हरियाणा के नागरिक उड्डïयन व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार शहर में दिल्ली सडक़ से प्रवेश करते हुए कैंट के पास अशोक चक्र के डिजाइन वाला लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से भव्य वेलकम गेट बनाया जा रहा है। डॉ. कमल गुप्ता आज के वेलकम गेट, ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट व टाउन पार्क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह वेलकम गेट अत्याधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है और इसका ढांचा भूकंपरोधी है। भूकंप आने पर भी इस ढांचे को कोई नुकसान नहीं हो पाएगा। अभी राष्ट्रीय राजमार्ग-4 लेन का है। आने वाले समय में यह 6 लेन का भी किया जा सकता है। इसी संभावना को देखते हुए इस द्वार की चौड़ाई 120 फुट व 9 मीटर रखी गई है।
प्रवेश द्वार की खासियत भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र है जो स्टील का बना है। गेट के पिलरों का निर्माण पूरा हो चुका है और अब गेट की फिनिशिंग व अन्य कार्य पूरे किए जा रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों को वेलकम गेट, ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट व टाउन पार्क के कार्य को 15 अगस्त तक की डेडलाइन देते हुए पूरा करने के निर्देश दिए।
दिल्ली रोड की शोभा बढ़ाएगा यह गेट
दिल्ली रोड से शहर में प्रवेश करते हुए सबसे पहले आगंतुकों को वेलकम गेट दिखेगा और दिल्ली रोड शहर की शोभा बढ़ाएगा। दिल्ली रोड पर ही महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन हो चुका है। शहर की प्रमुख गतिविधियों का केंद्र भविष्य में दिल्ली रोड बनने जा रहा है।
वेलकम गेट बनेगा फेमस सेल्फी प्वाइंट
उन्होंने बताया कि वेलकम गेट पर न केवल शहरवासी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे बल्कि दिल्ली व हरियाणा के अन्य जगहों से राजस्थान के सालासर धाम, खाटू श्याम आदि जगहों पर जाने वाले यात्री भी सेल्फी लेते हुए दिखेंगे।
Welcome gate near cantt will make Hisar stand out : Dr. Kamal Gupta
Hisar
Haryana Minister of Civil Aviation and Health, Dr. Kamal Gupta said that a grand Welcome Gate, designed with the Ashoka Chakra, is being constructed near the Cantt on the Delhi Road in Hisar. The gate is being built at a cost of approximately Rs.4 crore.
Dr. Kamal Gupta was inspecting the construction of the Welcome Gate, the crematorium at Rishi Nagar, and the Town Park today. Dr. Gupta stated that this Welcome Gate is being built using modern technology and has an earthquake-resistant structure.
The National Highway is currently a 4-lane road, but it may be expanded to 6 lanes in the future. Considering this possibility, the gate has been designed with a width of 120 feet and a height of 9 meters. The gate features India’s national emblem, the Ashoka Chakra, made of steel.
The construction of the gate’s pillars is complete, and finishing touches and other works are underway. Dr. Gupta directed the officers to complete the work on the Welcome Gate, the Rishi Nagar crematorium, and the Town Park by the deadline of August 15.
Gate will enhance the beauty of Delhi Road
The Welcome Gate will be the first thing visitors see when entering the city from Delhi Road, enhancing the road’s appearance. The Maharaja Agrasen International Airport has already been inaugurated on Delhi Road. In the future, Delhi Road is set to become the hub of the city's main activities.
Welcome gate will become a popular Selfie Point
Dr. Gupta also said that the welcome gate will be a selfie point for travelers from Delhi and other parts of Haryana as well.