The Agriculture Minister inaugurated the road strengthening work from Tejli village main road via Navprabhat School under Municipal Corporation Ward No. 6 of Basant Nagar in Jagadhri at a cost of Rs 28 lakh. He also took part in the groundbreaking ceremony for the construction of a street and laying of underground pipes from Gupta Petrol Pump to a tubewell of Public Health Department in Veer Nagar at a cost of Rs 24 lakh.
He directed the officials concerned to complete the work as soon as possible so that local people could be benefited.
The Minister said several development works worth crores of rupees had been carried out in the Jagadhri Assembly constituency and some remaining works were underway at a fast pace. Under the BJP rule, the Jagadhri Assembly, along with the entire state, was continuously moving ahead on the path of development. He said along with development of urban areas, every village of Jagadhri had been connected with roads.